हेल्लो दोस्तों कैसे है आपलोग आसा करता हु की ठीक होंगे दोस्तों मै आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हु की जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें स्टेप by स्टेप बताऊंगा तो दोस्तों चलिए देर न करते हुए वीडियो को शुरू करते है
अगर आप चाहते है अपना जीमेल अकाउंट को डिलीट तो निचे स्टेप by स्टेप पढ़िए ताकि आप अपना जीमेल अकाउंट सही तरीके से डिलीट कर सके
तो दोस्तों कभी कभी क्या होता है की हम क्या करते की जीमेल अकाउंट बना लेते है लेकिन उसका पासवर्ड कुछ दिनों बाद भूल जाते है और जब हम को जरूरत पढता है तो पासवर्ड का तो फॉरगेट जरते है उससे हमारा जीमेल अकाउंट दुबारा खुल जाता है और अगर हम लोग उसी नंबर से कई जीमेल अकाउंट बना लेते है तो जीमेल अकाउंट खुलने में दिक्कत करता है जिससे हम समझ नहीं पाते है किस वाले आकउंट को खोले तो मैं आपको बताने वाला हु की सारा जीमेल अकाउंट डिलीट करके एक जीमेल बना लेना है और उसका पासवर्ड सेव करके रख लेना है
Gmail ID क्या है ?
तो दोस्तों जैसे आपको पता होगा की Gmail id गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसको मैनेज करने के लिए गूगल अकाउंट होना जरुरी है google account यानि gimail id यदि आप Gmail id यानि गूगल अकाउंट बनाते है तो गूगल के सभी प्रोडक्ट को यूज़ कर सकते है बिना जीमेल अकाउंट के आप गूगल प्ले स्टोर भी नहीं चला सकते है तो आपको जीमेल अकाउंट बनाना जरुरी है
Gmail अकाउंट डिलीट कैसे करें
Gmail अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा कैसे करना होगा मै आपको बता दू की सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट android फ़ोन होना चाहिए और जो gimal id डिलीट करना है उसको लॉगिन करले फिर उसके बाद उसका पासवर्ड याद रहना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए फिर आपको क्या करना है कि
सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग को ओपन करें उसके बाद सर्च बार में google सर्च करके google पे क्लिक कारना है उसके बाद आपके फ़ोन में जितना भी gmail id लॉगिन होगा सारा दिख जायेगा फिर क्या करना है आप जिस जीमेल id को डिलीट करना चाहते है उसपे क्लीक कर ले फिर उसके बाद manage your google account पर क्लिक करें जैसे इमेज में दिखाया गया है
फिर उसके बाद कुछ इस तरह के पेज आएगा तो आपको क्या करना है Data and privacy पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है
अब आपके सामने कुछ इस तरह पेज आएगा
अब आपके सामने कुछ इस तरह पेज आएगा तो आपको सिंपल क्या करना है सबसे निचे delete a google service का ऑप्शन दिख रहा होगा जिसपे आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपसे जीमेल id का पासवर्ड मागेगा फिर उसके बाद निचे delete account का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपे आपको क्लिक करके आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते है बिलकुल आसानी से
दोस्तों आशा करता हु की आपको समझ आगया होगा दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होतो कमेंट बॉक्स में जरूर बातये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
टैग्स
Google account delete kaise kare
How to delete google account permanantly
Gmail.account delete kaise kare
How to delete gmail account
Gmail account delete
How to delete gmail.account from android phone