Followers

चेक पर लिखे IFSC , MICR का मतलब नहीं जानते 90 फीसद लोग ,जान गए तो बड़ी काम आएगी

 हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करता हु ठीक ही होंगे तो दोस्तों मई आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हु की MICR ,IFSC कोड क्या है और यह कहाँ पे होता है और इसका क्या काम होता है तो चलिए देर न करते हुए इस आर्टिकल को आगे चलते है 

 


तो दोस्तों जैसे MICR ,IFSC कोड आप अपने बैंक या चेक बुक या पासबुक पर IFSC कोड भी माँगा जाता है साथ ही अपने MICR कोड भी देखा होगा आप ने IFSC का फुल फार्म होता है INDIAN FINANCIAL SYSTEM कोड होता है 

 MICR IFSC कोड :आप अपने बैंक के चेक बुक या पासबुक पर IFSC कोड देखा ही होगा अक्सर बैंक डिटेल के साथ IFSC कोड को भी माँगा जाता है साथ ही आपने MICR कोड भी देखा होगा IFSC का फुल फार्म होता है INDIAN FINANCIAL SYSTEM कोड होता है यह देश भर में बैंको के ब्रांच का अलग अलग 11 कैरेक्टर का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है ,जिसे अलग अलग कोड से आइडेंटिफाई किया जाता है लेकिन क्या आप है की MICR कोड का क्या मतलब होता है और इसका काम क्या होता है NEFT IMPS और RTGS ट्रांजेक्शन के लिए ये दोनों ही जरुरत होती है तो चलिए इसके बारे जानते है 

क्या होता MICR कोड 

MICR कोड का फुल फार्म MAGNETIC INK CHARACTER RECOGNITION होता है यह नौ डिजिट का यूनिक कोड होता है जो ऐसे बैंक और ब्रांच को दिया जाता है जो ESC क्रेडिट स्किम में हिस्सा ले रहे होते है RBI हर बैंक की ब्रांच को एक यूनिक MICR कोड देता है इसका इस्तेमाल चेक किलियरिंग प्रोसेस में होता है हर चेक लिफ़ के निचे मैगनेटिक इंक कोड बार होता है यही MICR कोड होता है और इसे बैंक ही कोड कर सकता है यह कैरेक्टर रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इससे ब्रांच को पहचाना जाता है  

MICR कोड IFSC कोड से कैसे अलग होता है 

IFSC कोड का इस्तेमाल भारत के अंदर किसी भी तरह के ऑनलाइन या इलेक्ट्रानिक मनी ट्रांसफरके लिए इस्तेमाल किया जाता है वही MICR कोड का इस्तेमाल ग्लोबली फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है IFSC कोड में बैंक कोड में बैंक कोड और ब्रांच कोड होता है वही MICR कोड में पिन कोड बैंक कोड और ब्रांच कोड है 

MICR कोड की जरूरत कब 

इस कोड की जरूरत जैसे की इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो लगभग म्युचुअल फंड और SIP एप्लिकेशन फाइल करते वक्त पढ़ती है बैंको के किसी भी इलेक्ट्रानिक फिलयरिंग सिस्टम क्रेडिट ट्रांजेक्शन के लिए MICR कोड बारकोड की काम करता है 

दोस्तों आसा करता हु की ये आर्टिकल आप को पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में जवाब जरूर दे और भी जानकारिया जानने के लिए पेज को फॉलो जरूर करे 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने