National Payments Corporation Of India (NPCI) की लिस्ट के अनुसार काफी सारे बैंक ऐसे है जो आधार OTP आधारित UPI PIN सेटअप को सपोर्ट करते है
क्या करना होगा ?
यदि आपका बैंक आधार कार्ड से लिंक है आपका बैंक खता उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा है जो आपके आधार में रेजिस्टर्ड है तो आप बैंक की UPI ऐप्प या UPI सपोर्टेड ऐप्प में जाकर PIN SET या RESET कर सकते है
बैंक खाते में डेबिट कार्ड विवरण न देकर आधार OTP द्वारा PIN सेट करना संभव हुआ है
EXAMPLE : axis bank की upi ऐप्प में कहा गया है SET UPI PIN ...Usingyour aadhaar crediantial..or aadhaar number or otp
कुछ बैंक की सूचि
निचे कुछ बैंक दिये गए है जिनमे यह सुविधा हो सकती है पक्का या पूर्ण नहीं
- STATE BANK OF INDIA (SBI) इस सूचि में बताया गया है की यह बैंक आधार आधारित PIN SET करता है |
- PUNJAB NATIONAL BANK (PNB) यह बैंक में भी बताये गया है की इसमें भी आधार आधारित पिन सेटअप किया जा सकता है
- CANARA BANK -इस बैंक में भी आधार आधारित उपि पिन सेटअप किया जा सकता है
- BANK OF BARODA (BOB ) इस बैंक में भी आधार आधारित उपि पिन सेटअप हो सकता है
- CENTRAL BANK OF INDIA (CBI) इस बैंक में भी आधार आधारित उपि पिन सेटअप किया जा सकता
 NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA (NPCI) द्वारा प्रकाशित आधार OTP आधारित UPI PIN सेटअप होने वाले बैंको का लिस्ट ध्यान दे की ये पूरी लिस्ट नहीं है बल्कि कुछ प्रमुखः बैंक है आपके बैंक में ये सुविधा उपलब्ध है की नहीं यह आधार OTP सिस्टम तथा मोबाइल नंबर / आधार लिंकिंग की स्थिति पर निर्भर करता है 
बैंको के नाम 
- Airtel Payment Bank Ltd
- Andhra Pradesh Gramina Vikash Bank
- Andhra Pragathi Gramina Bank
- Arunachal Pradesh Rural Bank
- AU Small Finance Bank
- Axix Bank
- Bank Of Baroda
- Bandhan Bank Ltd
- Bank Of Maharashtra
- Baroda Gujrat Gramin Bank
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
- Baroda UP Bank
- Canara Bank
- Central Bank Of India
- State Bank Of India
- Punjab National Bank
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर ,आपके बैंक खाते से रेजिस्टर्ड होना चाहिए और वह नंबर आपके आधार में भी होना चाहिए
- अपने बैंक खाते में आधार लिंक्ड होना अनिवार्य। है
- बैंक-विशिष्ट नियम हो सकते है -यह जरुरी नहीं कि सूची में आने वाला हर बैंक हर शाखा /उपयोगकर्ता के लिए यह सुविधा दे।
अगर आपके बैंक में आधार आधारित UPI का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है मई आपके में बैंक में है या नहीं बता सकता है 
Tags
TipsTrick
