दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताना वाला हूँ की फेसबुक पोस्ट को वायरल कैसे करे। क्या आप अपनी फेसबुक पोस्ट्स को वायरल बनाना चाहते है। एक छोटा फेसबुक यूजर, बिज़नेस मेन , अन्य कंपनी , ऑनलाइन वेबसाइट ओनर , कंटेंट मार्केटर सभी अभी फेसबुक पोस्ट्स को वायरल करना चाहते है सभी की ख्वाहिस होती है की उनकी फेसबुक पोस्ट्स फोटोज , स्टेटस , वीडियोस पर ज्यादा लिखे एंड कमेंट आए। ऑफ़ कोर्स आप भी ऐसा ही चाहते होंगे। सो इस पोस्ट में मै आपको ऐसी टिप्स बता रहा हूँ जिनसे आप easily अपनी फेसबुक पोस्ट्स ,फोटो,स्टेटस को वायरल कर सकते हो और अधिक से अधिक लाइक्स कमेंट कमा सकते हो। तो चलिए स्टार्ट करते है।
Actually जब हम किसी और की फोटो पर हजारो लाखो लाइक्स और कमेंट देखते है तो हमारे मन में भी एक ख्याल आता है की काश मेरी फोटो पर भी लाखो लिखे और कमेंट आते। ओनली फेसबुक यूजर हो या कोई बिज़नेस मैन सभी यही सोचते है वट ये इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए आपको कुछ सीक्रेट टिप्स अपनानी होगी।
में आपको ऐसा बता रहा हूँ जिसे फॉलो कर के आप अपनी फेसबुक पोस्ट। फोटो , स्टेटस पर कमेंट और इनक्रीस कर सकते हो और फेसबुक पर अपना बिज़नेस ग्रो कर सकते हो वट याद रहे इसके लिए आपको स्टेप अच्छे से फॉलो करने होंगे।
फेसबुक पोस्ट वायरल करने के 8 तरीके।
में यहां आपकी किसी ऑटोमेटिकली लिखे एंड कमेंट इनक्रीस करने वाली टिप्स नहीं बताने वाला हूँ में यहां आपको एकदम बढ़िया सेफ और सिक्योर टिप्स बताने वाला हूँ आपको मेहनत तो करनी ही होगी वट आपके फेसबुक अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए ये बेटर है और साथ ही आपको इससे फेसबुक यूजर का रियल सपोर्ट भी मिलेगा।
1. फेसबुक सेटिंग को सही करना।
दोस्तों क्या आप जानते है की फेसबुक प् आपने पोस्ट को वायरल करके उस पर अधिक से अधिक लाइक एंड कमेंट को बढ़ा सकते है लेकिन इसमें आपको करना क्या होगा की आपको फेसबुक पर एक ब्रांड फेसबुक पेज बनाना होगा फिर उसके बाद उसकी अच्छी से सेटिंग करना होगा।
दोस्त अगर अप्प अपने फेसबुक प्रोफाइल को पोस्ट को भी वायरल करना चाहते है तो यह ट्रिक आपके दोनों गजह पर काम करेगी इसलिए आपको आपने फेसबुक पेज और प्रोफाइल की सेटिंग को अच्छे से करना होगा जिससे की लोग आपके बारे में जान सके और आपको फॉलो कर सके।
2. अपनी पर्सनल जानकारी
दोस्तों आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में आप अपनी जानकारी जरूर डाले की आप कौन हो और आप क्या वर्क है और आपको फॉलो करके यूजर को क्या बेनिफिट होने वाला है आप इस बात का ध्यान जरूर रखे और अपना टारगेट मतलव मिशन रेडी जरूर करे। यह आपके follower को बढ़ाने के लिए बहुत ही जरुरी है।
3. वायरल फोटो यूज़ करे
दोस्तों यदि आप कोई बिज़नेस मैन नहीं है और सिंपल फेसबुक यूजर है तो आप अपनी फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक एंड कमेंट पाने के लिए फोटो का इस्तेमाल करे और वायरल फोटो पाने के लिए वायरल फोटो को सर्च करे और अपने फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल पर व्यू एंड लाइक ,कमेंट को तभी आप बढ़ा सकते है।
4. Ask Question
दोस्तों Question करने वाली पोस्ट आजकल फेसबुक पर ज्यादा वायरल हो रही है और दोस्तों यदि आप question वाली पोस्ट को शेयर करेंगे तो आपके सवाल का जवाव देने के लिए लोग आपके पोस्ट पर कमेंट करेंगे इसी तरह से आपके पेज पर लाइक कमेंट ज्यादा आएंगे।
5. रेगुरल अपडेट रहना
दोसो यदि आप अपने फेसबुक पेज पर रोज अपडेट रहते है तो आपके लाइक बढ़ेंगे क्युकी यदि आप पोस्ट डालेंगे तो लोग आपके पोस्ट पर आएंगे और फेसबुक भी आपके पोस्ट को ज्यादा लोगो के पास शेयर करेगा जहां से आपके फेसबुक पेज पर व्यू और कमेंट आएंगे।
6. Run a फेसबुक Ad
अगर आप फेसबुक पर ये सब नहीं कर सकते और बिना मेहनत के ही अपनी फेसबुक पोस्ट्स को वायरल बनाना चाहते हो तो भी आप कर सकते हो इसके लिए बस आपको फेसबुक को पे करना होगा और फेसबुक ad run कर के अपने बिज़नेस के फेसबुक पेज को वायरल कर सकते है।
ये उन लोगो के लिए हैंजिनके पास टाइम नहीं होता है आपको सिर्फ फेसबुक पर ad buy करने है उसके बाद फेसबुक खुद आपकी पोस्ट और पेज को रिलेटेड प्लेस पर शो करेंगे इससे खुद बा खुद आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट बढ़ने लग लाएंगे।
7. लाइक एंड कमेंट ऑन अदर पोस्ट्स
फेसबुक यूजर के लिए ये मैटर सबसे इम्पोर्टेन्ट है अगर आप किसी और की मोस्टली आपके फ्रेंड्स की पोस्ट और फोटोज पर लाइक और कमेंट नहीं करोगे तो वो भी आपकी पोस्ट देख कर उसे Avoid करेंगे। आप जितना फेसबुक फ्रेंड से फ्रेंडली रहोगे तो वो उतना ही आपको सपोर्ट देंगे।
सो दूसरे की पोस्ट और स्टेटस पर भी लाइक और कमेंट करे ताकि वो आपके नई पोस्ट शेयर करने में लाइक एंड कमेंट बेक कर सके इससे आपकी फ्रेंड के फ़्रीडंस से जानकारी बढ़ेगी और ज्यादा सपोर्ट मिलेगा।
8. समय ही सब कुछ है
समय जीवन में सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है अगर हम कोई काम समय पर करते है और उससे हमे ज्यादा बेनिफिट मिलते है समय पर ना करने पर उसके रिजल्ट इतने अच्छे नहीं होते। फेसबुक पर पोस्ट पर ज्यादा लाइक एंड कमेंट पाने के लिए भी आप समय इस्तेमाल कर सकते है।
उस समय पोस्ट शेयर करे जब आपके ज्यादा से ज्यादा रीडर्स ऑनलाइन हो सही समय पर शेयर की गई पोस्ट का यूजर इंगेजमेंट ज्यादा होता है और उसमे ज्यादा यूजर इंटरेस्ट लेते है। इंडिया में मोस्टली Evening 8pm to 12pm तक फेसबुक यूजर ज्यादा एक्टिव होते है अगर आप इस समय पोस्ट शेयर करते हो तो आपको ज्यादा लाइक और कमेंट मिलेंगे।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।