E -BOOK क्या है?
Book तो सभी पढ़ते है पर आपको पता है इबूक के है Technology की वजह से दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है तो आज में बीती पुरानी बातो के बारे में बात करना चाहता हु एक समय था जब लोग दीवारों पे पतों पर लिखते थे और पढ़ते थे और पुराण गीता रामायण इनको ताल के पतों पर लिखा जाता था उसके बाद कागज का आविष्कार हुआ यह पे भी लोगो ने इन कागज के पन्नो को लेके गुनाम पसंद नहीं आया तो आप जानते ही होंगे की इंसान को आराम चाहिए इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ नया बनाया जिस की वजह से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इन किताबो को लेके जा सकते हो न ही आपको कोई बैग चाहिए या कुछ और आज में इन्ही किताबो के वारे में चर्चा करुगा जिनको e-book बोला जाता है।
इस Technology दुनिया में e -book की मांग बहुत तेज बढ़ रही है तो मेरे लेख को आराम से मजे लेके पढ़िए इस लेख के ख़तम होते आप बहुत कुछ जान जाओगे EBOOK क्या है के वारे में तो चलिए सीखते है
E-BOOK क्या है?
e-Book का पूरा नाम Electronic Book है ये किताब का डिजिटल रूप है चाहे तो आप इसे अपनी भाषा में Electronic किताब भी बोल सकते है सीधे अक्सर में कहे तक जो किताब आप कंप्यूटर ये मोबाइल में पढ़ सकते हो उसे E-BOOK कहते है आपके दिमाग में एक और सवाल आता होगा की क्या हम इसे हाथ में पकड़ सकते है तो जवाव है नहीं इसको हम PC ये mobile में सॉफ्टवेयर के जरिये पढ़ सके है कुछ लोग अदफ और eBook के अंतर को नहीं समझ पाए है सचाई यही है कि दोनों में कोई भी अंतर नहीं है बस Pdf ebook का एक Format है इन EBooks के कुछ फॉर्मेट होते है जैसे कि Text Pdf ,Image file जैसे किताबो के लेखक होते है वैसे ही इसके भी लेखक होते है वो भी इंसान होते है आप अपने मोबाइल में पूरी लाइब्रेरी में जा सकते है।
आपके ऐसे बहुत सारी सौंप मिल जाएगी जो Online आपको Ebooks प्रोवाइड कराती है ebook आपको पैसे देकर खरीदनी पड़ती है कुछ फ्री में मिल जाती है ये Book सॉफ्ट कॉपी हटो है अब के इस दौर में Amazon सबसे ज्यादा Electronic book बेंच रहा है ebook को कुछ software की मदद से आप अपने computer में ebook बना सकते है।
E -Book को कैसे बेंचते है?
अगर आप E -Book बना रहे हो तो आप उसे ऑनलाइन बेच कर पैसे कमाने की तो जरूर सोच रहे जोगे लेकिन में आपको बताउगा की आप कैसे बेचोगे और कैसे पैसे कमाओगे।
1. ebay के बारे में हर कोई जनता है आप इस वेबसाइट पे अपनी किताब बेच सकते हो बस आपको Turbo Lister Programme में जैक बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हो और Ebook बेच सकते हो।
2. एक तरीका तह है कि Amazon Affiliate Marketing से Amazon Kindel से आपको direct Link मिल जाती वह पे आप अपनी Book बेच सकते हो जब आपको Book Sell होगा तो आपको कुछ कमिशन मिल जायेगा।
3. ये तरीका सबसे अलग है जिसमे आपको पूरा का पूरा पैसा मिलेगा अगर आपका खुद का website और blog है तो यह पे आप खुद अपनी Book sell कर सकते है और पूरी कमाई आप ले सकते है।
4. अपनी Book Android Play Store पे बेच सकते हो इसमें भी आपका कुछ हिस्सा google देगा।
5. apple का जो appke Store है वहा पे भी आप अपनी EBook बेंच सकते है।
eBooks के फायदे?
1.ये Portable है आप इलेक्ट्रॉनिक बुक को कही भी ले जा सकते है।
2. इनको आपको कही दुकान पे जैक खरीदने की जरुरत नहीं है आपको सीधा ऑनलाइन मिल जाएगा।
3.आप Ebooks को अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हो जितना चाहे कॉपी हो
4. अगर आँखे कमजोर है तो आप Zoom करके भी पढ़ सकते है।
5. आप चाहे उस page पर direct जा सकते है
6. ebook के अंदर animation videos कुछ भी दाल सकते है जिससे पड़ने में आसानी हो सब समझ आ जाये।
तो उम्मीद करता हु की आप लोगो को ये आर्टिकल useful लगा होगा अगर लगा हो तो comments करके जरूर बताएं।