दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की ShareChat App पर followers और like कैसे बढ़ाए। शार्ट वीडियोस के देखने के क्रेज को देखते हुए इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए बहुत सरे एप्प आ गए है। हर दिन एक नए शार्ट वीडियो एप्प भी लॉन्च किए जाते है तो आज की इस जानकारी में हम बात करने वाले है शेयर चैट एप्प के बारे में ShareChat App followers और Like कैसे बढ़ाया जाता है इसके बारे में बात करेंगे। शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लोगो को अपनी प्रतिभा दिखने का एक अच्छा तरीका है जो लोकप्रिय है।
क्योकि इसमें आप शार्ट वीडियो के जरिए आसानी से लोगो के अपनी टैलेंट दिखा सकते है। 15 सेकंड के वीडियो बनाकर शेयर चैट एप्प में अपना टैलेंट दिखा सकते है। इसकी यूजर की संख्या लाखो में है। इसलिए अगर आप कंटेंट बनाते है तो लोग उसको पसंद करते है।
तो लोग आपके SharChat App Followers बन जाते है। जैसा की आपको पता होगा किसी भी प्लेटफॉर्म पर प्रसिद्ध होने के लिए फॉलोवर्स का होना जरुरी है आपके फॉलोवर्स की संख्या जितनी अधिक रहेगी , आप उल्टे ही प्रसिद्ध होंगे आपके अक्सों के जितने ज्यादा फॉलो होते है उतना ही ज्यादा प्रसिद्ध होता है।
अगर अपने शेयर चैट एप्प में अपने अकाउंट बनाया है और उस पर वीडियो भी पोस्ट करते है फिर भी आप के ShareChat App Followers नहीं बन रहे है तो इसका कारण वीडियो पर View कम होना भी हो सकता है जब आप शार्ट वीडियो ज्यादा लोगो को दिखाई देगा तो उसमे से कुछ आपके अकाउंट को फॉलो करते है।
इसके विपरीत अगर आपके वीडियो पर कम व्यू आ रहे है तो आपके शेयर चाट एप्प के फॉलोवर्स और नहीं बनेगे इसलिए फॉलोवर्स बढ़ाने से पहले आपको Sharechat App वीडियो व्यू बढ़ाने होंगे।
ShareChat App Followers और Fans कैसे बढ़ाए।
जब आपके वीडियो पर व्यू बढ़ने लगेंगे तो फॉलोवर भी बढ़ने लगेंगे इसके लिए कंटेंट की बहुत अहम् भूमिका होती है जो कंटेंट आप बनाते है। वह अच्छा होगा या दूसरे होगा पसंद करेंगे। अगर आप इसी तरह की टॉपिक पर बनाते है जो लोग पसंद नहीं करते तो आपका टॉपिक सही नहीं है या इस को टॉपिक पर लोग ज्यादा पसंद नहीं करते है।
इसके साथ -साथ आप ट्रेंडिंग पर वीडियो पोस्ट करना चाहिए। कुछ लोग ऐसे किसी भी विषय पर वीडियो पोस्ट करते रहते है। इसीलिए उनके अकाउंट पर फॉलोवर्स नहीं बढ़ते है कई लोगो का वीडियो एक जैसे होता है वे उसी वीडियो को पोस्ट करते है।
जिसे लोग ज्यादा पसंद नहीं करते है और जिन वीडियो को लोग पसंद नहीं करते है उन पर व्यू कम होते है। इसीलिए Sharechat App Followers बढ़ाने के लिए कोशिस करनी चाहिए की सबसे अच्छा वीडियो बनाया जाए उनकी प्रतिभा अनुसार केटेगरी से सम्बंधित वीडियो जैसे गाना , डांस आदि बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
ShareChat App पर Followers बढ़ाने के 10 तरीके।
शेयर चैट पर मशहूर होने के लिए फोल्लोवेर्स बढ़ाना जरुरी है लेकिन ज्यादातर लोगो को शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में नहीं पता है। इसीलिए यहां में आपको शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स बढ़ाने के 10 तरीके बताने जा रहा हूँ. जिसके इस्तेमाल से आप अपने शेयर चैट एप्प अकॉउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर व फेन्स प्राप्त कर सकते है।
अपने कई लोगो क्ले मोज़े पर लाखो का अलवर देखेंगे क्योकि उनकी वीडियो को भी लाखो व्यू मिलते है। इसीलिए होता है क्योकि उनके लोग बनाए गए कंटेंट को लाइक और देखते है।
ShareChat App में आप 15 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट दिखा सकते है। अगर लोगो को आपका टैलेंट पसंद आता है तो वह भी आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट को पसंद करते है और आपके अकाउंट को फॉलो करे है।
1. शेयर चैट प्रोफाइल को कम्पलीट करे।
शेयर चैट फॉलोवर्स बनाने के लिए पूरी प्रोफाइल होना जरुरी है क्योकि जब भी कोई उधर आप को फॉलो करना चाहता है तो वह आपकी प्रोफाइल पर भी जाता ही और वह आपकी प्रोफाइल को लाइक करता है तभी वह आपको फॉलो करता है शेयर चैट एप्प प्रोफाइल , Information , Name , Bio , username , Gender And Date of Birth आदि को पूरा करके अपडेट रखे।
Sharechat app प्रोफाइल अपडेट होने पर यह आपके अकाउंट को और बेहतर बना देता है। sharechat app म अपनी अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाए। बायो के अंडर आप अपने बारे में कुछ ऐसा लिखे जो लोगो को पंसद आए। आपका यूजर नाम सिंपल होना चाहिए जो लोगो को आसानी से याद हो जाए और लोग यूजरनाम के माध्यम से आपके अकाउंट को ढूढ़ सके।
2. ShareChat प्रोफेशनल अकाउंट बनाए।
जी हां आप अपने दोस्तों के साथ प्रोफाइल अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट की तरह बनाए। इसका फायदा यह है की आपकी प्रोफेशनल अकाउंट को देखकर आपका एक ब्रांड अकाउंट होगा।
जिससे आपको लोग फॉलो ज्यादा करेंगे अपनेबायो में आर्टिकल , मैजिशियन, कम्युनिटी , क्रेटर , राइटर अपने प्रोफेशनल के हिसाव से जरूर डाले। जिससे शेयर चैट एप्प Algorithm आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने की कोशिस करेगा।
3. ओरिजिनल वीडियो न्यू आईडिया के साथ बनाए।
बहुत से लोग अन्य लोगो के जैसा वीडियो बनाते रहते है ो कई लोगो को उनकी कंटेंट पसंद नहीं आती है। अगर आप शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको अलग यानि की यूनिक कंटेंट बनानी होगी जो दूसरे से अलग हो और आप कुछ अलग विचार के साथ अपनी कंटेंट को पोस्ट करे ो इंटरेस्टिंग हो क्योकि कोई भी एक ही तरह का वीडियो देखना पसंद नहीं करता है।
इसीलिए अगर आप किसी म्यूजिक य डायलॉग से सम्बंधित सोनेन्ट बना रहे है तो उसमे कुछ अलग करने की कोशिस करे जो लोगो को पसंद आए। ऐसे में अगर आप यूनिट सोनेन्ट बनाते है जो लोगो को पसंद आता है तो वह भी आपकी प्रोफाइल पर विजिट करते है और ऐसे ही और कंटेंट देखने के लिए आपको फॉलो करते है।
4. शेयर चैट चैलेंज और ट्रेंड में पार्टिसिपेट करे।
मौज आप में नए -नए कंटेंट है जिसमे भाग लेकर आप अपने शेयर चैट फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है यह आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स तेजी से बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है ,यह चैलेंज अलग-अलग नामो से है जिन्हे आप सर्च कर सकते है।
सर्च ऑप्शन में मौज एप्प में अभी चैलेंज क्या चल रहा है जैसे शेयर चैट ट्रेंडिंग , शेयर चैट ट्रेंड ओन शेयर चैट ,आदि जिसमे आप पार्टिसिपेट कर सकते है जिस भी चैलेंज में आपको भाग लेना है केवल उसके हैजटैग का उपयोग करना है और इससे सम्बंधित वीडियो बनाना है।
इसके आलावा अगर आप शेयर चैट से किस सर्च आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपको सभी चैलेंज दिखाई देंगे जिन-जिन चैलेंज में भाग लेना चाहते है उस पर क्लिक कर सके है इसके बाद आपको पार्टिसिपेट Now ऊपर का विकल्प मिलता है इस विकल्प पर क्लिक करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
5. पॉपुलर क्रिएटर के साथ डुएट वीडियो वीडियो बनाए।
शेयर चैट डुएट वीडियो बनाने का भी एक विकल्प है। जिससे आप किसी और क्रिएटर के वीडियो के साथ अपना खुद का वीडियो बना सकते है। यह एक बहुत अच्छा विचार है। जिससे आप शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स बढ़ सकते है। क्योकि आपके कई मिलियन यूजर हो चुके है सभी लोगो के डुएट वीडियो पर देखा जाता है।
अगर आप भी किसी के साथ डुएट वीडियो बनाते है और लोग आपके कंटेंट को पसंद करते है तो उन्हें भी अच्छा लगता है खास बात यह है की आपका वीडियो के साथ -साथ ही उस क्रिएटर का भी वीडियो दोनों साथ में दिखाई देता है।
यदि आप का लोकप्रिय क्रिएटर से साथ डुएट वीडियो बनाते है तो उस पर विचार करने की सम्भावना बढ़ जाती है और जब अधिक लोग आपकी सामग्री को देखते है तो उस वीडियो का अनुसरण करते है लाइक करते है और फॉलो भी करते है।
6. हाई क्वालिटी वीडियोस पोस्ट करे।
शेयर चैट एप्प व्यू बढ़ाने के लिए यह बहुत जरुरी है की वीडियो की क्वालिटी जितनी अच्छी होती है उल्टी ही अच्छी वह दिखती भी है। कम क्वालिटी वाले वीडियो की तुलना में उच्च क्वालिटी वाले वीडियो को अधिक पसंद किया जाता है।
इसीलिए आपको उच्च क्वालिटी वाले रिकॉर्ड करने की आवश्यकता है ऐसा नहीं है की उच्च क्वालिटी वाली वीडियो केवल DSLR camea से रिकॉर्ड किया जा सकता है लेकिन अब यह कही मोबाइल के माध्यम से भी किया जा सकता है।
आजकल बहुत सरे मोबाइल आ रहे है जिनमे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने का भी विकल्प मिलता है और इस रिकॉर्डिंग में फ्रेम बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि रेजर्वेशन और फ्रेम जितना अधिक होगा वीडियो की क्वालिटी उतने ही बेहतर होगी इस तरह से शेयर चैट फॉलोवर्स और फेन्स बढ़ाने के लिए आपकी कंटेंट की क्वालिटी भी बहुत मायने रखती है।
7. वायरल हैजटैग और ट्रेंडिंग का इस्तेमाल करे।
शेयर चैट पर कई लोग की वीडियो पोस्ट के साथ है हैजटैग का इस्तेमाल करते है। शेयर चैट वीडियो पोस्ट के साथ हैजटैग का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी है। अगर आप ऐसे #हैजटैग का इस्तेमाल करते है जो ट्रेंडिंग और वायरल है तो यह आपके वीडियो को भी वायरल करता है आप शेयर चैट एप्प वायरल #trending हैजटैग को सर्च करके पोस्ट के साथ जोड़कर और अपलोड करे।
बहुत से लोग शेयर चैट एप्प में वायरल हैजटैग वाले वीडियो सर्च करते है जिसमे यदि आपने उस हाई टेक को अपनी वीडियो में इस्तेमाल किया है तो आपकी वीडियो सर्च इंजन में आएगी और जिससे आपके शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स एंड व्यू ज्यादा होंगे और फेन्स बढ़ेंगे जिससे आपका वीडियो ट्रेंडिंग हो सकता है।
8. डेली न्यू वीडियो अपलोड करे।
बहुत से लोग है जो प्रतिदिन वीडियो अपलोड नहीं करते है ये गलत बात है। यदि आपको मौज पर प्रसिद्ध होना है तो आपको प्रतिदिन एक नया अलग वीडियो अपलोड करना होगा शेयर चैट पर फॉलोवर्स और लाइक बढ़ाने ही उम्दा तरीका है ,आप प्रत्येक दिन आप अपने यूजर यानी के फॉलोवर्स के लिए एक नया वीडियो अपलोड जरूर करे।
9. शेयर चैट वीडियो पर कमेंट रिप्लाई जरूर करे।
शेयर चैट एप्प वीडियो बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर होते है और इस वीडियो को देखने वाले व्यूअर होते है आपके शेयर चैट वीडियो पर जब कोई कमेंट करता है। तो आपको उसका रिप्लाई जरूर देना चाहिए।
यदि कोई आपकी वीडियो की प्रसंसा करता है। उसका रिप्लाई जरूर करे। क्योकि इससे आपके व्यूअर का आपके ऊपर विश्वाश बढ़ेगा। और व्यूअर आपकी वीडियो को फॉलो करके आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे।
10. शेयर चैट एप्प वीडियो और लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
आप अपने फेसबुक, व्हाट्सएप्प , टविटर ,को एप्प ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मौज वीडियो को शेयर करके या शेयर चैट वीडियो लिंक को शेयर करके इसके बारे में बता सकते है।
जिससे लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपके शेयर चैट प्रोफाइल पर आकर आपको फॉलो करेंगे जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे। क्योकि व्हाट्सएप्प , टवीटर , फेसबुक और इंस्टाग्राम एक प्रशिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा से आप अपनी शेयर चैट अकाउंट फॉलोवर्स लाइक बढ़ा सकते है।
शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स कैसे बनाए हमने इस जानकारी में आपको शेयर चैट एप्प फॉलोवर्स बढ़ने के 10 तरीको के बारे में बताया इस सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप अपनी शेयर चैट अकाउंट में आसानी से 10k से 50k फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
किसी भी शार्ट वीडियो एप्प में पॉपुलर होने के लिए नियमित रूप से वीडियो पोस्ट और ट्रेंडिंग हैजटैग का इस्तेमाल करे और कमेंट का जवाव दे इसके कई फायदे है।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।
Nice
जवाब देंहटाएं