Followers

OnePlus 15 का छोटा फ्लेक्सीप फोन मिलेगा 120W चार्जिंग और तगड़े फीचर्स के साथ कम दाम के साथ

 स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus अपना अगला फ्लेक्सीप OnePlus 15 लॉन्च करने की तैयारी में है | रिपोर्ट के मुताबिक ,कंपनी नवम्बर में इसे ग्लोबल स्तर पर पेश कर सकती है बतया जा रहा है की इस बार Oneplus अपनी पारम्परिक लॉन्च स्ट्रटेजी बदल सकता है है और फ़ोन को चीन और इंटरनेशनल मार्किट में लांच कर सकता है लांच करने से पहले अपकमिंग कॉम्पेक्ट फ़ोन के बारे में क्या क्या पता चल चूका है आइये जानते है 




OnePlus 15 स्पेसिफेक्शन ( लीक्ड )

लीक्स के अनुसार OnePlus 15 में 6 .78 इंच B0E XD AMOLED डिस्प्ले होगा जो 1.5K रेजॉलूशन और 165Hz बेरिअबले रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा डिस्प्ले में Dolby vision और PRO XDR सपोर्ट की उम्मीद है जिसकी पिक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक होगी 

फ़ोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप सेट LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है OnePlus 15 के 12GB और 16GB RAM वेरियंट के साथ 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है 

गेमिंग के शौकीन के लिए इसमें Wind Cch Gmae Kernel 2 . 0 फीचर दिया जाता है जो परफार्मेश और थर्मल कंट्रोल को बेहतर बनाएगा 

कैमरा सेटअप   

. OnePlus 15 में ट्रिपल कैमरा जो की 50 50 मेगा फिकसल का मिलेगा 

. प्राइमरी सेंसर Sony LYT -700 OIS सपोर्ट के साथ 

. अल्ट्रावॉइड और टेलीफोन लेंस Samsung ISOCELL JN5 सेंसर (0 .6 X और 3 .5 X  जूम 

बैटरी और चार्जिंग 

इस बार OnePlus 15 में 7300 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी यानि चार्जिंग की अब प्रॉब्लम खतम   

डिजाइन और कलर ऑप्शन 

 डिज़ाइन के मामले में यह फ़ोन OnePLus 13 सीरीज जैसा दिखेगा लेकिन रिअर कमरा मॉडल में बदल गया है फ़ोन 4 कलर ऑप्शन है 

लॉन्च डेट और कीमत (संभावित )

रिपोर्ट के  मुताबिक ग्लोबल लॉन्च 13 नवम्बर 2025 को होगा और भारत में लॉन्च इसी दिन होने की।सम्भवना है कीमत मामले में OnePlus 15 की भारतीय कीमत 65.000 से 75000 के बिच हो सकती है 

नोट  अस्वीकरण - इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100 % सही है हम गारंटी नहीं दे सकते है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने