दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करे । तो आइये जान लेते है यूट्यूब वीडियो या यूट्यूब शॉर्ट्स को रैंक कराने के लिए यानि की वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने के लिए या ये कह सकते है की वीडियो को वायरल करने के लिए हमें किन किन बातो पर ध्यान देना होता है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
यूट्यूब वीडियो को चलाने के लिए यहां पर हम बेसिक से लेकर एडवांस तक की बातो को समझेंगे। जिसमे कुछ बाटे शायद आपको पहले से पता होगा और कुछ नहीं।
YouTube वीडियो को वायरल कैसे करे ?
Youtube वीडियो को वायरल करने के लिए या वीडियो पे ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने के लिए नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे।
1. आपके यूट्यूब वीडियोस का आवाज बिलकुल साफ सुथरा होना चाहिए।
2. वीडियो को फुल HD में अपलोड करे।
3. आपके वीडियो का Average view duration कम से कम 40% या इससे ज्यादा होनी चाहिए इसे आप यूट्यूब स्टूडियो एप्प में चेक कर सकते है।
4. वीडियो बोर्रिंग नहीं होनी चाहिए , अगर वीडियो के बीच -बीच में कुछ खाली स्थान है तो उसे एडिट करके कट करे।
5. वीडियो में बताये गईं बात लोगो को आसानी से समझ में आए वही वीडियो बनाए।
6. वीडियो में पर्सनल इनफार्मेशन जैसे मोबाइल नंबर , ईमेल या एड्रेस इत्यादि को Blur करके छुपाए।
7. वीडियो के टाइटल ,टैग एवं डिस्क्रिप्शन लिखने में समय दे , जो बाते वीडियो में बताई गई है उसी से सम्बंधित टाइटल और टैग एवं डिस्क्रिप्शन में लिखे।
8. वीडियो का thumbnail आकर्षित बनाए जिससे मिलने का चांस बढे।
9. Thumbnail में इस्तेमाल किया गया इमेज कॉपी राइट फी होने चाहिए।
10. वीडियो में इस्तेमाल किया गया म्यूजिक भी कॉपी राइट फ्री होने चाहिए।
11. वीडियो को पब्लिक करते ही एक बार सोशल प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे।
अगर आपके वीडियो का Average view duration 40% या इससे ज्यादा आ रहा है तो आपके वीडियो के वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।
Average view duration मतलव आपके वीडियो को लोग कितना समय देख रहे है उद्धरण के लिए एक 5 मिनट का वीडियो को एक न्यक्ति ने दो मिनट देखा और दूसरे ने 3 मिनट देखा तो इस वीडियो का एवरेज व्यूज दुरेसन 50% आ रहा है और ये एक शुभ संकेत है वीडियो वायरल होने के लिए।
कहने का मतलव ये है की आप वीडियो ऐसे बनाए जिससे जो भी उस वीडियो को ओपन करे तो कम से कम आधा तो देखे ही और अगर प्रतेक व्यक्ति आधा से भी ज्यादा देख रहा है तो फिर आपके वीडियो के वायरल होने का चांस 90% हो जाता है।
क्या यूट्यूब के अल्गोरिथम ही वीडियो को वायरल करता है ?
यूट्यूब वीडियो को वायरल करने में यूट्यूब के ही अल्गोरिथम या यौतुए के सिस्टम ही हमारा मदद करता है।
जब हम यूट्यूब पर किसी वीडियो को पब्लिक करते है तो यूट्यूब उस वीडियो को 100 लोगो के सामने सजेस्ट करता है।
अगर उन 100 लोगो में 20 लोगो भी आपके वीडियो को आधा या फिर इससे ज्यादा देखते है तो यूट्यूब के अल्गोरिथम के पास ये सन्देश जाता है की आपका वीडियो नॉलेज है फिर वो अगली बार 500 लोगो के सामने आपके वीडियो का इम्प्रैशन भेजता है।
और ऐसे कर के आप का वीडियो आगे बढ़ते चला जाता है लेकिन अगर इसके विपरीत जब पहली बार में ही 100 लोगो में से 20 लोग आप का वीडियो को ओपन किया लेकिन सिर्फ थोड़ा सा देख कर वापस हो लिया तो यूट्यूब का सिस्टम को ऐसा लगता है की आपका वीडियो में दम नहीं है इसलिए वो उस वीडियो का इम्प्रैशन देना बंद कर देता है।
फिर कुछ दीन्ह बाद यूट्यूब आपके उस वीडियो को एक मौका और देता है और फिर से कुछ लोगो के सामने उसका इम्प्रैशन भेजता है।
ऊपर बताए गई बातो से ये साबित होता है की आप वीडियो ऐसा बनाए जिससे उस वीडियो को लोग कम से कम आधा तो देखे ही तभी आपका वीडियो चलेगा और आगे चलकर वायरल भी होगा।
वीडियो वायरल करने के कुछ अन्य सुझाव
जैसे की आप सभी को पता है ही की सबसे पहले आपके वीडियो की कंटेंट की quality बेहतर होने चाहिए जैसे वीडियो की आवाज तेज होना चाहिए और साफ-सुथरी होनी चाहिए जिससे कोई भी आपके वीडियो को मोबाइल में ओपन करके देख सके , कान में एअर फ़ोन न लगाना पड़े।
आप कितना अच्छा वीडियो बना लीजिये लेकिन अगर उसका आवाज कम होने की वजह से लोगो के कान में एअर फ़ोन लगाना पड़ रहा है तो आपके वीडियो को 100 में से 40 लोग ही देखेंगे।
वीडियो फुल Hd में होना चाहिए इसके लिए आपके मोबाइल के कैमरा की quality अच्छा होना चाहिए या फिर कोई अलग से कैमरा होना चाहिए।
वीडियो में बताए गई बात अच्छा होने के साथ ही पिक्चर की Quality भी अच्छी होती है तो देखने वाले और चाव से देखते है।
यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए आपका वीडियो का लेंथ कम से कम 5 मिनट या फिर इससे ऊपर होना चाहिए ,और वीडियो में आप जो भी बता रहे है वो लोगो को समझ में आनी चाहिए , फालतू की बाटे या बोर करने वाली बाते नहीं होनी चाहिए वीडियो के अंदर।
आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाने जा रहे है उस टॉपिक पर यूट्यूब पर सर्च करके उस टॉपिक से रिलेटेड दूसरे वीडियो देखिये ज्यादा व्यूज हो और उसमे ये देखने की कोशिस करिये की उन्होंने क्या बताया है फिर आप अपने वीडियो में उनसे भी बेहतर और आसानी से समझ में आने वाली बातो को बताइए।
कॉपीराइट फ्री कंटेंट
कॉपीराइट बैकग्राउंड सांग्स इमेजेज नहीं होनी चाहिए। फ्री इमेज या सांग के लिए बहुत सरे वेबसाइट है जहा से आप इसका फ्री में यूज़ कर पाएंगे। सांग को आप यूट्यूब लाइब्रेरी से ही फ़िल्टर करके डाउनलोड कर सकते है फ्री में यूज़ करने के लिए।
यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड्स अच्छा रिसर्च करे इसके लिए आपको बहुत सारे फ्री टूल्स मिल जाएंगे और में आपको सजेस्ट करुगा की आप गूगल कीवर्ड प्लैनेर टूल्स से अपने वीडियो के लिए कीवर्ड निकालिए।
क्योकि वीडियो में सर्चेबल कीवर्ड का भी होना जरुरी है आपका वीडियो को यूट्यूब दूसरे को सब्जेक्ट तो करेगा ही साथ ही सर्च में भी आएगा।
और वायरल होने के लिए वीडियो का सर्च में सबसे ऊपर फिर दूसरे तीसरे नंबर पर आना बहुत जरुरी होता है।
मैन कीवर्ड आपके टाइटल में तो रहेगा ही वीडियो डिस्क्रिप्शन में भी होना चाहिए और टैग में भी फिर उससे रिलेटेड और कीवर्ड निकालिए और फिर उसे टैग में डालिये साथ ही डिस्क्रिप्शन लिखते समय भी उसे मेंशन करिए।
टैग में कम से कम 15 कीवर्ड डालिये साथ ही अपने यूट्यूब चैनल का नाल भी कीवर्ड के रूप में डालिए।
यूट्यूब वीडियो टाइटल , टैग्स , डिस्क्रिप्शन
वीडियो डिस्क्रिप्शन में वीडियो से रिलेटेड बाते लिखिए और उन्ही बातो में कीवर्ड को मेंशन करते जाइए।
डिस्क्रिप्शन हो टैग्स हो या फिर टाइटल हो एक तरह के कीवर्ड को एक ही बार डालिये फिर उस से रिलेटेड कीवर्ड डालिए।
डिस्क्रिप्शन में अपने दूसरे वीडियो का लिंक दीजिए , अगर किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन के बारे में वीडियो में बता रहे है तो डिस्क्रिप्शन में उस वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन दीजिए।
अब बात करते है वीडियो thumbnail की तो thumbnail ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही लोग क्लिक करे लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की आप के वीडियो पर लोग क्लिक तो कर रहे है लेकिन क्लिक करने के बाद कम से कम 70% तक वो देखे भी आपके वीडियो को , तभी आपका वीडियो चलेगा।
क्योकि आपने thumbnail बहुत अच्छा बना दिया क्लिक भी होने लगा लेकिन क्लिक करने के बाद थोड़ा सा वीडियो देखकर देखने वाला वापस हो लेता है तो फिर इसका आपके वीडियो पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा और यूट्यूब आपके वीडियो को कचरे के ढेर में डाल देगा।
यूट्यूब वीडियो के वायरल होने के फायदे
अगर आपका कोई भी वीडियो वायरल होता है तो इससे आपको कई अलग अलग प्रकार के फायदे होते है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है।
- वीडियो एक बार वायरल होने बाद आटोमेटिक व्यू आते रहते है।
- वीडियो वायरल करने से एक वीडियो पर भी लाखो रुपए कमाए जा सकते है।
- यूट्यूब चैनल पर रोज नये सब्सक्राइब मिल जाते है।
- यूट्यूब वीडियो से आप दुनिया में फेमस हो सकते है।
- अगर आपके अंदर कोई कलाकार छुपा है तो आप यूट्यूब पर वीडियो वायरल करके आपकी कलाकारी दुनिया को दिखा सकते हो।
- आपका यूट्यूब चैनल भी आटोमेटिक वायरल हो जायेगा।
- आप के यूट्यूब पर दूसरे वीडियो अपलोड किये हुए होंगे तो वायरल वीडियो के कारण उन पर भी काफी व्यूज मिल जायेगे।
- घर बैठे हर महीने लाखो रुपए कमा सकोगे।
इसके आलावा भी आपको कई सरे अलग अलग फायदे हो सकते है अगर आपका कोई भी वीडियो वायरल होता है तो।
यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के तरीके।
अब हम आपको यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के बारे में बता रहे है जिससे की आप बहुत ही आसानी से अपना वीडियो वायरल कर सकते है और उसपर लाखो व्यूज प्राप्त कर सकते है।
1. ट्रेंडिंग टॉपिक
आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए जिससे आपके वीडियो के ज्यादा लोग देखेंगे आप ट्रेंडिंग टॉपिक ढूढ ने के लिए गूगल ट्रेंड का उपयोग कर सकते है।
2. अट्रैक्टिव थंबनेल
आपके वीडियो का थंबनेल आकर्षक होना चाहिए जिससे कोई भी आपके वीडियो को जरूर देखे। आपका थंबनेल ऐसा होना चाहिए की इसको देखते ही लोग समझ जाए की आप वीडियो में क्या बताने वाले हो।
3. वीडियो क्वालिटी
आपके वीडियो क्वालिटी के साथ -साथ ऑडियो क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए जिससे लोग अच्छी तरह सुन सके और समझ सके अगर आपके वीडियो के ऑडियो में ज्यादा नॉइस है तो लोगो को सुनने और समझने में तकलीफ होगी।
5. वीडियो लेंथ
आप कोशिस करो के वीडियो 5-8 मिनट का बने और इतने समय में आप यूजर को बहुत कुछ सीखा दो जिससे लोग आपके वीडियो को ज्यादा देखे क्योकि आज के समय लोगो के पास टाइम नहीं है की वो लम्बा वीडियो देखे।
6. वीडियो पब्लिश टाइम
आप वीडियो पब्लिश करने का एक टाइम बना ली की मेरे चैनल का नया वीडियो इस टाइम पे पब्लिश जोगा जिससे आपके सब्सक्राइबर को पता चले की इस टाइम पे इस चैनल पर नया वीडियो आया होगा जिससे वो उस समय पर देख सके।
7. वीडियो टाइटल
आपके वीडियो का टाइटल इतना अट्रैक्टिव होना चाहिए की वो पढ़ते ही समझ जाए की इसके वीडियो में आप क्या बताने वाले हो और उसको जो इनफार्मेशन चाहिए वो इस वीडियो में उसको मिलेगी की नहीं।
8. वीडियो टैग
वीडियो को सबसे ज्यादा वायरल करने में टैग महत्वपूर्ण काम करता है टैग के बिना आप वीडियो वायरल नहीं कर सकते है टैग यानि की वीडियो का कीवर्ड। आपको इस तरहा टैग को फंड करना है की जो आपके वीडियो को सर्च में फर्स्ट पर ला सके और आपको टैग का उपयोग टाइटल और डिस्क्रिप्शन में भी करना है।
9. शेयर
आपको वीडियो पब्लिक करके एक भी बार फेसबुक व्हाट्सप्प पर शेयर करना है ज्यादा बार शेयर करोगे तो आपकी यूटूबेर चैनल सस्पेंड हो सकती है और आपको वीडियो उन लोगो को शेयर करना है जो वीडियो सचमुच देखना चाहते है।
10. #HasTag
आप वीडियो में #HasTag का उपयोग करे आप वीडियो के टॉपिक के अनुसार आप ट्रेंडिंग #HasTag का उपयोग करे जिससे आपका वीडियो सर्च रिजल्ट में ऊपर आए।
11. मेरी तरफ से कुछ टिप्स
आप वीडियो में जो भी बताना चाहते है वो सीधा ही बता देना है घुमा फिरा के बताना नहीं जिससे लोगो का आपके प्रति विश्वास बढ़े और आपके हर वीडियो देखे और आप अपने वीडियो इंट्रो को न उसे करते तो बहुत अच्छा है क्योकि लोग उनका जरा भी देखना नहीं चाहते।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।