दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की ऑनलाइन शॉपिंग क्या है। इंटरनेट से खरीददारी को ऑनलाइन शॉपिंग कहते है ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से घर बैठे कोई भी सामान मंगा सकते है मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप हेडफोन्स इत्यादि।
ऑनलाइन खरीद सकते है ठीक उसी तरह जिस तरह आप दुकान से सामान खरीदते है इन दोनों में वस फर्क इतना सा है ऑनलाइन से शॉपिंग करने से आपके घर पर सामान मिल जाता है ऑफलाइन में खरीदने पर हमे दुकान जाना पड़ता है क्या आपको पता है की दुनिया की सबसे बड़ी दुकान कहा है वास्तव में दुनिया की सबसे बड़ी दुकान Amazon है इसमें आप जो मर्जी चाहे सामान ले सकते है तो अब बात करते है ऑनलाइन शॉपिंग करने के फायदे व नुकसान के बारे में।
Online Shopping के फायदे ?
पहला फायदा तो ये है की आपके समय की बचत होती है आपकी जब मर्जी हो तब ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
चाहे दिन हो या रात आम दुकाने शाम को या चुटी में बंद रहती है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग 24 hour चालू रहती है साधारण खरीददारी में आपको दुकान तक जाना होता है सामान डालकर घर लाना होता है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में आपको कहि और जाने की जरुरत नहीं है।
आपका समान आप तक पंहुचा दिया जाएगा जिसका मतलब है समय और पैसे की बचत तुलना करनी हो तो मान लीजिए आपको कैमरा खरीदना है तो आपको अलग अलग दुकानों में जाकर भाव या पैसा पता करना पड़ता है।
यहां पर बिना घर। से बाहर जाए आप अलग अलग वेबसाइट से पता कर सकते है की कोनसी चीज कितनी मॅहगी है।
Online Shopping से हम क्या क्या खरीद सकते है।
बहुत कुछ प्रोडक्ट या उत्पाद या सेवाएं या अनुभब कई प्रोडक्ट खरीद सकते है किताबे हुई कंप्यूटर या लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक सामान अब तो फर्नीचर भी मिलता है खास कर के रोज मरा की चीजे सब ऑनलाइन मिल जाती है आजकल तो डिजिटल प्रोडक्ट या उत्पाद का जमाना है इलेक्ट्रॉनिक किताबे E -Books जिन्हे आप फ़ोन या टेबलेट पर भी पढ़ सकते है। इलेक्ट्रॉनिक गेम ऑनलाइन सांग ऑनलाइन मूवीज ऑनलाइन मोबाइल ऑनलाइन कोर्स इन सब को स्टोर करने के लिए क्लाउड में बहुत सेवाएं भी ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है।
जैसे की लाइव ऑनलाइन ग्लासेस मीटिंग करने की सुविधा बस ट्रैन की टिकट किसी को सरप्राइज देने की सेवा लाइव इन्वेस्ट के ब्रॉडकास्ट या फिर स्टॉक मार्केटिंग निवेश ये सब तो शायद आपको पता ही होगा लेकिन अजीब चीजे भी ऑनलाइन बिकती है
Online Shopping कैसे करे
ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ लोग E - Commerce बोलते है
ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए या Paytm में या Net Banking होना चाहिए अगर नहीं भी है तो आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
अगर आपने जो सामान मगवाया वो ख़राब आ जाता है तो आप शिकायत भी कर सकते है और वापस भी भेज सकते है।
दुनिया की सबसे बड़ी E - Commerce कम्पनीज Amazon , Flipkart , eBay , Mayntra , snapdeal , Alibaba.Com Etc .यहां भी सस्ते दामों पर मिल जाता है क्योकि इन कंपनी को दुकान का खर्चा किराया नहीं देना पड़ता है
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।