Followers

Snapchat photo gallary में कैसे save करे ?

 हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप Snapchat के द्वारा खींची गए फोटो को अपने फ़ोन gallary में कैसे सेव कर सकते है तो चलिए फिर स्टार्ट करते है।



तो दोस्तों प्रक्रिया स्टार्ट करने से पहले मैं आपको ये बता दू की snapchat क्या है अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दूँ की snapchat एक photo और message भेजने वाला एक एप है और इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें भेजा गया chat या message अपने आप डिलीट हो जाता है ज्यादा तर लोग इस एप का इस्तेमाल अपनी फोटो क्लिक करने के लिए करते है क्यूंकि इस एप में बहुत अच्छे अच्छे फ़िल्टर आवर स्टीकर मिल जाते है तो आप यहाँ पर अच्छे अच्छे फोटो तो ले लेते हो लकिन जब फोटोट सेव करने की बारी आती है तो आप सेव वाले बटन पे क्लिक करके जब फोटो सेव करते हो तो फोटो फ़ोन गैलरी में नहीं सेव होती है पर कोई नहीं आज मैं आपको बताऊँगा की ऐसा कोन सा सेटिंग करना है आपको की फोटो फ़ोन की गैलरी में सेव होगी पूरा प्रॉसेस मैं आपको step by step बताऊँगा। 

1 .स्टेप नंबर 1 

सबसे पहले आपको अपना Snapchat ओपन करना है और उसके बाद आपको सबसे ऊपर कार्नर में आपकी प्रोफाइल दिखाई उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 


यहाँ पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जैसे की आपको निचे दिखाई दे रहा है मैं आपको फोटो के माध्यम से इस लिए समझा रहा हूँ ताकि आपको अच्छे से सब कुछ समझ आजाये तो आप निचे इमेज में देखिये 


2 . स्टेप नंबर 2 

और आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाइए देंगे आपको अपनी प्रोफाइल एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा प्रोफाइल शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा फ्रेंड्स सर्च करने का ऑप्शन भी मिलेगा तो अगर आपको इनमे से कोई सेटिंग  कर लेना वर्ण आपको क्या करना है सबसे ऊपर कार्नर में राइट साइड में आपको एक सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा जो कुछ गियर जैसे दीखता है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 


तो आपको उस सेटिंग वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको उयहा किसी ऑप्शन पे क्लिक नहीं करना आपको क्या करना है 


आपको ऊपर के साइड में स्वीप करना है जब आप स्वीप करेंगे तो आपके सामने फिर बहुत सरे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 


तो आपको memories  का एक ऑप्शन दिखाई आपको उसपे क्लिक करना है ऐरो बना हुआ है वहाँ पे। 

3 .स्टेप नंबर 3 .

जब आप Memories पे क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से बहुत सरे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे 



तो आपको क्या करना है आपको Memories &Camera roll वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने 3 ऑप्शन आजायेंगे जैसे की आपको इमेज में दिखाई दे रहा है 


तो दोस्तों आपको memories &Camera roll वाले ऑप्शन पे सेलेक्ट कर लेना है बस उसके बाद आपका काम हो गया अब आप जितना चाहो उतना फोटो क्लिक करो सब गैलरी में सेव होगी  देखा दोस्तों कितना आसान है 


तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो कमैंट्स करके जरूर बततये। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने