Followers

6 Tips to increase youtube subscriber 2022

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हु की आप अपने Youtube Subscriber कैसे Increase कर सकते है।

क्या आप चाहते है कि आपका Youtube Channel भी पॉपुलर हो ! हर नया Youtuber यही चाहता है कि उसका यूट्यूब चैनल तेजी से ग्रो करे और popular हो जाये 

हम अपने यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने के लिए क्या नहीं करते है! अच्छे और High Quality के Videos डालते है! और भी बहुत कुछ, अपने Youtube Channel Grow करने के लिए ! क्या आप चाहते है की आपका youtube चैनल चैनल तेज रफ़्तार से आगे बढे ,ढेर सारे Views आये और लाखो की संख्या में सब्सक्राइबर हो!

अगर आप ये सब जानना चाहते है? तो यह Article आपके लिए ही लिखी गयी है! और आप इसे पूरा पढ़िए तभी आपको सारी बाते अच्छे से समझ आएंगी!

यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है! अपने Opinion और knowledge को शेयर करके अपनी पहचान बनाने का! और इतना भी आसान नहीं है है YouTube पर पॉपुलर होना!

लेकिन यूटूबेर के रूप में अपनी पहचान बनाना नामुमकिन तो नहीं है! पर कठिन जरूर है!

1.Quality Content अपलोड करे

किसी भी वीडियो को देखने से पहले लोग उस वीडियो की content quality देखते है. हम खुद का उदहारण ले सकते है की जब हम यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखते है तो सबसे पहले हम वीडियो का content देखते है और साथ ही देखते है वीडियो की Quality.

इसी लिए आपको अच्छे अच्छे कंटेंट ढूढ़कर उनपर वीडियो बनाने है और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करने है. उदाहरण के लिए आप आशीष चंचलानी के वीडियो देख सकते है वह अपने चैनल पर यूनिक और क्वालिटी सोनेन्ट पोस्ट करते है इसी लिए वे भारत के दूसरे नंबर के सबसे बड़े यूटूबेर है.

जब आप अपने चैनल पर quality conent अपलोड करोगे तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा views आएंगे और आपकी वीडियो धीरे धीरे viral होने लगेंगे जिसका फायदा आपको सब्सक्राइबर्स बढ़ने में होगा।

2. Comment और Share

किसी User के Comment का जबाब देना आपके और उस User के बीच बॉन्डिंग को जाहिर करता है! ऐसा करने से आपके Viewers और Subscribers दोनों को अच्छा मसहूस होगा! और आपके और उनके बीच एक गहरा और सकारात्मक Bonding बनेगी।

क्या आपको पता है कोई Video काफी Viral और यूट्यूब Trending में क्यूँ  चली जाती है?

इसका जबाब बहुत ही साधारण है -किसी भी Video का Viral होना या YouTube Trending List में चले जाना उस वीडियो के Likes और Comment पर निर्भर करता है! जितने ज्यादा Likes और Comment होंगे उतनी ही video वायरल होगी  आगे से Comment पर धयान दे। 

Commenting के बाद Sharing की बारी आती है!यह पर घुमा-फिरा के अगर कहे तो, YouTube वीडियो Upload करने का क्या फायदा? जब वह Video किसी के पास पहुंचे ही न! तो इस बात का भी ध्यान रखे!

ज्यादा से ज्यादा अपने YouTube Videos को Social Network Sites पर Share करे! जैसे की Facebook , Twitter जैसे सभी Social Sites पर Account बनाये और अपने Videos को अपने दोस्तों के साथ Share करे!

अगर आप हमारे बताये गए Tips को सही तरीके से फॉलो करते है! तो मुझे पुर विष्वास है, की आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्द Grow करने लगेगा ! और आपके YouTube Channel के Viewers और सब्सक्राइबर्स भी काफी जल्द बढ़ जायेगे!

3. अपलोड और वीडियो SEO

चाहे आप blogging करते हो, ये आप एक यूटूबेर है! इन दोनों ही फील्ड में SEO (searh engine optimization ) बहुत ही Powerful Factor है ! आपका Blog Posts हो या आपका YouTube वीडियोस हो! इन दोने Cases में SEO बहुत ही Important है! रही वो Factor है जो आपके Videos या Blog को Boost करता है!

बहुत से ऐसे नये YouTubers है जिनको SEO के वारे में नहीं पता है जी हां,SEO का Role क्या है आपको जरूर ही जानना चाहिए!यह आपके YouTube Channel और आपके YouTube Videos के Views को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है!

4. Attractive Video thumbnail

attractive thumbnail का आपके वीडियो views पर और आपके subscribers पर बहुत बड़ा effect होता है क्योकि बहुत से लोग सिर्फ video का thumbnail देख कर ही video देखने आते है.

अगर लोग thumbnail देख कर video देखने आए है और आपके द्वारा बनाया गया content उन्हें पसंद आता है तो वे आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करते है इसी लिए quality content के साथ ही attactive youtube thumbnail भी बेहद जरुरी है.

आप थंबनेल बनाने के लिए youtube thumbnail maker या फिर किसी भी any app या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है. google play store पर thumnail बनाने के लिए कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है.

5. Collaboration

आइये एक बार पीछे चल कर देखते है कहने का मतलब यह है की, अपने Youtube channel बनाना फिर उसमे अच्छे अच्छे Videos Upload करना शुरू कर दिया आप अपने videos thumbnail को भी जबरदस्त बनाने लगे है और अंत में SEO के बारे में जान चुके है। 

मगर क्या इतना करना काफी है आपके YouTube Channel Grow करने के लिए?

जी नहीं सिर्फ इतना काफी नहीं है सर जी अपने Youtube Channel Grow करने के लिए collaboration करना भी जरुरी है किसी अन्य यूटूबेर के साथ आपका एक कलब आपको बहुत सरे Views &सब्सक्राइबर्स दे सकता है!

6. Hashtags

अपने youtube पर बहुत बार देखा होगा आप जब किसी भी टॉपिक से सम्बंधित वीडियो सर्च करते है तो कम subscriber वाले और कम views वाले वीडियो आपको टॉप पर दिखाई देते है तो यह कैसे होता है?

यह होता है hashtags की वजह से और जाहिर सी बात है अगर आपका वीडियो टॉप पर आता है तो आपके views भी बढ़ेंगे और  subscribers भी बढ़ेंगे

तो अगर आप अपने youtube subscribers बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने videos में ज्यादा से ज्यादा hashtags का इस्तेमाल करना है.

तो उम्मीद करता हु की आप लोगो को ये आर्टिकल usefull लगा होगा अगर लगा हो तो comments करके जरूर बताए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने