Followers

Tiktok की होने वाली है भारत वापसी ? ओपन हो रही है वेबसाइट शुरू हुई अटकलें

 भारत में बन के 5 साल बाद TIKTOK की वेबसाइट खुलने से की खबर से वापसी की अटकलें तेज हो गयी है हलाकि की एप्प  अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और कंपनी की और से कोई अधिकारित पुस्टि नहीं हुई है 



5 साल पहले बन हुआ चीन का शार्ट वीडियो अप्प TIKTOK एक बार फिर चर्चा में आगया है कुछ उसेर्स ने बताया है की टिकटोक वेबसाइट को एक्सेस कर पाए है जसके बाद सोशल मीडिया पर इसके भारत में वापसी की अटकलें तेज हो गयी है हालाँकि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर टिक टोक अप्प अभी उपलब्ध नहीं है और टिक टोक की पैरेंट्स कंपनी बाइट डांस ने अभी तक भारत में वापसी को लेकर कोई आधिकारित बयान नहीं दिया है 

क्या है टिकटोक की वेबसाइट खुलने का राज 

कुछ उसेर्स ने दावा किया है की टिकटोक को खोल पाए है हलांकि कुछ लोगो ने कहा है की उनके वेबसाइट अभी भी नहीं खुल पा रहा है और कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने वेबसाइट ओपन किया तो होमपेज तो खुल गया है लेकिन  बाकी पेज काम करता नहीं दिखा यही बात कई उसेर्स ने भी कहा है जिससे साफ़ है की वेबसाइट ने भारत में अपनी सेवाएं  अभी भी पूरी तरह से शुरू नहीं की है फिर भी वेबसाइट की आंशिक रूप से खुलने की खबर ने शोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है 

क्या टिक टोक की वापसी मुमकिन है 

भारत में कभी 20 करोड़ से भी ज्यादा USERS के साथ सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप्प्स में से एक भी रही है टिकटोक की वपसी को लेकर अभी अभी कोई भी आधिकारित घोसणा नहीं हुई है लेकिन वेबसाइट की खुलने की खबर ने फैन की उमीदे जगा दी है सोशल मीडिया पर लोग उत्साह के साथ चर्चा कर रहे है फ़िलहाल टिकटोक एप्प भारत में बन है और इसे दुबारा शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी जरुरी होगी | लेकिन इस छोटी सी खबर ने टिकटोक के चाहने वालो में एक नई उम्मीद जगा दी है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने