आखिर ये PUBG क्या है अभी के समय में आप इंटरनेट में जहाँ देखो वहा पर आपको PUBG Game नजर आएगा। तब इसका आसान सा जवाव है की PUBG एक real time strategic game है जिसे की आप चाहे तो अपने स्मार्ट फ़ोन या अपने कंप्यूटर पर खेल सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू की अब इस गेम का नाम बदलकर PUBG :Battlegrounds रख दिया। इसे आप अब google playstore से डाउनलोड कर सकते है। वही इसे चलना एकदम से फ्री है।
क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है ? इसलिए आज मैंने सोचा की क्युँ न आप लोगो को भी PUBG Game क्या है और PUBG कैसे खेले के विषय में थोड़ी जानकारी प्रदान करे। तो बी बिना देरी किये चलिए शुरू करते है।
PUBG क्या है।
PUBG का full form है Playerrunknown's Battlegrounds यह एक action based game है जिसे की Computer और Smartphones में online खेला जा सकता है यह एक multiplayer game है। इसे एक Korean video game बनाने वाली company Bluehole ने बनाया है।
PUBG Game को साल 2017 में पुरे दुनियाभर में लॉच किया गया था। इसे सबसे पहले Microsoft windows के लिए लॉच किया था। ये वहा इतनी popular हो गया की इसके developers को बाध्य होकर इसे इसके Popularity को देखते हुए इसे Android और IOS के लिए भी लांच कर दिया गया।
चुकी ये एक multiplayer game है इसीलिए आप इसे अकेले खेल नहीं सकते बल्कि आपको मिलकर दूसरे players के साथ इसे खेलना पड़ता है जिससे यह game और भी रोचक बन जाता है।
PUBG खेलने के लिए क्या जरुरी है ?
चुकी हम ये जानते है की यह एक Online Game है मतलव इसे खेलने के लिए आपको Internet की जरुरत होगी। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल डाटा की जरुरत होगी। या अगर आपके पास Wifi है तब आप उसका भी उपयोग कर सकते है। इसका सीधा मतलव यह हुआ की इस Game को खेलने के लिए आपके मोबाइल में Internet connection होना चाहिए।
और इसके आलावा आपका Android Mobile 5.1.1 या उससे ऊपर Version का होना चाहिए। और आपके मोबाइल की Ram कम से कम 2gb का होना जरुरी है , ठीक ढग से खेलने के लिए उसके बाद ही आप इस Game को अपने मोबाइल में install कर सकते है और खेल सकते है।
अगर आपके पास Apple Phone है तो यह IOS 9.0 या इससे ऊपर के Version पर ही काम करेगा।
PUBG Game के Features क्या है ?
चलिए जानते है की इस Game के कुछ Mobile features के बारे में जो की हमे इस Game में देखने को मिलेंगे।
1. Official PUBG अब Mobile पर भी उपलब्ध है।
100 players को parachute के साथ किसी एक remote 8x8 Km island में plane से उतारा जाता है और उन्ही में से एक विनर बनता है जो की सभी opponents को मारकर ये ख़िताब जीतता है। Players को खुद अपने लिए weapons ,vehicles और supplies ढूढ़ना पड़ता है , और इसके लिए उन्ही बाकि players को मरना भी पड़ता है। इसमें आपको strategically खेलना पड़ता है।
2. High -quality Graphics और HD Audio
इसमें जो powerful Unreal Engine 4 का इस्तेमाल हुआ है वो बहुत ही बेहतरीन visual experience पैदा करता है जिसमे की rich detail , realistic gameplay effects और एक massive HD map होता है Battle Royale के लिए। इसे खेलने का कुछ और ही experience मिलता users को क्युकी high -quality audio , immersive 3d sound effects और 7.1 channel surround sound के होने से game का कुछ और भी मजा मिलता है।
3. Realistic Weapons
इसमें Developers ने सम्भब सभी realistic weapons देने कोसिस करि है जैसे की firearms ,melee weapons , throwables realistic ballistics और travel trajectories जो की players को बहुत सारे option प्रदान करती है shoot , beat down ,या incinerate करने के लिए अपने दुश्मनो को जैसे की किसी real battle में होते है ठीक वैसे ही यहाँ पर भी सभी चीजों को इस हिसाव से रखा गया है।
4. आप style में Travel कर सकते है।
इसमें players को बहुत से traverlling के option दिए गए है जैसे की cars , trucks , motorrcycles , और boats जिससे वो अपने मन चाहे ढग से दुश्मनो का सफाया किया जा सकता है। इसके साथ आप एक गजह से दूसरे गजह भी ट्रेवल कर सकते है। इसके साथ आप दुश्मनो के attack से बचने के लिए भी इन यानो का इस्तेमाल कर सकते है।
5. अपने Friends के साथ Team Up कर सकते है।
इसमें आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते है। इसमें आपको खुद को बचा कर खेलना होता है। जिसके लिए आपके दोस्तों के साथ team up करना होता है। आप चाहे तो अपने friends को Invite भी कर सकते vocie chat के मदद से उनके साथ Coordinate कर सकते है जिससे आपको खेलने में आसानी होगी।
6. Fair Gaming Environments का होना।
Powerful anti -cheat mechanisms के होने से ये सभी PUBG Mobile Players के लिए fun और fair environment create करता है।
PUBG Mobile की परिभाषा क्या है ?
यह एक competitive third -person shooter game है जिसमे आपको बाकी के 99 के साथ एक Island भेजा जाता है और इसमें वही जीतता है जो की आखिर तक जिन्दा रहता है। आपको इसमें कुछ भी हत्यार नहीं दिया जाता बल्कि आपको खुद उन्हें ढूढ़ना पड़ता है इस्तेमाल के लिए जैसे जैसे समय आगे बढ़ता है वैसे वैसे Battle Ground भी छोटा होने लगता है।
BattleGrounds कैसे डाउनलोड करे ?
आप किसी भी Phone में PUBG download कर सकते है। तो जानते है PUBG कैसे डाउनलोड करे यह Game download करने के लिए नीचे दी गए Steps को Follow करे।
- Download PUBG
सबसे पहले अपने मोबाइल में इस Game PUBG Mobile को Download करे।
- Install Game
Download करने के बाद आप इसे Install कर ले।
- Open PUBG Mobile
इसे Open करे। और अब आप इस Game को खेल सकते है।
PUBG कैसे खेले।
जैसे की हम पहले से ये जानते है की यह एक Strategic Battle है जिसमे आखिर में जिन्दा रहे Player को winner declare किया जाता है।
जब Game start होता है तब आपको आसमान से एक parachute के साथ किसी के गजह में उतारा जाता है आपके बाकि साथियो के साथ। पहले तो वो Isnald जहा पर आपको उतारा जाता है वो बड़ा होता है लेकिन जैसे जैसे game आगे बढ़ता है वैसे -वैसे इसे छोटा किया जाता है जिससे की छुपने के लिए players को बहुत ही कम गजह मिले।
यहां पर आपको खुद ही अपने लिए Weapons , ammo और जरुरत के सभी सामान ढूढ़ना पड़ता है। आपको choose करके weapon पकड़ना होता है क्योकि इसमें एक साथ आप ज्यादा चीज पकड़ नहीं सकते है। आपको हमेशा खुद को छुपाते हुए बाकि के players को ढूढ़कर मरना होता है।
क्या इसे Cross - Platform में खेला जा सकता है ?
अभी के हिसाब से आप PUBG Mobile को cross - Platform में नहीं खेल सकते है , इसका मतलव है की आप यदि Android user है तब आप किसी IOS User के साथ मिलकर यह game नहीं खेल सकते है।
PUBG खेलने के लिए Beginners Tips क्या है ?
PUBG को लेकर players के मन में दुविधा होती है खासकर beginners के मन में। इसलिए चलिए basics के विषय में जानते है। ये beginners tips आपको इस game को सही ढग से खेलने और इस game का मजा उठाने के लिए बहुत सहायक होने वाला है तो चलिए जानते है की PUBG कैसे खेलते है।
कैसे आप इस Game में मास्टर बन सकते है।
1. याद रखे की अपने weapon ५को दूर रखे जिससे आप तेजी से भाग सकते है करीब 6% ज्यादा speed में meaning you can Sprint six per cent faster .
2. Pre -Game के दौरान, आप अपने shoes को निकाल देना चाहिए। क्योकि Barefoot running में भी आप जूते पहनकर भी उतने ही स्पीड से भाग सकते है। लेकिन इसमें आप ज्यादा शांति बनाकर ये काम कर सकते है।
3. अगर आप अपने गाड़ी में fuel भरना चाहे तब इसके लिए आपको अपने गाड़ी को पूरी तरह से स्टेट रखना होगा , लेकिन आप कार के भीतर से भी refuel कर सकते है।
4. आपको हर समय map markers का इस्तेमाल चाहिए , और Specific directions को number कर देना चाहिए जब आप team में हो।
5. आप game's voice chat को सुन सकते है लेकिन अपने team members के साथ बात करने के लिए आप खुद के chat भी बना सकते है , कभी कभार आप दुश्मनो के chats को भी सुन सकते है जो की अपने chats को private करना भूल गए हो।
6. याद रहे की अपने rate ऑफ़ fire को toggle को B key या left on the D -pad से control में इससे आपको आसानी होगी खेलने में।
7. अक्सर players ये जान नहीं पते है की दो नहीं तीन प्रकार के aiming होते है। Hip fire , accurate hip -fire और aiming down -sights आप settings को change करने के लिए सीधा ADS पर जाना होता है और अपने right -click को hold कर ये कर सकते है बिना उसे toggling on/off किये।
8. आपके fight path में जो बड़े towns आते है वो बड़े ही dangerous places होते है start करने के लिए लेकिन इसमें आप ज्यादा चीज loot कर सकते है। इसलिए बेहतर होगा की आप ऐसे छोटे buildings के cluster को ढूढे जो की आपके parachute range के भीतर हो यह।पर खतरा भी कम है और आप अच्छा खासा loot भी कर सकते है।
9. जो सबसे महत्पूर्ण चीज आप इस game में ढूढ सकते है वो की assault rifles ,a backpack , a bullteproof vest , healing itmes , और helmet इस items को जितनी ज्यादा level हो उतनी ही ाचा है ये।
10. सभी doors इस game के start में closed होते है। अगर कोई door open है , तब इसका मतलव है यहां पर पहले ही आ चूका है। अगर आप भी कोई door खुला छोड़ दे तब इससे ओरो को पता चल जायेगा की आप इसमें पहले ही आ चुके है।
11. Game में fall damage होता है जब आप किसी two stories buildings से jump करते है तब आपको jyada damage लग सकता है। जितनी उच्ची building की height उतना ज्यादा damage .
12. अगर आपको किसी ने attach किया और आप ये जान नहीं प् रहे हो की वो fire कहाँ से आई तब आपको चुपचाप से भी बैठ जाना चाहिए या फिर zig -zag ढग से उस स्थान से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी भाग जाना चाहिए और किसी ऐसे स्थान तक पहुंचना चाहिए झा पर आप खुद cover ले सकते है हो सके तो आप गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
13. हमेशा building को clear कर देना चाहिए अगर आपके पास time हो तो। क्योकि अक्सर लोग जानबूझकर loot छोड़ देते है और आपको पीछे से attach करते है।
14. बहुत से लोगो के साथ एक साथ fight कर रहे हो तब उस enemy को ignore करे जो घायल हो गया है। क्योकि rescue न करने तक वो आपको attach नहीं कर सकता है यहां पर आपको उस दूसरे attacker को हमला करना चाहिए जो अभी तक जिन्दा है और आपको attach कर रहा है।
15. Vehicles बहुत ही अच्छा विकल्प है बड़ी distances cover करने के लिए जल्दी से लेकिन ज्यादा शोर करती अनचाहे दुश्मनो को अपनी और आकर्षित करती है। इसलिए इनका सही ढग से इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है।
16. Vehicles पहाड़ो से गिर सकते है , explode भी करते है अगर किसी चीज से टकरा गए speed से तब। हमेशा गाड़ी को सही गजह में park करे जिससे वो slide न हो और अगर कोई vehicle explode करना शुरू करे तब आपको उसे छोड़कर जल्द दूर जाना चाहिए।
17. सभी Scopes सब guns में काम नहीं करते है - उदाहरण के लिए आप 8x Scope को M16 में fit नहीं कर सकते है , क्योकि ये balance के purpose से बना हुआ है।
18. Helmets के बारे जरूर रखे क्योकि सभी helmets आपको सभी प्रकार से attack से नहीं बचा सकती है। जैसे की Kar98 की हेलमेट आपको sniper के attack से बचा सकती लेकिन अगर इस helmet का level 3 इस्तेमाल करे तब आप इस अटैक से बच सकते है।
19. Game को कुछ समय तक खेलने के बाद Pistol बहुत ही बेकार साबित होते है। हां अगर आपके पास कोई Automatic Pistol , जो की एक SMG के तरह काम कर सकता है रखना सही है या फिर अगर आपके पास कोई भी अच्छी Weapons नहीं है तब। वरना इसे रखकर बस अपनी inventory space बर्बाद कर कुछ नहीं।
20. Damaged high -level armour ज्यादा खतरनाक है undamaged low-level armour की तुलना में ये खेलते वक्त जान सकते है।
21. हमेशा bridges कप avoid करना चाहिए क्योकि इसमें दुसमन छिपे हुए होते है आपको मरने के लिए। इससे बेहतर है swim करके या कोई बोट का इस्तेमाल कर दूसरी गजह पहुंच सकते है।
22. ज्यादातर players loot करते वक्त ही मारे जाते है इसलिए जितना हो सके सावधानी का अवलंबन करे।
ज्यादा कंट्रोलसर PC HotKeys जिन्हे आपको जरूर Merorise करना चाहिए
23. Hold करे 'Alt' या hold करे RB को Xbox अगर आप चाहते है move करते वक्त ये जंगल वक्त और plane से कूदते वक्त बहुत काम आता है।
24. आप swimming करते वक्त underwater drive करने के लिए 'C ' को hold कर सकते। है और rise करने के लिए ' Scace 'को होल्ड कर सकते है।
25. Vehicle में आप seats को Toggle कर सकते है Ctrl +1/2/3/4/5/6 ' लो ,अदद से जहां ' Ctrl +1 'से आप driver से seat में बैठ सकते है।
26. PC में , auto - sprint कर सकते है '=' को press करके।
27. यदि आप Xbox का इस्तेमाल कर रहे यहाँ पर Learn left करने ' Q ' और right के लिए 'E ' का इस्तेमाल कर सकते है aiming के दौरान , और sticks पर click करके Xbox में aim कर सकते है। इससे आप खुद को दूसरे से बचा सकते है fire करते वक्त।
28. Hold 'Shift ' या left trigger इससे आप vechiles में boost ला सकते है।
29. एक aggressive turn के लिए आप vechile के handbreak का इस्तेमाल कर सकते है।
30. अगर आप motorbikes को air में करना चाहते है तब इसके ' Space '+'Left Ctrl 'को प्रेस करना होगा।
31. आप first और third person को toggle करने 'V ' on PC या RB on Xbox press कर सकते है।
32. breath को hold करे जब आप aiming कर रहे हो ' Shift ' या LB Xbox में इस्तेमाल करना होगा।
33. अगर आप अपने bullet drop को watch करना चाहते है तब aiming करते वक्त तब ' Left Mouse - Button को hold shoot tapping के बदले में।
34. Weapon zeroing change करते वक्त आप ' Page Up ' and 'page Down ' का इस्तेमाल कर सकते है।
35. अगर आपको grenade पास inventory में तब आप ' G ' press कर भी कर सकते mouse wheel को cycle कर सकते है।
36. Healing items का इस्तेमाल करने के लिए आप ' 7 ','8','9', and '0' को press कर सकते है। इसके लिए आपको inventory screen को खोलने जरुरत ही नहीं है।
37. आप granades को roll ' Left Mouse -Button ' को hold कर सकते है वही उसे throw करने के लिए 'Right Mouse -Button ' का इस्तेमल कर सकते है।
38. आप HUD को पूरी तरह से disable कर सकते है entirely अगर कोई on -screen markers आपके रास्ते में आता है लिए आपको 'Ctrl +U ' ही press करना होता है।
Strategies जिससे आप Battleground के चारो तरफ घूम सकते है।
39. PUBG के नए version के आ जाने के बाद crouch - jump master करने की कोई भी जरुरत नहीं है , क्योकि अब vaulting इसकी जगह ले रहा है।
40. किसी भी roof को climb करने के लिए किसी balcony से आप Crouch - jump का इस्तेमाल कर सकते है , इसके लिए आपको पहले door खोलना होगा , crouch -jumping करना होगा ,और उसके बाद फिर से door के top से roof तक jump करना होगा। ये snimping के लिए सबसे बेस्ट है।
41. आप M 16 का इस्तेमाल एक rapid -firing automatic weapon के तरह कर सकते है इसकी burst fire mode में , इसके लिए आपको recoil को control करना होगा और timing पर clicks करना होगा perfectly जिससे आप maximum damage कर सकते है।
कैसे Medkits का सही तरीके से इस्तेमाल करे ?
43. Game में केवल दो ही तरीके है जिससे वो अपने आपको 100%तक heal कर सकते है - पहला है rare medkit जहां पर आप अपने health को 100% तक instantly heal कर सकते है और दूसरा है 'boost ' items जैसे Energy Drinks और Painkillers , जो की आपको समय समय में heal करते रहेंगे।
44. दोनों bandages और First Aid Kits से आप 75% तक health recover कर सकते है। लेकिन यहां First Aid Kits ज्यादा जल्दी काम करता है वो भी 7 seconds में उसके application के बाद , व्ही bandages को बार बार apply करना पड़ता है और heal होने में भी इसमें समय लगता है। इसलिए First Aid Kits को बचाकर रखना चाहिए और जरुरत होने पर ही इस्तेमाल करे।
45. एक अच्छा tip ये है की जिसमे bandages का इस्तेमाल सही ढग से use करने के बात में करने वाला हूँ। जब आप एक bandages का इस्तेमाल करते है धीरे धीरे आपका health बढ़ता है और जैसे ही ओका असर कम होने लगे आप दूसरे bandage का इस्तेमाल करे। इससे आप bandage का ठीक ढग से इस्तेमाल कर सकते है।
46. जब आप कोई healing item का इस्तेमाल करते है जब 0.5 seconds ही केवल left हो timer में ,तब आप move करना start कर सकते है बिना उसे cancel किये। आप एक passanger बनकर भी healing items का इस्तेमाल कर सकते है।
47. अलग -अलग items different amounts के जगह लेते है आपके inventory में उदहारण के तोर पर First Aid Kits ज्यादा बड़े होते है bandages की तुलना में इसलिए items का चुनाब ठीक ढग से करे।
