Followers

Google Chrome क्या है ?

 दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की Google Chrome क्या है? Google chrome एक वेब ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल हम इंटरनेट पर browsering करने के लिए उपयोग करते है। Google Chrome browser एक प्रोडक्ट  google company की है। गूगल ने दूसरे browser जैसे Mozilla Firefox , safari ,Opera के साथ कम्पलीट करने के  है। Chrome  popularity बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है इसकी simple design और बेहतर usability दिखने में ये बड़ा ही simple browser के समान होता है लेकिन इसमें वो सभी features होते है की आप दूसरे browsers में नहीं पाते है। 

Chrome के पीछे Google जैसा एक Tech Giant होने के कारण इसमें समय समय पर बहुत ही बेहतरीन feature include होते है जो की इसे users के भीतर popular बनाते है। 

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ  न आप लोगो को गूगल क्रोम से आप क्या समझते है और इसे कैसे download करे के विषय में जानकारी प्रदान करे। जिससे आप इसका और भी बेहतर रूप से इस्तेमाल कर सकते है। 

तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते है और जानते है की गूगल क्रोम क्या होता है 

गूगल क्रोम क्या है?

गूगल क्रोम एक फ्री वेब ब्राउज़र है इसके क्लीन डिज़ाइन और एडवांस्ड फीचर्स के वजह से क्रोम बहुत ही जल्द पूरी दुनिया भर में एक लोकपिर्य वेब ब्राउज़र बन गया।  

क्रोम एक फ्री इंटरनेट ब्राउज़र है जिसे की ऑफिशियली रिलीज़ किया गया गूगल के द्वारा दिसंबर 11 ,2008 में। 

यदि इसकी फीचर की बात करे ता इसमें synchronization google services और accounts के साथ tabbed browsing और automatic translation , web pages की spell check इत्यादि मुख्य है साथ में इसमें दूसरे features भी है जैसे की inegrated address bar / search bar जिसे की Omnibox भी खा जाता है। 

यदि हम technical terms की बात कर्रे तब यह एक नया web browser होता है जिसे की scratch से build किया गया है जो JavaScript को recognizes करता है जो की बन गए de facto standard web applications के लिए जिसे की ideally handled नहीं किया गया।  

इसलिए Google के हिसाब से उन्होंने एक ऐसा browser का डिज़ाइन किया गया जो की ठीक वैसे ही interact किया जैसे की वो चाहते थे अपने applications को interact करना दूसरे Google apps के साथ। 

Chrome में V8 है जो की एक JavaScript engine यही chrome की efficiency improvements का foundation होता है। 

गूगल क्रोम डाउनलोड कैसे करे। 

Google Chrome एक lightweight browser है जो की डाउनलोड करने के लिए फ्री होता है। 

ये सभी operating system चाहे वो windows ,Mac OS X , Linux ,Android ,या IOS हो सभी के लिए free होता है। 

Chrome को Desktop में डाउनलोड कैसे करे?

सबसे पहले Google Chrome website में जाए।  आप चाहे तो कोई भी web browser का इस्तेमाल कर सकते है google Chrome को download करने के लिए। 

अगर आपके पास कोई browser installed नहीं है तब आप अपने operating system की preinstalled web browser का इस्तेमाल कर सकते है।  

ये निश्चित करे की के  Chrome को default browser बनाना चाहते है। अगर अपने क्रोम को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र को सेट कर लिया तब आप चाहे तो कोई भी लिंक खोलने से वो क्रोम में ही ओपन होगा। 

आप चाहे तो usage data को back Google को भेज सकते है। इसके लिए आपको एक box जिसमे labeled होगा Help make google Chrome better उसे check करना होगा इससे आपके सभी crash reports , preferences और button clicks को automatically ही send back कर दिया जायेगा। वैसे इसमें आपकी कोई personal information या आपकी tracking details नहीं भेजी जाएगी। 

Click करे Accept and Install एक बार Terms of service को पढ़ लेने के बाद। इससे installer start हो जायेगा और आपके system में Google chrome install हो जायेगा जब installation खत्म हो जाये तब आपके browser settings के हिसाव से आप program को run होने  allow कर सकते है। 

Google Chrome में Sign in कैसे करे। 

एक बार installing हो जाए एक Chrome window खुल जायेगा जिसमे आपको first time use information दिखाई पड़ेगा।  यहां पर आप अपने Google Account से Sign in कर सकते है जिससे आप bookmarks , preferences , और browsing history को किसी भी Chrome browser के साथ sync कर सकते है। 

Offline Installer से Download कैसे करे। 

ऊपर बताये गए steps से आप Chrome को अपने computer में install कर सकते है एक active internet connection के माध्यम से वही अगर आप download करना चाहे एक offline installer को जिसे की आप अपने computer इस्तेमाल कर सके बिना एक active connection के तब इसके लिए search करे chrome offline installer अपने पसंदीदा search engine में और follow करे पहला link chrome support site पर। 

यहां इसी page से आप offline installers को download करने में सक्षम हो सकते है। 

उस page में आपको एक installer single users  दिखाई पड़ेगा वही एक सभी users के लिए दिखाई पड़ेगा computer में या सुनिश्चित करे की आप अपने लिए सही installer को download करे। 

एक बार installer downloaded हो गया फिर उसे transfer करे उस computer को जहाँ आप उसे install करना चाहते है और उसे Run करे इससे वो आपके computer में install हो जाएगा। 

Google Chrome App डाउनलोड कैसे करे?

अब चलिए जानते है की कैसे आप गूगल क्रोम एप्प डाउनलोड कर सकते है। 

1. Open करे अपने device के store 

यदि आप Android फ़ोन का इस्तेमाल करते है तब play store और यदि IOS का  इस्तेमाल करते है तब App store Chrome का app दोनों ही stores में उपलब्ध है download करने के लिए। 

2. Search करे Chrome 

ऐसा करने से ये आपको द्रश्यमान हो जायेगा और इसे publish किया है Google Inc ने.

3. Install करे Chrome 

Click करे Install button को जिससे आपकी app की downloading और installing चालू जाएगी। आपको permission accept करने के लिए पूछा जा सकता है। उसे install करने की लिए। 

4. Open करे App 

जब आप पहली बार  Chrome  को open करे तब आपको उसमे sing in  पूछा जा सकता है।  जहाँ पर आप अपने Google account से उसमे sign in  कर सकते है।  इससे सभी saved bookmarks preferences और browsing history को आसानी से sync किया जा सकता है किसी भी दूसरे Chrome browsers में। 

Chrome की खोज किसने की थी ?

google chrome ब्राउज़र को सबसे पहले release किया गया 2 सितम्बर 2008 में वो भी windows में और बाद में दूसरे Os के लिए भी इसे बनाया गया। 

Chrome को Google Inc द्वारा बनाया गया है। उस समय CEO Eric Schmidt कुछ नया करना चाहते थे जिससे की वो Google को और  भी बड़ा बनाना चाहते थे।  उस समय Larry Page और Sergey Bin , जो की co - founders है Google के  developers को hire किया Mozilla Firefox के और एक नए prototype में काम करना शुरू किया। बस और क्या था उनकी ही मेहनत का फल है google Chrome .

Google Chrome इतना सफल क्यूँ  है ?

चलिए आगे ये जानते है की Google Chrome इतनी successful क्यूँ  है , ऐसे क्या कारण है जो की Google Chrome  की दूसरे browsers से बेहतर बनाता। है 

1. Usability और Minimalism 

जब Google Chrome को पहली बार market में lauch किया गया तब ये अपने competitors से काफी बेहतर था।  इसकी usability बाकियो से बेहतर थी और साथ में इसकी browser की minimalistic approach भी लोगो को काफी पसंद आयी थी। अभी भी आप ये देख सकते है की Chrome ने अपने Main Page में ज्यादा पसंद आयी थी।  अभी भी आप ये देख सकते है की Chrome ने अपने efficiently इस्तेमाल किया है। इसमें अभी और toolbars नहीं है और सभी चीजों को अपने जगह में सही ढंग से रखा गया है। 

2. Robustness 

आसान भाषा में कहूँ तब Chrome बहुत ही faster operate करता है बाकि browser  तुलना में क्यूकि इसकी rendering engine और Javascript engine के कारण साथ में speed को लेकर हमेशा इसके algorithm में जरुरी बदलाब किये जाते है। 

3. Google सच में google Chrome के पीछे Google के होने से ये इसकी publicity और भी ज्यादा  है। अगर हम consumer के point view से देखे तब mouth की publicity ज्यादा कारगार होती है बाकि publicity के तुलना में कभी कभी आपको  होगा की Google भी अपने main page में Chrome की ad लगाता है।  वही दूसरे products में भी आपको कभी कभी chrome  दिखाई पड़ेगे। 

4. Market timing 

Google ने Chrome को introduce किया एक बहुत ही सही समय में software cloud पर move कर रहे थे। इस समय SaaS model के साथ Google बाकियो से आगे था। बही suddenly लोगो ने बहुत से छोटे programs का इस्तेमाल करना बंद कर दिया और web -app के तरफ switch कर गए। 

5. Extensions

Chrome की extension feature भी बहुत ही ज्यादा popular थी क्योकि Google Chrome में ऐसे बहुत से extensions थे जो की users के बहुत काम आते थे। साथ में अभी की extensions की अगर बात करू तब ये developers की बहुत सुविधा प्रधान करती है अच्छे और बढ़िया extensions बनाने के लिए। 

6. Search Integration 

बहुत से users इसी search integration feature के कारण Chrome का इस्तेमाल करे है क्योकि इस feature से एक user directly ही URL bar से ही अपने search कर सकते है और साथ में वही उन्हें जरुरी सभी suggestions भी नजर आ जायेगे साथ में अगर आप को किसी products की price को जानना चाहते है तब आप केवल search में उसके विषय में type करने से  websites के prices उसी product की दिखने लगेगी।

7. Regular Updation Browser में 

ये शायद आप इनका मार्क नहीं किये होंगे लेकिन Chrome Browser में google ने निरंतर ही बहुत से छोटे मोटे updates किये  है जो की इसे एक बेहतरीन browser बनने में बड़ी मदद कि है। चाहे वो इसकी design में हो या फिर Speed में बहुत सी ऐसी changes किये गए है जो की वैसे तो नजर नहीं आते है लेकिन users की usability बढ़ाने में बड़ी काम आती है। 

वो कहते है न की चीजों की धीरे धीरे करने से उसे भी बेहतर रूप देने में आसानी होती है वही Google Chrome में वही किया है Google ने जो की समय समय users के जरुरत के अनुसार उसमे बदलाब लाये है। 

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने