Followers

swarail app kaise download kare - indian railway launched new app swarail ऐसे होगा डाउनलोड ?

 भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए IRCTC Indian Railway Catering and Tourism Corporation की जगह एक नया ऐप लांच करने की घोषणा की है जिसका नाम SwaRail App है यह कदम भारतीय रेलवे को डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बंनाने के उद्देश्य से उठाओ गया है इस एप के जरिये यात्रिओ को बेहतर सुविधा और तेज़ सेवाएं प्रदान करने का वादा किया गया है 



आज के दौर में जब हर चीज डिज़िटल हो रही है भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियो को आधुनिक तकितक के साथ जोड़ने के लिए इस नई पहल को लेकर आया है SwaRail App न केवल टिकट बुकिंग को आसान बनाएगा  बल्कि यह कई अन्य सुविधाए प्रदान करेगा जो IRCTC प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं थी आइये जानते इस एप खासियत और इससे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां 

SwaRail App IRCTC का विकल्प  

भारतीय रेलवे द्वारा लांच किया गया Swa Rail App यात्रियों के लिए एक नई और उन्नत सेवा है यह ऐप IRCTC की जगह लेगा और रेलवे सेवाओं को और अधिक सरल और प्रभावी बांयेगा Swa Rail App का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को तेज सुरछित और प्रभवि बनायेगा Saw Rail App का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को तेज सुरछित और सुविधाजनक सेवा प्रधान करना है 

SwaRail App का उदेश्य 

  • डिज़िटल सेवाओं में सुधार : भारतीय रेलवे को डिज़िटल रूप से मजबूत बनाना 
  • यात्रिओं का अनुभव बेहतर बनाना : टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की हेर सुविधा को आशान बनाना 
  • समय की बचत : तेज और सरल प्रकिरिया के माध्यम समय बचाना 
  • आधुनिक तकनीक का उपयोग नए फीचर्स और टेक्नॉलजी के साथ यात्रियों को अपडेट रखना 
SawRail App कैसे डाउनलोड करें 

SwaRail App को डाउनलोड करना बेहद आसान होगा इसे आप निम्नलिखित स्टेप्स के जरिये डाऊनलोड कर सकते है :

  1. अपने स्मार्टफोन पर गूगल Play Store या apple App Store खोले 
  2. सर्च बार में SwaRail App टाइप करें 
  3. ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें 
  4. अपना अकाउंट बनाये या लांगिन करें 
  5. अब आप इस ऐप का उपयोग शुरू कर सकते है  
Swa Rail App से जुड़े फायदे 

Swa Rail App ने केवल यात्रिओ के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि यह भारतीय रेलवे के लिए भी फायदेमंद साबित होगा इससे कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित है 

  • समय की बचत 
  • डिज़िटल इंडिया मिसन को आगे बढ़ना 

क्या SwaRail App पूरी तरह तैयार है ?

हालाँकि SwaRail App को लॉन्च करने की घोसणा हो चुकी है लेकिन इससे पूरी तरह लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है फ़िलहाल इसे चरणबद्ध तरीके से लागु किया जायेगा ताकि यात्रिओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो 

Disclaimer : 

यह लेख भारतीय रेलवे द्वारा घोसित योजनाओ पर आधारित है हालाँकि अभी तक यह स्पस्ट नहीं हुआ है की SwaRail App पूरी तरह IRCTC को रिप्लेस करेगा या नहीं यह संभव है की यह एक अतिरिक्त सेवा हो उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है की वे आधिकारिक घोसणाओ पर ध्यान दे और सही जानकारी प्राप्त करे


 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने