Followers

Telegram अब भारत में हो सकता है बंद ? इस Date तक करलो ये काम वरना हो सकती है दिक्कत

 Telegram ban in India : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप telegram पर भारत में प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है | IT मिनिस्ट्री MHA (गृह मंत्रालय ) से ऐप से जुडी रिपोर्ट मांगी है | कंपनी के CEO को हाल में ही पेरिश एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है 




Telegram के करोड़ो यूजर के लिए बुरी खबर है | इस इस्टैंट मैसेजिंग ऐप को भारत में बैन किया जा सकता है | कम्पनी से हेड पावेल दुरोव के पेरिस में गिरफ्तार होने के बाद IT मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय से नियमों के उलंघन को लेकर जानकारी मांगी है हालांकि IT मिनिस्ट्री द्वारा भेजे गए ई-मेल पर तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है बता दे कि पिछले दिनों टेलीग्राम ऐप के CEO और फाउंडर पावेल दूरोव को पेरिस एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है उनपर प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल करने ब्लैक मनी को व्हाइट करने के साथ -साथ ड्रग तस्करी जैसे अपराध में भी शामिल होने का आरोप है 

कम्पनी के CEO हो गये है गिरफ्तार  

PTI की रिपोर्ट मुताबिक फ्रांस और रूस की दोहरी नागरिता रखने वाले 39 वर्षीय दूरोव को शनिवार को अजरबैजान से फ़्रांस में उतरने इ बाद पेरिस -ले  बार्गेट हवाई अड्डा पर हिरासत में ले लिया गया | इस बिच फ्रांस के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए IT मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलिग्रामके खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कारवाही के बारे में गौर करने को कहा है IT मंत्रालय इस तरह के मामलों में जांच एजेंसी नहीं है और मंत्रालय के तहत गठित CERT -In भी साइबर अपराधों पर नहीं बल्कि साइबर सुरछा अपराधों पर ध्यान केंद्रित करता है यही सवाल है की क्या कोई शिकायत है ' क्या भारत मर भी ऐसी ही स्थिति है और स्थिति क्या है ' और क्या कारवाही की जरूरत है ? यह पूछे जाने पर कि एक मैसिजिंग ऐप होने के कारन क्या टेलीग्राम सुरछित पनागाह परावधान का हवाला दे सकता है सूत्रों ने खा की उस स्थिति में उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा ' जरुरी होने पर जानकारी देनी होगी और भी जांच में मदद करनी होगी 

पहले भी कई सारे ऐप बैन हो चुके है  ? 

भारत सरकार पहले भी कई सारे ऐप्स को बैन कर दिया और 2020 से अबतक हजारों ऐप्स को भारत सरकार ने बैन कर दे चुकी है इन ऐप्स को IT ऐक्ट 69A के उलंघन के वजह से प्रतिबंध लगया गया था अगर टेलीग्राम ऐप के खिलाफ भी इस तरह क शिकायत मिलती है तो ' MHA इस इंस्टैंट ऐप पर भारत में प्रतिबंद लग सकता है | 


#Telegram

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने