दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु की अगर आपके फ़ोन की सेटिंग ख़राब हो जाती है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते है बिना किसी परेशानी के !
तो दोस्तों जैसे की आप जानते है की शुरुआत से जब हम न्यू फ़ोन खरीद कर लाते है तो उसमे हम लोग बहुत सारी सेटिंग करते है और जिसको हमें नहीं ऑन करना होता है इसको भी ऑन कर देते है और जिसको ऑन करना होता है उसे करते नहीं ही जिसके वजह से हमारे फ़ोन में परेशानी होने लगती है! और हमे खुद नहीं पता रहता है की कोन सी सेटिंग को ऑन कर दिया है जिसके वजह से फ़ोन में प्रॉब्लम आ रही है! जैसे की फ़ोन की जर्नल सेटिंग होती है Camera सेटिंग कॉल सेटिंग network सेटिंग अगर गलत सेट हो जाती है तो फ़ोन ठीक से नहीं चलता है तो आज में आपको बताउगा की अगर आपके साथ ऐसी कोई समस्या हो गई है तो आप उसको कैसे ठीक कर सकते है! में जो सोल्युशन आपको बताने वाला हु इस सोल्युशन से आपका फ़ोन पूरा नया हो जायेगा जैसे आप नया फ़ोन लेके आते है वैसा हो जायेगा तो चलिए फिर स्टार्ट करते है!
मोबाइल फ़ोन की settings
1. Reset All settings
2. Reset Network settings
3. Reset Accessibility settings
4. Reset Factory data
1. Reset all setting> तो दोस्तों सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है कि आप के phone सेटिंग में कौन सी Setting ख़राब है जैसे अगर आपके फ़ोन की कैमरा सेटिंग या छोटे मोठे कोई सेटिंग्स अगर ख़राब है तो आपको अगर पता है की आपने क्या setting गलत कर दिया है जिसके वजह से आपको ये समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आपको उस जगह पे जाना है और ठीक कर लेना है लेकिन अगर आपको नहीं पता की क्या खराबी है और न settings के बारे पता है की कहा समस्या आ रही है तो आपको क्या करना है ! रिसेट आल सेटिंग कर देना है कैसे करना है नीचे पॉइंट देखे !
*सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में जाना है
>और उसके बाद आपको अपने फ़ोन में reset वाले ऑप्शन में जाना होगा ! तो कुछ फ़ोन में तो एडवांस सेटिंग में होता है रिसेट का ऑप्शन और कुछ में अलग तो आपको सर्च कर लेना है
>और उसके बाद आपको reset वाले ऑप्शन पे click करना है
>उसके बाद आपके सामने 4 ऑप्शन आजायेंगा
>Reset ऑल सेटिंग्स
>Reset नेटवर्क सेटिंग्स
>Reset एक्ससेबिटलिटी सेटिंग्स
>Reset फैक्ट्री डाटा reset
तो दोस्तों अगर आपके फ़ोन में normal सेटिंग्स ख़राब हुई है तो आपको simple करना क्या है आपको Reset all setting पे क्लिक कर देना उसके बाद आपके सामने एक और कन्फर्म आएगा रिसेट सेटिंग तो आपको रिसेट सेटिंग पे क्लिक कर देना है! तो आपके फ़ोन की सेटिंग्स पूरी तरह से ठीक हो जाएगी जैसे की आपको नीचे दिखाई दे रहा हैजिसमे आपका 5 तरह का प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगा जैसे !
* Security settings
* Language setting
* Account settings
* Personal data settings
* Settings for download app
ये सब प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी अगर आपको इनमे से कोई प्रॉब्लम है तो आपके फ़ोन में !
अब बात कर लेते है दूसरे problem के बारे में !
Reset Network setting
अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है या फिर आपका कॉल नहीं लग रहा है और कोई समस्या है कॉल को लेके नेट को लेके या फिर connection को लेके तो आपको reset network setting पे क्लिक करके reset कर देना है इससे आपके फ़ोन में जो भी network प्रॉब्लम होती वो ठीक हो जाएगी ! पहले जैसे हो जाएगी
इसमें आपकी 3 तरह की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी जैसे
* wifi
* mobile data
* Bluetooth
ये सब प्रॉब्लम सोल्वे हो जाएगी !
अब बात कर लेते है ३ problems के बारे में !
अगर आपके Accessibility settings में समस्या है तो आपको Acessbility सेटिंग्स reset हो जाएगी ! और आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी !
अब बात कर लेते है हम 4 थी समस्या को लेके की अगर आपके फ़ोन में स्टोरेज की कमी है फ़ोन हैंग होता है फ़ोन थिंक काम नहीं करता है या कोई और समस्या है फ़ोन न्यू करना है तो आप इसको factory data reset कर सकते है लेकिन आपको ये बता दे की अगर आप फैक्ट्री डाटा रिसेट करते है अपने फ़ोन को तो आपके फ़ोन में जितना भी डाटा है वो सब delete हो जायेगा
जैसे
फोटो , वीडियो , contact नंबर , etc आपके फ़ोन से सब कुछ डिलीट हो जायेगा और आपका फ़ोन जैसे नया आया था वैसे हो जायेगा !
तो ये काम आप अपने रिस्क पे कर सकते है !आप उपर इमेज में देख सकते है की आपको क्या क्या delete करना पड़ेगा ! ये सब अपने आप डिलीट हो जायेगा तो अगर आप करना चाहते है तो कर सकते है इससे आपका फ़ोन पूरी तरह से ठीक हो जायेगा और आप अपना फ़ोन अच्छे से चला सकते है!
तो उम्मीद करता हु की आप लोग को ये आर्टिकल usefull लगा होगा अगर लगा हो तो comments करके जरूर बताएं
Tags
TipsTrick