Followers

Selfie Lovers के लिए धमाकेदार फोन :जानिए वो 5 Smartphone जो देते है DSLR- जैसे क़्वालिटी

आज के समय में स्मार्ट फोन का सबसे पॉपुलर फीचर सिर्फ कैमरा नहीं , बल्कि सेल्फी कैमरा बन चुका है। सोशल मीडिया के दौर में हर किसी  को चाहिए एक ऐसा फोन जो हर रोशनी में परफेक्ट और नेचुरल सेल्फी क्लिक करे, चाहे सुबह की धुप हो या रात की पार्टी। 




अगर आप भी "सेल्फी गेम "में आगे रहना चाहते है, तो यहां है पांच ऐसे स्मार्टफोन जो आपको स्टूडियो जैसी कवालिटी वाली तस्वीरें वो भी किफायती कीमत में देंगे। 

Realme P4 pro (कीमत 23,999 )

  • अगर आप एक पावरफुल सेल्फी फोन ढूंढ रहे है, तो realme P4 pro इस लिस्ट का सबसे दमदार दावेदार है। 
  • इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो हर एंगल से शॉर्प और क्लियर तस्वीरें क्लिक करता है। 
  • इसके साथ रियर साइड पर 50MP +8MP का ड्युअल कैमरा सेटअप है, जो बैकग्राउंड ब्लर और कलर बैलेंसिंग में काफी नैचुरल आउटपुट देता है। 
  • इस फोन की खासियत सिर्फ कैमरा ही नहीं, बल्कि 7000mAh की बड़ी बैटरी है जो लम्बी सल्फी सेक्शन या वीडियो कॉलिंग के दौरान आपको नीरस नहीं करती। 
  • USP :हाई मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा +पवारफुल बैटरी बैकअप 

Vivo T4 (कीमत 20,999 )
  • vivo हमेशा से अपने कैमरा फोन्स के लिए जाना जाता है, और T4 इस परंपरा को आगे बढ़ाता है। 
  • इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP का ड्युअल रियर कैमरा दिया गया है। 
  • इसकी सबसे खास बात है 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जिससे धूप में भी सेल्फी ओवरएक्सपोज नहीं होती। 
  • फोन में लगी 7300mAh बैटरी पूरे दिन का भरोसेमंद बैकअप देती है। 
  • हाई ब्राइटनेस स्क्रीन और मैचुरल स्किन टोन वाली सेल्फी। 
Motorola G96 (कीमत 19,899 )
  • Motorola ने अपने नए G96 मॉडल से दिखा है कि सेल्फी के खेल में वो भी पीछे नहीं। 
  • फोन में 32MP का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा है जो ग्रुप सेल्फी में भी सभी चेहरों को फोकस में रखता है। 
  • रियर में 50MP +8MP का ड्युअल कैमरा सेटअप मिलता है और फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है। 
  • Android 15 के साथ इसका यूजर इंटरफेस स्मूद और रेस्पॉन्सिव हैं। 
  • यूएसपी :क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और ब्राइट फ्रंट कैमरा परफॉमेंस 
iQOO Z10 (कीमत 20,221 )
  • अगर आप परफॉमेंस और कैमरा दोनों में बैलेंस चाहते है तो iQOO Z10 सही विकल्प है। 
  • इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP ड्युअल रियर कैमरा है। 
  • सेल्फी के लिए यह AI बेस्ट ब्यूटी मोडस और स्मार्ट HDR स्पोर्ट करता है जिससे हर क्लिक इंस्टाग्राम के लिए रेडी रहता है। 
  • साथ ही 7300 mAh बैटरी आपको बार बार चार्ज करने से बचाती है। 
  • यूएसपी :AI सेल्फी मोड्स और दमदार बैटरी। 
Nothing Phone 3a (कीमत 24,759 )
  • Nothing ने इस बार डिजाइन के साथ साथ सेल्फी कैमरे पर भी फोकस किया है। 
  • इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 
  • इसमें 2xऑप्टिकल जूम तक का स्पोर्ट मिलता है 
  • यह 50W चार्जिंग के साथ आता है जो फोन को 56 मिनट में 100 %चार्ज कर देता है। 
  • फोन का पारदर्शी बैंक और लाइटिंग सिस्टम से साबसे स्टाइलिश कैमरा फोन बनता है। 
  • यूएसपी :प्रीमियम डिजाइन + इंटाग्राम -रेडी कैमरा आउटपुट।  
किस फोन को चुनना सही ?
अगर आप सेल्फी-ओरिएंटेड स्मार्टफोन लेना चाहते है ,तो बजट फ्रेंडली और बैटरी- किंग चाहिए तो Realme Pro, नैचुरल स्किन टोन के लिए Vivo T4 और डिजाइन +प्रीमियम आउटपुट के लिए Nothing Phone 3a पर भरोसा कर सकते है। 

आज के दौर में "best selfie camera "सिर्फ मेगापिक्सल पर नही बल्कि लाइट बैलेंस,AI प्रोसेसिंग और कलर कंट्रोल पर निर्भर करता है-और ये पांचो फोन इस रेस में टॉप पर है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने