Followers

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

 आज हम इस पोस्ट में Network Marketing के बारे में जानेगे की आखिर network marketing क्या है ? network marketing किसे कहते है। और ये किस तरीके से काम करता है ? देखिये business के क्षेत्र में network मार्केटिंग का अहम् रोल है।  नेटवर्क मार्केटिंग से लोग अपने बिज़नेस को बहुत बड़ी उचाईयो तक ले के जाते है और वो नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये सफल भी होते है।


नेटवर्क मार्कटिंग का अलग अलग नाम है जैसे MLM  ( Multi level Marketing ) , direct selling business , chain system business आदि। नेटवर्क मार्केटिंग तेजी से बढ़ता व्यवसाय है जिसमे कंपनी अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट कॉस्टमेर तक पहुँचती है। कस्टमर ही उस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर होता है जिसके अतिरिक्त आमदनी कमाने का मौका मिलता है है। आज की date में करोड़ो लोग नेटवर्किंग से जुड़े हुए है और दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहे है। 

भारत में 1995 में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरआत हुई जो की बिज़नेस इंडस्ट्री में आज के समय में धमाल मचा रहा है। भारत सरकार ने तेजी से इस इंडस्ट्री को बढ़ते हुए देखकर 12 सितम्बर 2016 को गाइडलाइन्स जारी कर दी। FICCI और KPMG जो भारत की एक संस्था है की एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक Direct selling लगभग 62500 cr. अथार्त 625 बिलियन की इंडस्ट्री हो जाएगी। 

बहुत सी ऐसी कंपनी है जो network मार्केटिंग के sector में अपना नाम कमा चुकी है लेकिन इसी बीच कुछ फण्ड कंपनी भी आई जो लोगो के पैसे लेकर फरार हो गई जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग का नाम बदनाम कर दिया। इसीलिए नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जुड़ने से पहले आपको सारी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। तो आइये दोस्तों सबसे पहले जानते है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग क्या है। 

Network markeing क्या है ?

अगर अभी तक अपने ये नहीं जाना है कि What is Network Marketing तो इसे जानना  आवश्यक है। कंपनी के किसी भी उपभोक्ता सीधा कंपनी से जुड़ता है और प्रोडक्ट को खरीदता है जिसपर कंपनी उपभोक्ता को कुछ benefit देती है , जैसे कंपनी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और चाशबक आदि। 

Network Marketing एक chain की तरह होता है। जिसमे बहुत सारे लोग जुड़े होते है। बहुत से लोगो के इस समूह के द्वारा कंपनी के उत्पाद को मार्किट में पहुंचाया जाता है। network मार्केटिंग में काम करने बाले सभी व्यक्ति एक दूसरे से chain की तरह जुड़े हुए होते है। समूह में जितने भी लोग जुड़े हुए होते है उनका विकास एक दूसरे के सहयोग से ही सम्भब है।  network marketing में अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है पूरी टीम की उस कंपनी को आगे बड़ा सकती है और खुद भी सफल हो सकते है। 

आमतौर पर कोई भी कंपनी अपने उत्पाद को तो तरीको से मार्किट में बेचती है पहला Traditional Markeing और दूसरा Network Marketing .

Traditional Marketing - Traditional marketing में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहक तक पहुंचाने के लिए distributor ,wholeseller , retailer , agent , आदि को चुनता है साथ ही कंपनी अपने उत्पाद को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए Advertisement करती है जिससे कंपनी का बहुत सारा पैसा ads देने में खर्च हो जाता है तब जाकर उस कंपनी का उत्पाद ग्राहक तक पहुँचता है।

Network Marketing - Network Marketing में कंपनी अपने उत्पाद और सर्विसेज को सीधा ग्राहक तक पहुँचती है। ग्राहक ही कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर , wholeseller रिटेलर सब कुछ होता है जो कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करते है जिसमे कंपनी अपने टर्न ओवर का एक बड़ा हिस्सा अपने कस्टमर में बाँट देती है इस तरह से network मार्केटिंग के द्वारा कस्टमर को पैसे कमाने का मौका मिलता है। 

network मार्केटिंग के फायदे 

यदि नेटवर्क मार्केटिंग करने वाला व्यक्ति खूब अच्छी तरह से समझ बुझ कर कार्य करता है तो नेटवर्क मार्कटिंग के जरिये अपने बिज़नेस को अधिक उचाई तक ले जा सकता है। भारत में नेटवर्क मार्केटिंग करने के बहुत सारे फायदे है जैसे -

