Followers

Jio cinema redirecting to hotstar jio cinema redirecting Problem

रिलायंस ने डिज्नी +हॉटस्टार और जिओ सिनेमा का मर्जर कर दिया है इस मर्जर के बाद नया OTT  प्लेटफॉर्म JIO हॉटस्टार आज से लाइव कर दिया है नए प्लेटफॉर्म के रिलीज़ होने के बाद USERS के मन में सवाल उठ रहे है की उनके पुराने हॉटस्टार और जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन का क्या होगा यहाँ हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे है 




रिलायंस ने अपने OTT प्लेटफार्म JIO CINEMA का हॉटस्टार में मर्जर हो गया है मर्जर के बाद कंपनी ने नया OTT प्लेटफ्रॉम JIO HOTSTAR को पेश किया है इस नए प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा और HOTSTAR दोनों का कंटेंट मिलेगा कंपनी ने पिछले साल स्टार का इंडिया ऑपरेशन खरीद लिया था जियो JIO HOTSTAR के आने के बाद USERS के मन में सवाल उठ रहे है की उनके हॉटस्टार और जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन का क्या होगा यहाँ हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे है 

हॉटस्टार के सुसबक्रिप्शन का क्या  होगा ?
यूज़र्स जिनके पास पहले से जियो सिनेमा या डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है कंपनी ने बताया की मौजूदा सब्सक्राइबर का नए प्लेटफॉर्म पर आटोमेटिक ट्रांजीशन हो जायेगा यूजर जैसे ही लॉगिन करेंगे तो उन्हें मेम्बरशिप एक्टिव करने का विकल्प मिल जायेगा। यूज़र्स को बिना किसी अतरिक्त फीस दिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा ऐसे ही जीन यूज़र्स के पास जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन है उनका भी जियो सिनेमा का सुसबक्रिप्शन एक्टिव हो जायेगा 

अब जियो सिनेमा पर जब कोई सीरियल या मूवी देखना है तो आप रेडिरेक्ट हो जायेंगे जियो हॉटस्टार पर यानी अब एक ही प्लेटफॉर्म पर आप सब सीरियल या मूवी  देख पाएंगे 

आप को यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बता सकते है या फिर अगर आपकी कोई सवाल है तो आप पूछ सकते है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने