Followers

Aadhaar UPI New Bank List | इन 15 बैंको में आधार कार्ड से UPI पिन बनाने का फीचर आगया है अपना बैंक CHECK करें

 आधार UPI नया बैंक लिस्ट ये 15 बैंक आधार कार्ड का प्रयोग करके UPI पिन बनाने की इजाजत देने वाले पहले बैंक है चलिए फिर शुरू करते है आपको स्टेप बय स्टेप बताते है 



आधार UPI नया बैंक लिस्ट :आधार कार्ड से UPI पिन सेट करने की सुविधा प्रदान करने वाले बैंको की सूचि जारी की गयी है इसलिए सभी USERS जो बिना ATM CARD /DEBIT CARD आधार कार्ड  से UPI पिन बनाना चाहते है वो इन बैंको में अपना खता खुलवा सकते है और इसका लाभ उठा सकते है 

आपको बता दें की आपके आधार कार्ड से UPI पिन सेट करने के लिए आधार UPI नई बैंक लिस्ट में सूचीबद्ध बैंको के खाताधारकों के लिए यह IMPORTANT है की वे अपने आधार कार्ड और बैंक खाते दोनों को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा ताकि आसानी से OTP को सतयापन कर सकें  और इसका लाभ  सकें | 

आधार UPI न्यू बैंक लिस्ट ?

आइये अब हम आपको उन बैंको के नाम बता देते है जिन बैंको में आधार कार्ड से UPI पिन बनाने का फीचर दे दिया गया है | बैंक लिस्ट जो इस प्रकार है 

1 . CENTRAL BANK OF INDIA 

2 . CANARA BANK 

3 . COSMOS BANK 

4 . UCO BANK 

5 . SURYODA SMALL FINANCE BANK 

6 . PUNJAB AND SIND BANK 

7 . KERALA GRAMIN BANK 

8 . INDUSIND BANK 

9 . KARNATAKA GRAMIN BANK 

10 . EQUITAS SMALL FINANCE BANK 

11 . RAJASTHAN STATE COOPERATIVE BANK LIMITED 

12 . PUNJAB NATIONAL BANK 

13 . AU SMALL FINANCE BANK 

14 . FEDRAL BANK 

15. PAYTM PAYMENTS BANK 

ऊपर दिए गए सभी बैंको में आधार कार्ड से UPI पिन सेट करने का ऑप्शन इनेबल कर दिया गया है ताकि इन बैंको के कस्टमर्स को इस सुविधा का पूरा लाभ मिल सके | 

आइये अब जान लेते है की आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाया जाता है स्टेप बय स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस क्या है 

बिना ATM कार्ड / DEBIT कार्ड के अपना UPI पिन बनाने के लिए आप सभी यूजर्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जैसे की निचे आर्टिकल में बताया गया है-

आधार कार्ड से UPI पिन सेट करने के लिए सबसे पहले आप सभी यूजर्स को अपने स्मार्ट फ़ोन्स में भीम ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा जो इस प्रकार होगा 

अब आपको यहाँ से इस ऍप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है , जैसे की आपको निचे इमेज  दिखाई दे रहा है 



जब BHIM ऍप डाउनलोड या इनस्टॉल हो जाये तो आपको ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको मोबाइल नंबर से Signup करना है  तो आप जैसे ही इस App को ओपन करंगे तो आपको Language चुनने का ऑप्शन मिलेगा आपको language चुन लेना है 


Language चुनने के बाद अपने आप अगला पेज ओपन हो जायेगा उसमे आपको अपने SIM कार्ड की SMS ,Call और Location की Permission Allow करना पड़ेगा तो आपको Proceed पे Click करना पड़ेगा 


जब आप प्रोसीड पे क्लिक कर देंगे तो अपने आप अगला पेज खुल जायेगा उसमे आपसे बोलेगा Sim सेलेक्ट करने के लिए आपको सिम सेलेक्ट कर देना है उसके बाद आपको कुछ नहीं करना सब अपने आप वेरीफाई हो जायेगा 


सिम सेलेक्ट करने के बाद आपको थोड़ा इंतज़ार करना है सब कुछ वेरीफाई होने देना है जैसे  आपको निचे इमेज में दिखाई रहा है 


जब सिम वेरीफाई हो जायेगा तो आपके सामने अगला पेज खुलेगा एक PASSCOD बनाने का आपको एक नया PASSCOD बना लेना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 



जब आप PASSCOD बना लेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको BHIM एप्प का HOME SCREEN दिखेगा अब आपको बैंक ऐड करना पड़ेगा BHIM एप्प में बैंक ऐड करने  के लिए आपको ऐड बैंक वाले ऑप्शन पे क्लिक करना पड़ेगा 

उसके बाद आपके सामने बैंक चुनने का ऑप्शन आजायेगा आपको अपना बैंक सेलेक्ट करके ऐड कर लेना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 


जब आपका बैंक ऐड जायेगा BHIM एप्लीकेशन में तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा आपने जितना भी बैंक ऐड किया होगा आपके सामने आजायेगा तो आपको उस बैंक पे क्लिक करना है जिस बैंक का आप UPI पिन बनाना चाहते है आधार कार्ड से 




जब आप बैंक पे क्लिक कर देंगे तो आपके सामने सेट पिन का ऑप्शन आएगा अगर आपने कभी भी उस बैंक का UPI नहीं बनाया होगा अगर बनाया होगा पहले कभी तो FORGOT UPI PIN का ऑप्शन आएगा तो आपको SET /FORGOT वाले ऑप्शन पे क्लिक करना पड़ेगा जब आप क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा 



आपको इन ऑप्शन में से वही सेलेक्ट करना है आधार नंबर वाला और प्रोसीड पे क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 



बस अब लास्ट PROCESS है यहाँ आपको अपने आधार कार्ड का शुरुआत का 6 नंबर डाल देना है अपने आप वेरीफाई कर लेगा 2 OTP आएगा एक बैंक से और दूसरा आधार के तरफ से आपको SUBMIT कर देना है SUBMIT करते ही NEW UPI PIN बनाने का ऑप्शन आजायेगा तो आपको अपना एक नया UPI पिन बना लेना है बस आपका काम हो गया | 


तो दोस्तों ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना ATM कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से UPI पिन बना सकते हैं 

आप सभी उपयोगकर्ता को इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से आधार UPI बैंक LIST के बारे में बताया , साथ ही साथ मैंने आपको पूरी ऑनलाइन प्रोसेस के साथ यह भी बताया की कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन बना सकते है सिर्फ आधार कार्ड से | 


तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आप भी मुझे कमेंट करके जरूर बताये की क्या हमे  इस पोस्ट में कुछ सुधार करने की जरुरत है   




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने