अगर आपने अभी तक किसी भी बैंक से कोई ऋण (Loan) नहीं लिया है जिससे क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के पास आपका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है इस कारण से आपका कोई सिविल स्कोर नहीं है इसके आलावा आपके पास अपनी इनकम का कोई भी प्रूफ भी नहीं है तो बैंको से इंस्टेंट लोन पाना बहुत ही मुश्किल है ऐसे में हम आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने जा रहे है जी आपको 50 हजार का इंस्टेंट लोन वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ और सिबिल ( Instant 50000 Loan Without Proof And Civil) के देता है |
यही लोन एप खोज रहे थे आप जिसका नाम मनीव्यू ( Moneyview ) है इस एप के माध्यम से आप पचास हजार का इंस्टेंट लोन मात्र कुछ ही मिनटों में पा सकते है| इस आर्टिकल में हम आपको 50 हजार का इंस्टेंट लोन वो भी बिना कीसी इनकम प्रूफ के पाने हेतु पात्रता , जरुरी दस्तावेज ब्याज दर प्रोसेसिंग फ़ीस , अप्लाई करने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है |
अतः आप सभी पाठकगण से अनुरोध है की मनीव्यू से 50000 हजार का इंस्टेंट लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल की पूरा जरूर पढ़े |
Instant 50,000 Loan Without Income Proof And Civil
मनीव्यू ( Moneyview) पर्सनल लोन एप का अपना Unique Credit मॉडल है जिसकी मदद से यह एप आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पैनकार्ड की मदद से लोन हेतु आपकी पात्रता की जाँच कर लेता है | इसलिए यह एप 50 हजार तक के इंस्टेंट लोन के लिए आपसे किसी भी प्रकार का इनकम प्रूफ नहीं लेता है | अगर आप पहली बार लोन के लिए अप्लाय कर रहे है अर्थात आपका कोई सिबिल स्कोर नहीं है तब भी आप इस एप के माध्यम से लोन ले सकते है | बस आपके पास रेगुलर आय का स्रोत होना चाहिए जिससे की आप समय से लोन की किस्तों का भुगतान कर सके |
Moneyview ऐप WhizDM Innovation Pvt.Ltd का एप है |Whizdm Finance Private Limited , Aditya Birla Finance Ltd.DMI Finance Private Limited और Piramal Capital & Housing FINANCE Ltd जैसी 14 वित्तीय संस्थाए इस लोन ऐप के लेंडिंग पार्टर्नर है जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा पंजीकृत NBFC है | इसके अलावा IDFCFirst Bank Limited भी मनीव्यू का लेंडिंग पार्टनर है | इस लोन ऐप से आप 3 महीने से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए लोन ले सकते है |
आर्टिकल Instant 50,000 Loan Without Income Proof And Civil
लोन ऐप का नाम मनीव्यू (moneyview )
लोन के प्रकार इंस्टेंट लोन
लोन की राशि पचास हजार
अवधि 3 महीने से 5 साल तक के लिए
ब्याजदर 1.33 % मासिक दर (16% की वार्षिक ) से शुरुआत
50000 के लोन की पात्रता (Eligibilty)
मनीव्यू ऐप से 50 हजार का इंस्टेंट लोन बिना किसी इनकम प्रूफ और सिबिल के पाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तो को पूरा करना पड़ेगा |
(1) इस लोन हेतु आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 57 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
(2) आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 13500 रूपये इस उससे अधिक होनी चाहिए मेट्रो सिटी में रहने वाले आवेदक का न्यूनतम सैलरी 15000 रुपया होना या उससे अधिक होना चाहिए |
(3) अगर आप अपना रोजगार करते है तो आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए
(4) आपकी इनकम सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट होनी चाहिए |
(5) आपका न्यूनतम, सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक होना चाहिए बिना सिविल स्कोर वाले ग्राहकों (First Time Borrower) के लिए न्यूनतम आय 20 हजार महीना होना चाहिए |
50000 के लोन के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है मनीव्यू ऐप से आप 50 हजार का इंस्टेंट लोन बिना किसी प्रूफ के ही ले सकते है \ 50 हजार के इंस्टेंट लोन हेतु आवेदन करने के लिए आपको केवल अपना आधारकार्ड , पैनकार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी | कुछ मामलो में इस ऐप द्वारा आपसे बैंक स्टेटमेंट की कॉपी मांगी जा सकती है | EMI ऑटो डेबिट की सुविधा को चालू करने के और लोन Disbursal के लिए आपके बैंक खाते के विवरण की जरुरत पड़ेगी \ आपको ऐप के माध्यम से अपनी सेल्फी अपलोड करना पड़ेगा \
ब्याजदर और अन्य चार्जेज
मनीव्यू ऐप के इंस्टेंट पर्सनल लोन कि मासिक ब्याजदरों की शुरुआत 1.33% से होती है आपके सिबिल स्कोर इनकम लोन राशि और अवधि के अनुसार ब्याजदरों का निर्धारण किया जाता है | इस ऐप से इंस्टेंट लोन हेतु आपको 2 से 8 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है Loan Cancellation और लोन का निर्धारित समय से पहले की भुगतान करने के लिए आपको कोई भी Forecelosure चार्ज नहीं देना पड़ता है | अगर आप निर्धारित समय पर लोन की क़िस्त नहीं जमा करते है तो आपको EMI की राशि पर 2% अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा क़िस्त का चेक बाउंस होने पर आपको 500 की पेनाल्टी देनी पड़ेगी \
50 हजार लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया
50 हजार का इंस्टेंट लोन वो भी बिना किसी इनकम प्रूफ और सिबिल स्कोर के पाने हेतु अप्लाई करने के लिए आपको निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा \ आप मनीव्यू की ऑफिसियल वेबसाइट अथवा इसके मोबाइल ऐप के माध्यम से इस लें हेतु अप्लाई कर सकते है |
(1)सबसे पहले प्ले स्टोर से Moneyview लोन ऐप को डाउनलोड करे
(2) ऐप द्वारा मांगी गई परमिसन को ALLOW करे इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से ऐप पर लॉगिन करे
(3) अब अपनी नाम व्यवसाय और मासिक आय भरकर GET OFFER के लिंक पर क्लीक करे |
(4) ऐप द्वारा आपकी पात्रता की जाँच करने के बाद आपको लोन ऑफर कर दिया जायेगा जहा आपको लोन की राशि और अवधि को सेलेक्ट करके कन्फर्म एंड PROCEED के लिंक पर क्लिक कर देना है |
(5) अब आपको अपनी बेसिक डिटेल पता और अन्य विवरण भरकर Continue पर क्लिक करना है |
(6) इस स्टेप में आधार OTP के माध्यम से KYC की प्रक्रिया को पूरा करना है और अपनी एक सेल्फी वीडियो तथा अड्रेस प्रूफ को अपलोड करना है
(7) अब आपको बैंक खाते की डिटेल्स जैसे बैंक का नाम , खाता संख्या और IFSC कोड को भरकर Verify Now के लिंक पर क्लिककर देना है | अब आवेदन सबमिट हो चूका है | इसके बाद आपको 2 मिनट का इंतजार करना पड़ेगा
(8) जैसे ही मनीव्यू द्वारा आपके मोबाइल पर लोन अप्रूवल का मैसेज आएगा | आपको एक बार पुनः ऐप लॉगिन करके लोन डिटेल्स का रिव्यु करके कन्फर्म कर लेना है इसके बढ़ EMI ऑटो डेबिट सुविधा को एक्टिवेट करना है फिर लोन अग्रीमेंट को सावधानी पूर्वक पढ़ना है OTP के माध्यम से डिजिटल साइन कर देना है इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी
यह आर्टिकल 50 हजार का इंस्टेंट लोन बिना किसी इनकम प्रूफ आने की प्रक्रिया के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है | आर्टिकल ,में उपलब्ध जानकारी मनीव्यू की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओ के अनुसार दी गई है हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करने से पहले Moneyview की ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तो को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ ले