दोस्तों YouTube पर अपना कैरियर बनाने के लिए सिर्फ वीडियो ही बना लेना प्राप्त नहीं है। वीडियो के साथ ही title tags और thumbnails का भी बहुत important role होता है। इस लेख को लेन के पीछे का reason यही था कि लोगो को Youtube Channel कैसे बनाते है इसकी जानकारी तो है।
परन्तु How to Make YouTube Thumbnail की जानकारी नहीं है। आपने खुद अनुभब किया होगा जब आपके Mobile पर कोई YouTube Notification आता है तो आप उसके Thumbnailo को देख कर ही Video प्ले करते है। इससे आप खुद समझ सकते है कि YouTube Thumbnail कितना जरुरी होता है।
यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल कैसे बनाए ?
Custom Thumbnail की बात करे तो आपके अंदर थोड़ी से Creativity होनी चाहिए। या फिर जब आप वीडियो बना ले। तो वीडियो के Title के अनुसार अच्छा और आकर्षित thumbnail Design कर सकते है।
परन्तु यह सब आप तभी कर पाएंगे जब आपको किसी ऐसे plateforms के बारे में knowledge हो जहां से आप Thumbnail बना सकते हो।
Android Phone Top 5 Editing apps
तो निश्चित हो जाइये आज यह Article पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्याओ का The end होने वाला है। क्योकि आज में आपको Top 5 Youtube Custom Thumbnail makers website के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
1. Canva
यह वेबसाइट Thumbnail या किसी भी तरह की graphics design करने के लिए बहुत ही अच्छी है। इसमें आपको Professional Layouts presentation slides के साथ अनेको Templates frames ,voice Icons और बहुत तरह कि Customisable graphs मिलते है।
यहां पर Drag and Drop Function भी मिलता है। जो की बहुत उपयोगी होता है। यह Canva App और Website का Use फ्री and premium दोनों तरह से कर सकते है।
2. Pixellab
इसे मैंने अपनी लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा है। क्योकि Pixellab Canva से तनिक बह कम भी है। Youtube video के लिए Thumbnail कैसे बनाये में यह Easy and best apps हो सकता है।
इसमें आपको multiple text option ,3d ,Text with Ease and stickers मिलते है। यहां Background Removal with Chroma Key Feature मिलता है। जिसकी help से Thumbnail Background को अपने अनुसार Change कर सकते है।
यहां से आप किसी भी Creativity को Save as a Project कर सकते है। Perspective Editing और Memes Create कर सकते है। आपकी YouTube Life के लिए यह महत्वपूर्ण सावित हो सकता है।
3. PicMonkey
इस YouTube Video के लिए Thumbnail कैसे बनाये या youtube thumbnail मैक्स के बारे में बहुत कम लोगो को ही पता है। लेकिन इसका मतलव यह नहीं की यह Canva and Pixellab जितना कारगर नहीं है। बल्कि इसमें आपको Canva एंड Pixellab से अधिक Features दिये जाते है।
अब आपके दिमाग में बात आ रही होगी की जब PicMonkey में उपयुक्त दोनों से अधिक फीचर्स है तो फिर इसे तीसरे स्थान पर क्यों रखा गया। में बताना चाहुगा की इसको तीसरे स्थान पर रखने का कारन है इसका Premium Version .
जी हां PicMonkey को Use करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेगे। लेकिन ऐसा नहीं की फ्री में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लेकिन सिर्फ 7 दिन तक।
यह 7 दिन आपको free Trial दिया जाता है। इसके बाद आपके पैसे लगने लगते है। इसका Premium plan 3 parts में बाटा गया है।
Free Trial 7 days
Basic plan $8 /Month
Pro Plan $23/Month
Team Plan $34/Month
इसको Windows ,IOS और Android में इस्तेमाल कर सकते है Manage करना बहुत Easy है। इसमें कुछ Cons भी है जैसे की Anoyng Advertisement , No Batch Photo Editing .
4.PicsArt
अगर किसी का photo editing में थोड़ा सा भी interest है तो उसको PicsArt के बारे में पहले से ही मालूम होगा। परन्तु इसके कुछ ऐसे फीचर है जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक है।
PicsArt पर हमें अनेको Design , Graphic एंड Stickers मिल जाते है जो की किसी और Plateform पर पैसे देकर मिलते है यहां से Cartoon Background , pubg thumbnail या pubg mobile Thumbnail आसानी से Create करे सकते है।
5. Snappa
इसके बारे में भी कम ही लोगो जानते होंगे। यह website किसी प्रकार की भी Graphics Design करने में Capable है। जिससे आपकी समस्या Youtube video के लिए Thumbnail कैसे बनाये पूरी तरह solve हो जाएगी।
इसमें Canvas dashboard मिलता है। 30 लाख से अधिक High resolution stock photos देखने को मिलती है। जिनकी सहायता से best quality में Editing , resize and graphics design की जा सकती है।
यह भी आपको Freemium Facility provide करता है Freemium दो शब्दों से मिलकर बना है। Free - Premium जिसका मतलव है की इसको आप Free तथा Premium दोनों Version में इस्तेमाल कर सकते है।
Starter Plan -इसका Starter Plan Free होता है जिसमे 1 User , 6000+ Templates , 30 लाख HD Graphics और एक महीने के लिए 3 Free Download मिलते है।
Pro Plan - Pro Plan जो की पेड होता है। इसे buy करने के लिए $10 प्रति महीने का भुगतान करना पड़ता है। इसको यूजर इस्तेमाल कर सकता है एक बार भुगतान करने पर।
30 लाख HD Graphics , Unlimited download , social media sharing , Buffer Integration , Custom Fonts और Images Background , Removal जैसे फीचर्स भी मिलते है।
Team Plan - यह इसका Last But Not Least Plan है। जिसको Buy करने के लिए आपको $20 का भुगतान करना होता है। इसमें सभी फीचर्स Pro Plan वाले ही है लेकिन कुछ Extra Features जैसे इसको 5 Users इस्तेमाल कर सकते है। और साथ ही इसमें Team collaboration जैसी Facility भी दी जाती है।
Conclusion
दोस्तों आज के Article में अपने सीखा की YouTube video के लिए Thumbnail कैसे बनाये ? How to make Thumbnails for YouTube videos ? जिससे सम्बन्धी पूरी जानकारी मैंने आपको दे दी है।
इस लेख में आपने 5 ऐसी websites के बारे में जान गए है जो की आपके Youtube videos ही नहीं। बल्कि किसी तरह का Logo चाहे Blog Logo हो या Blog Banners सब कुछ Design कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो कमेंट्स करके जरूर बताये।