  • समय का सदुप्रयोग -आपने अक्सर देखा होगा लोग ज्यादातर टाइम अपने मोबाइल में गेम खेलने फिल्म देखने लोगो से अनावश्यक बाते करना tv देखना सोशल मीडिया पर टिप्पड़ी करना आदि करते रहते है लेकिन वही व्यक्ति अगर नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ जाते है तो उनको प्रॉपर ट्रैंटिंग दी जाती है की अगले दिन का सदुप्रयोग किस तरीके से किया जाना चाहिए जिससे धीरे धीरे लोग समय का सदुप्रयोग करना सीख जाते है। 
  • सकारात्मक सोच में वृद्धि - जब जम network marketing के फील्ड में आ जाते है और एक दूसरे से मिलते जुलते है तो हमारे अंदर सकारात्मक सोच का विकास होता है। आपस में एक दूसरे का सहयोग करने भावना उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगो के अंदर डर तनाव और नकारात्मकता धीरे धीरे ख़तम हो जाती है। 
  • अतिरिक्त आय कमाने का मौका -लोग अपने घर के काम को करते है हुए नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड में जुड़कर एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है यदि किसी अच्छी कंपनी के साथ जुड़कर मेहनत और लगन से कार्य किया जाय तो इस क्षेत्र में अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता है। 
  • आत्मविश्वास में वृद्धि - नेटवर्क मार्केटिंग में आप खुद के लिए तो कार्य करते ही है साथ ही आप दूसरे के लिए भी कार्य करते है जो अन्य लोगो को motivate करने का कार्य करता है जिसकी वजह से दूसरे लोगो का जीवन सफल होने लगता है और लोग सकारात्मक सोच के साथ जीवन व्यतीत करने लगते है। ऐसा करने से लोग आपका उत्साहवर्धन करते है आप लोगो के बीच सम्मानीय बनते है जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। 
  • बातचीत की कला का विकास - ये एक ऐसा फील्ड है जिसमे आपका लोगो से हमेशा बातचीत होती रहती है। आप पाने विचार को लोगो के समक्ष प्रभावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिस करते है जिससे लोग प्रभावित होते है और ऐसा करने से दिन-प्रतिदिन आपके अंदर एक -दूसरे से बातचीत करने की कला का विकास होता है। 
  • पार्ट टाइम -नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में आप चाहे तो नौकरी करते हुए भी पार्ट टाइम में इस काम को आसानी से कर सकते है और एक एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते है। 
  • पैसिव इनकम - दो प्रकार की आय होती है 1)Active income ,2)Passive income 
Active Income में जब तक आप काम करते है तब तक आपको पैसा मिलता है जब आप काम करना बंद कर देते है तब आपकी इनकम होनी बंद  हो जाती है लेकिन नेटवर्क मार्कटिंग में आपके नीचे भी बहु सरे लोग जुड़े हुए होते है जो काम करते रहते है नेटवर्क मार्केटिंग में पूरी टीम होती है यहां आप काम करे य न करे आपकी टीम  indirectly तरीके से काम करती है जिससे आपकी Passive income होती रहती है। 
  • समय की आजादी - नेटवर्क मार्केटिंग में किसी तरह का कोई बंधन नहीं होता है ये एक ऐसा व्यवसाय है जो आपको समय की आजादी देता है यदि आप कुछ दिन काम नहीं भी करते है कहि घूमने या किसी और काम से दूसरे गजह पर चले जाते है फिर भी आपकी इनकम होती रहती है। 
  • अच्छे लोगो से मित्रता - नेटवर्क मार्कटिंग में रोज नए -नए लोगो से मिलने का मौका मिलता है जिससे आपकी रोज नए -नए- लोगो से दोस्ती होती रहती है। नेटवर्क मार्केटिंग में आप एक ऐसे कल्चर में ढलने लगते है जहाँ पर टीम के सभी मेंबर आगे बढ़ने की सोचते है और success को achieve करने की कोशिस करते रहते है। 
Network Marketing की शुरुआत कैसे करें ?

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग का काम शुरू करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है हां शुरुआत में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपनी कंपनी का एक वेबसाइट बनवाना चाहिए। इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया पर adversitement  करवाना चाहिए आप जितना advertisement करेंगे आपका काम उतना ही आराम होता जायेगा कंपनी की हर activity को हर दिन वेबसाइट पर update करते रहना चाहिए। 

Advertisement के आलावा आपको दूसरे लोगो को भी खुद के माध्यम से कंपनी के बारे में बताना चाहिए जितना ज्यादा लोगो आपको स कंपनी के बारे में जानेगे आपकी कंपनी की growth उतनी ही अधिक होगी चुकी ये एक Direct Selling Business है जो एक chain की तरह काम करता है जिसमे धीरे - धीरे लोगो को कंपनी से जुड़ना होता है। एक बार आपकी कंपनी से लोग जुड़ गए तो इसकी शुरआत बहुत ही शानदार होती है। 

एक अच्छी Network Marketing Company का चुनाव कैसे करे?

आज के समय में MLM यानि Multi Level Marketing अथार्त नेटवर्क मार्केटिंग का scope बहुत बड़ा  नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में कई सारी कंपनी आई और चली गई। कई सारी कंपनी ने लोगो के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया हुआ है जिससे लोगो को भरी नुकसान हुआ। 

आज की date में बहुत सारी MLM कंपनी है जो फ्रॉड है ऐसे में ये फ्रॉड कंपनी लोगो के समय और पैसे दोनों का नुकसान पहुँचती है इसलिए किसी भी कंपनी के साथ जुड़ने से पहले सतकर्ता बरतना बहुत ही आवश्यक है। 

किसी भी multi level marketing यानि networ marketing company से जुड़ने से पहले निम्न बातो को ध्यान से रखना बहुत ही आवश्यक है -

  • google पर कंपनी के बारे में पता लगाये साथ ही कंपनी के वेबसाइट और कंपनी के Head office पर जाकर जाँच पड़ताल जरूर करे। 
  • यदि आपको लगता है की जो उत्पाद या services कंपनी बेंच रही है वो unique है लोग कंपनी द्वारा तैयार किये उत्पाद या services को खरीदेंगे तो ही आप कंपनी से जुड़े। 
  • पता लगाये कि कंपनी का मालिक कोण है कंपनी की स्थापना कब हुई थी और कितने दिनों से कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रही है। 
  • कंपनी जिस उत्पाद या services को मार्किट में बेंच रही है उस प्रोडक्ट की manufacturing unit कंपनी के पास है या नहीं। 
  • कंपनी के पास सरकार द्वारा जारी किया हुआ  उपयुक्त License होना चाहिए। 
  • कंपनी का क्या-क्या-Privary policy है कंपनी में किस तरीके से काम करना है और कंपनी के Rules क्या -क्या है ये सभी चीजे आपको पता होनी चाहिए। 
निष्कर्ष 

जिनके पास बिज़नेस  बुलंद हौसला है लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारन बिज़नेस को शुरू करने में  असमर्थ है उनके लिए नेटवर्क मार्केटिंग एक बेहतरीन opportunity है अगर इस फील्ड में मेहनत करने का दायित्व बखूवी निभाते है तो ये आपके लिए एक सुनहरा प्लेटफॉर्म सभीत हो सकता है।
 
नेटवर्क मार्केटिंग के यदि अच्छी कंपनी ा चुनाव किया जाए और मेहनत  जाए तो काम करने वाले व्यक्ति को बहुत बड़ी सफलता मिल सकती है।

यदि व्यक्ति सही डायरेक्शन और ईमानदारी पूर्वक नेटवर्क मारकेँ का कार्य करता है तो वह उच्चे से ऊचा मुकाम हासिल कर सकता है क्योकि इस फील्ड में पैसे कमाने का कोई और छोर नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है। 

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने