हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने आधार कार्ड से upi pin कैसे बना सकते है है तो चलिए फिर शुरू करते है। बिना समय बर्बाद किये।
तो दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की अभी हाल ही में NPCI ने सितम्बर 2021 में बैंको से बोलै था या announcement किया था की 15 मार्च 2022 तक सभी Customers को Aadhaar otp से upi id बनाने की सुविधा देनी होगी लकिन 15 मार्च निकल गया था लकिन अभी तक कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिला था किसी भी अप्प में जिससे कोई भी कस्टमर जिसके पास ATM कार्ड नहीं है वो अपना upi id बना सके।
लकिन अब अप्रैल के महीने से ये ऑप्शन मिल गया है जिसमे की central bank ने ये सुविधा लागु कर दिया है अभी तक ये ऑप्शन central bank of india के बैंक में देखने को मिला है धीरे धीरे ये feature सभी बैंक वाले इनेबल कर देंगे तो अगर आप जानना चाहते है की आपके बैंक ने ये फीचर लागु किया है की नहीं तो मै आपको बता दूँ की आपको किस अप्प में चेक करना है
दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड से अपना upi id बनाना चाहते है तो आपको BHIM APP डाउनलोड करना पड़ेगा क्यूंकि अभी तक इसी payment gatway app में ये फीचर का इस्तेमाल कर सकते है धीरे धीरे ये फीचर सभी पेमेंट गेटवे एप्लीकेशन में जोड़ दिया जायेगा।
तो चलिए फिर मै आपको बता देता हूँ की कैसे आप अपने आधार कार्ड से अपना upi id बना सकते है। वो भी बिना एटीएम / डेबिट कार्ड के।
NOTE - आधार CARD से UPI ID बनाने के लिए आपके पास किसी भी एक बैंक में अकाउंट होना चाहिए और उसी अकाउंट से आपका Aadhaar card link होना चाहिए और जो नंबर अपने बैंक में रजिस्टर है वही नंबर आपके aadhaar card से भी लिंक होना चाहिए निचे इमेज में देख सकते है साफ़ साफ़ कहा गया है। तभी आप आधार Otp के मदद से अपना upi id बना पाएंगे।
aadhaar card से upi id कैसे बनाये ?
1 . Payment getway app जैसे Phonepe ,paytm ,bhim ,आदि में आप बना सकते है। मै आपको BHIM APP से बता रहा हूँ क्यूंकि सबसे पहले इसी payments app में ये feature देखने को मिला है।
तो दोस्तों सबसे पहले आपको BHIM APP Play store से Download कर लेना है download करने के लिए आपको play Store open करना है search bar में type करना है bhim उसके बाद आपके सामने एक app आजायेगा आपको install वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है और आपका bhim डाउनलोड हो जायेगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
और download हो जाने के बाद आपको bhim app open करना है सबसे पहले अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो अकाउंट क्रिएट करना है और उसके बाद जब आपके सामने होम पेज आजाये तो आपको अपना बैंक ऐड कर लेना है बैंक ऐड करने के बाद आपको जिस बैंक अकाउंट में upi pin बनाना है aadhhar card के मदद से आपको वो बैंक चुन लेना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
जब आप अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेंगे तो आपको क्या करना है आपको उसी बैंक पे क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा तो दोसतो अगर आपका UPI PIN पहले से ही बना होगा तो आपको SET UPI पिन का ऑप्शन नहीं दिखेगा लकिन अगर आप पहली बार आधार कार्ड से अपना UPI PIN बना रहे होंगे तो आपको वही पर सेट UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा तो आपको क्या करना है आपको SET UPI PIN वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाया जा रहा है एक DEBIT CARD और दूसरा AADHAAR CARD जैसे की आपको पता है की पहले सिर्फ हमे डेबिट कार्ड का ऑप्शन ही दिया जाता था लकिन अभी दो ऑप्शन दिया जा रहा है तो आपको क्या करना है आपको आधार कार्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है जब आप आधार कार्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो आपसे आपके आधार कार्ड का लास्ट का 4 डिजिट पूछेगा आपको अपने आधार कार्ड का लास्ट का 4 डिजिट दाल देना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है