Followers

Facebok Account kaise Delete kare ? फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें फुल जानकारी के साथ

 हेलो दोस्तों कैसे आप लोग आशा करता हु ठीक होंगे दोस्तों मै आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हु की आप अपने फेसबुक की अकाउंट कैसे डिलीट करें दोस्तों तो चलिए देर न करते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते है 



दोस्तों अगर आप अपने फेसबुक की अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है या किसी भी कारण आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है हमेसा हमेसा के लिए डिलीट हो जाये  है तो घबराने की जरूरत नहीं आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है इस आर्टिकल को पढ़ के आप अपना बहुत ही फेसबुक की अकाउंट डिलीट कर सकते है 

 मैं आज के इस आर्टिकल में बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा की आप अपने फेसबुक की अकाउंट कैसे डिलीट करें 

फेसबुक क्या है ? 

फेसबुक एक सोसल मिडिया एप है जिसके द्वारा एक दूसरे को मैसेज भेज सकते है और हर जगह की न्यूज़ देख सकते है और इसके द्वारा हम अपने दूर दोस्तों से बात चित आसानी से कर सकते है और वीडियो भी देख सकते है इस्पे हर जगह से हर तरह के विडिओ आते आते रहते है और हम वीडियो को देख सकते है और फन्नी वीडियो और फन्नी पोस्ट सायरो सायरी हर तरह के मिलते रहते है फेसबुक ने अपना मैसेन्जर भी लांच किया जिसके द्वारा हम दूर दोस्तों से वीडियो ऑडिओ कॉल बात कर सकते है और एक दूसरे को वीडियो भेज सकते है और इसमें ग्रुप बना के ढेरो दोस्तों से इ साथ बात कर सकते है बिलकुल आसानी से 

फेसबुक को डिलीट कैसे करें ?

दोस्तों सबसे पहले हम फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे कर सकते है इसके बारे में जान लेते है इसके बाद अकाउंट डिएक्टिवेट करना सीखेंगे जिससे आप अपने अकाउंट को फेसबुक से स्थाई रूप से डिलीट कर सकते है इसकर आपको दिए गए स्टेप by स्टेप को फॉलो करे 

 स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में फेसबुक आप या किसी भी ब्राउज़र में फेसबुक को ओपन कर ले 

स्टेप 2 - उसके के बाद फेसबुक के होम पेज पर जाये ऊपर 3 लाइन के मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें 

फिर उसके बाद ऊपर सेटिंग & प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे आपको क्लिक करना है

 स्टेप 3 - उसके बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन में आना है 

स्टेप 4 - अब आपको सबसे पहले account center का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपे आपको क्लिक करना है 

स्टेप 5 - फिर उसके बादअब आपको अकाउंट सेटिंग के ऑप्शन में पर्सनल डिटेल्स के ऑप्शन में जाना है 

स्टेप 6 - उसके बाद अकाउंट ओनरशिप एंड कण्ट्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप 7 - अब क्या करना है की Deactivation के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

स्टेप 8 - अब आपको यह पर फेसबुक नाम और प्रोफाइल दिखाई दगा उसपर क्लिक करना है 

स्टेप 9 - अब आपको क्या करना है देलेट अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक कर देना है 

स्टेप 10 - उसके बाद अब आपको अकाउंट पर बने पेज दिखाई दे रही होगी जो अकाउंट के साथ डिलीट हो जायेगा यह पर फिर से कंटिन्यू पर क्लिक करना है 

स्टेप 11 - अब आपको यह पर अपना  फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का कारण चुने और फिर continue  के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है 

स्टेप 12 - आपको क्या करना है फेसबुक आपकी प्रॉब्लम सलूशन के कुछ लिंक देगा लेकिन अकाउंट डिलीट  करने के लिए फिर से यह पर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

स्टेप 13 - उसके बाद अब फेसबुक आपको अकाउंट से लिंक सारा डाटा दिखाई देगा जो की अकाउंट डिलीट  होने के साथ साथ डिलीट हो जायेगा 

स्टेप 14 -यह से आप चाहे तो अपने जरुरी डाटा भी ले सकते है फिर उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है 

स्टेप 15 - अब आपको फेसबुक अकाउंट का पॉसवर्ड डालना पड़ेगा और फिर से कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है 

स्टेप 16 - उसक बाद आपको एक पॉप अप दिखाई देगा उसमे आपको डिलीट अकाउंट के ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक कर देना है 

उसके बाद आपका अकाउंट डिलीट होने का प्रकिरिया चालू हो जायेगा और 30 दिनों के अंदर आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा अगर आपको डिलीट करने के बाद भी दुबारा से खोलंना चाहते है तो लॉगिन कर सकते है अगर अपने 30 के बाद खोना चाहेंगे तो नहीं होगा और आपका डाटा भी डिलीट हो जायेगा 

दोस्तों आशा करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पस्न्द आया होगा तो कमेंट बॉक्स में एक कम्मेंट जरूर दें  


#facebookaccountdelete

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने