स्मार्टफोन के निर्माता Vivo ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट OriginOS 6 की लॉन्चिंग की पृष्ठि कर दी गई है। यह न्य इंटरफेस Android 16 पर बेस्ट होगा और कंपनी इसे अगले यानी नंबर 2025 से रोलआउट करना शुरू करेगी।
अब तक यह OS सिर्फ चीन तक सिमित था,लेकिन अब भारतीय यूजर्स को भी इसका अनुभव मिलेगा और यह अपडेट vivo के फ्लैगशिप से लेकर मिड-रेंज फ़ोन्स तक पहुंचेगा।
OriginOS 6 में क्या नया है
कंपनी के अनुसार नया OriginOS 6 सिर्फ विजुअल अपग्रेड नहीं है ,बल्कि इसमें कई AI पावर्ड फीचर्स बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और स्थिर परफॉर्मेंस शामिल है अब यूजर फोटो गैलरी से live photos में ऑब्जेक्ट्स को डिलीट कर सकेंगे और नया AI Memory हब नोट्स डॉक्यूमेंट्स और टास्क को स्मार्ट तरीके से मैनेज करेगा कुछ वैसा ही जैसा OnePlus का Mind Space या Nothing का Essential Space फीचर करता है।
इन Vivo फोनो को मिलेगा सबसे पहले Update नवम्बर 2025
. Vivo X200 Pro
. Vivo X200
. Vivo X200FE
. Vivo X Fold 5
. Vivo V60
. Vivo X100 Pro
. Vivo X100
. Vivo X Fold 3 Pro
दिसम्बर 2025 में अपडेट मिलने वाले मॉडल
. Vivo V60e
. Vivo V50
. Vivo 50
. Vivo T4 Ultra
. Vivo T4 Pro
. Vivo T4R 5G
2026 के शुरुआत में आने वाले फोन्स की लिस्ट
. Vivo X90 Pro ,X90
. Vivo V40 Series ( V 40 , V40 , V40 Pro , V40e )
. Vivo V4 5G ,Tx 5G , T3 Ultra , T3 Pro 5G , T3 5G
Vivo OriginOS 6 की खासियत
नया फ्लूइड डिज़ाइन और इंटरफेस
नया OrigniOS 6 विजुअल को पहले से ज्यादा आकर्षक और इंटरैक्टिव बनाया गया है ऐप ट्रांजिशन नोटिफिकेशन एनिमेशन और होमस्क्रीन विजेट्स अब और स्मूथ अनुभव देंगे
बेहतर बैटरी बैकअप और पवार मैनेजमेंट
Vivo ने इस बार पावर कन्जमशन पर खास ध्यान दिया है सिस्टम अब अपने आप यूजर के फ़ोन इस्तमाल पैटर्न को समझकर बैटरी सेविंग मोड एक्टिव करता है इस से चार्जिंग के बिच का समय काफी बढ़ जाता है
स्मार्ट AI सिस्टम
इसमें नया AI Performance Adjuster जोड़ा गया है यूजर के बिहेवियर को शिख कर CPU और GPU की परफॉर्मेंस को उसी अनुसार एक्जेक्ट करता है इसमें गेमिंग कैमरा और मल्टीटाकिंग का अनुबव पहले से अधिक स्मूथ होगा
अब OriginOS 6 में कैमरा ऐप के अंदर ही कई नए AI - पावर्ड एडिटिंग टूल्स मिलेंगे।
AI Object Eraser : फोटो से अनचाये ऑब्जेक्ट हटाए।
Live Photo Editor : लाइव इमेज से बैकग्राउंड एडिट करें
Smart Portrait Enhancer : चेहरे की ब्राइटनेस , टन और डिटेल्स को ऑटोमेटिंग एडजेस्ट करता है