48. यदि आप चाहे तो ज्यादा सामान अपने साथ ले सकते है जैसे की बड़े items को आप equip कर सकते है , उनमे ammo load कर सकते है। इससे आपकी inventory space में आप बचत कर सकते है और जरुरत के सामान को carry कर सकते है।
49. ज्यादा कोशिस करे की अपने जरुरत के सामान को ही अपने साथ ले , कहने का मतलव है की battle के हिसाव से अपने weapons का चुनाब करे।
PUBG Combat tips कैसे और खा छुपे या fight करे।
50. यदि आप बिना fight किये ही Top Spot में जाना चाहते है तब भले ही ये आपके लिए एक अच्छी strategy हो लेकिन अगर आपको सच में game को सीखना है और सही मायने में game का मजा उठाना है तब आपको game के दौरान busy spots में जाना होगा और खुद उस स्थिति का जायजा लेना होगा इससे आप game को सही ढग से कर सकते है जो की आपको आगे काम आने वाला है।
51. अगर आप बिना किसी के नजर में आए game को जितना चाहते है किसी boat में छुपकर या किसी पहाड़ की छोटी में छुपकर तब इससे आप एक बेहतरीन ढग से बिना spotted हुए ही ये काम कर सकते है। और आप कुछ spare fuel के मदद से safe zones में पहुंच भी सकते है।
52. Melee attacking के दौरान headshopts करना बहुत ही आसान है और है headshop punches जरूर से ज्यादा damage करती है।
53. अगर आपको कोई अपने हाथो से ही मरना चालू करे तब आप भी उससे fight करना चाहिए इससे अगर आप उसे एक दो head shots दे भी दे तब भी आप इस fight को आसानी से जित सकते है।
54. अगर आप practice के लिए खेल रहे तो तब ठीक है लेकिन यदि आप seriously खेल रहे हो तब किसी के सह भी फालतू में लड़ाई न करे। तब तक जब तक की आप पूरी तरह से sure न हो जाए की आप वो fight आसानी से जित सकते है। या नहीं तो आप आसानी से इस game में मर सकते है।
55. यदि में भागने के बात करू तब आप आसानी से भाग सकते है अगर आप zig -zag तरीके से दौड़ लगाए barefoot ही और enemies के line ऑफ़ sight से दूर रहने की कोशिस करे। ज्यादातर लोग आपको किसी खास मकसद से पीछा करते है।
56. अगर आपके पास अच्छे हत्यार नहीं है तब घबराने की बात बिलकुल भी नहीं है। क्योकि अगर आप सही startegy का इस्तेमाल करे तब आसानी से किसी को मरकर अच्छा खासा loot ले सकते है। एक player के लिए ये महत्पूर्ण है की आप कैसे किसी परिस्थिति को handle करते है। Weapons secondary चीज होते है।
57. ज्यादातर छोटे huts का इस्तेमाल छुपने के लिए न करे क्योकि इससे आप किसी enemy के granade attack का शिकार हो सकते है।
PUBG Combat Tips : जब आप Fight कर रहे हो।
58. ज्यादा समय learning कैसे करे के ऊपर व्यतीत करे जिससे वो corners में झुक सके और दुश्मनो को कम दिखे। इसके लिए वो Q और E का इस्तेमाल कर सकते है। ज्यादा right दिशा में lean होने से आप ज्यादा अपने enemies के नजरो से बच सकते है।
59. अगर आप जान रहे जो की आगे एक fight आने वाली है या आपको किसी dangerous जगह में दौड़ के जाना है तब आप 'boost 'item जैसे की Painkillers या phir Energy Drinks , जिससे ये आपके health को धीरे धीरे hel करते रहेगी और आपको extra speed भी प्रदन करेगी।
61. Alt button के इस्तेमाल से ये आपको पीछे देखने में मदद करती है अगर आप खुद को ओरो से बचा कर रखना चाहते हो तब। लेकिन उसे release करते है वक्त थोड़ा ध्यान जरूर दे की दूसरे से बच सके।
62. Loot , especially healing equipment जैसे Aid Kits , को आप bit के तरह इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए इन्हे floor पर ही छोड़कर चले जाए और पास में ही छुपकर देखते रहे। इससे दुसरो को लगेगा की कोई भी वह पर बही तक आया भी है। और ऐसे में आप उन्हें collect करते वक्त आराम से मार सकते है।
63. Door किस तरफ बंद होता है उसका ख्याल रहे room में छुपते वक्त Door के side में चुप जाए जिससे अगर कोई दरवाजा खोलता भी है तब भी उसे आप दिखाई न पड़े वल्कि दरवाजा बंद करने के बाद ही आप दिखाई पद सकते है ऐसे में आपको उन्हें मारने में बहुत समय मिलेगा।
64. हमेशा किसी भी बिल्डिंग में घुसते वक्त ये ध्यान के दी की सभी दिशाओ में अपनी नजर घुमाए जिससे आप कोई भी स्ट्रेंजर को देख सकते है और ये कभी भी अनुमान न लगाए की यदि वह पर loot मौजूद है तब वह कोई भी नहीं आया है क्योकि ऐसा अक्सर कम ही होता है।
65. Grenades का इस्तेमाल आप छोटे huts को clear करने लिए कर सकते है या फिर ऐसे buildings जहाँ आपको लगे की कोई enemy पनाह लिया हुआ हो।
66. Smoke grenades को हमेशा save करके रखे जिससे आप अपने दुश्मनो के आखो में धूल झोंककर जा सकते है। उनका इस्तेमाल केवल cover देने के लिए या distraction पैदा करने के लिए ही करना चाहिए emergencies के समय में।
67. ADS का ज्यादा इस्तेमाल करे hip fire के जगह में Shotguns और SMGs पर कम ही यकीन करे वो भी hip -fire में क्योकि उनकी spread बहुत ही कम होती है।
Advanced PUBG tips जिन्हे इस्तेमाल कर आप Battlegrounds को late -game में जरूर जीत सकते है।
68. जब आपको कोई smaller safe zones मिलता है , normally ये last 10 पर 15 तक ही होता है, इसलिए आपको जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ही सभी opponents को मार देना चाहिए अन्यथा आपको बाद में वो attack भी कर सकते है।
69. दो मुख्य strategies है जिसे follow करके आप आसानी से Final Zone में पहुंच सकते है इसके लिए आपको जल्द से जल्द सभी opponents को मारना होगा और इसके साथ आपको एक ऐसे जगह को ढूढ़ना होगा जहां पर केवल एक ही व्यक्ति ही रह सकता है जैसे की आपको कोई छोटा rock के पीछे एक room जहां की केवल एक ही दरवाजा हो और windows नहीं इससे आप खुदको दुसरो से safe रख सकते है।
70. अगर आप late हो रहे हो , आपको wait करना चाहिए कोई भी move करने से पहले इसलिए एक आँख blue circle पर रखे , और area के edges में ही खेले क्योकि move करने पर आपके दुसमन आपको देख सकते है। क्योकि zone के छोटे हो जाने पर आपको बहुत ही कम समय में ज्यादा दुसमन मिलेंगे।
71. आपको सभी terrain के विषय के knowledge जरूर होना चाहिए। इसके लिए आपको Errangel map ,Miramar map और best PUBG loot locations guides के बारे में जानना होगा। अपने प्रत्येक कदम के पीछे आपको पहले ही सोचना होगा। और emotion के पीछे ही कभी न जाए और ठीक ढग से को खोले।
72. यदि आप कोई safe location पर जल्द पहुंच जाए तब अपने लिए कुछ decent long -range weapons जरूर रखे , इसके बाद कोई safe buildings को ढूढ़कर उसमे रहकर दुसरो का इंतजार करना चाहिए क्योकि समय के साथ area छोटा होने लगता है इसलिए बाकियो को बाध्य होकर भर आना पड़ता है इसलिए हमेशा blue circle के ऊपर ध्यान दे और अपने entry और exit points पर जरूर ध्यान दे।
73. यद् रखे की Trees कभी भी एक बेहतर cover नहीं है। एक jungle एक अच्छा visual cover जरूर हो सकता है जब आप longish distances जा रहे हो , लेकिन आप अक्सर भूल जाते है की ऐसे पेड़ो के पीछे छपने से भी आप पूरी तरह से safe नहीं होते है। इसलिए ऐसे hiding places को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं देना चाहिए।
74. जब आप final three तक पहुंच जाए तब अपने आपको दुसरो से बचा कर रखे कभी भी unnecessary fight में शामिल न हो इससे आपको हरने का खतरा उठाना पड़ सकता है। इसलिए ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही ऐसा risk ले सही तरीके से खेले और बेवजह की risks न ले।
PUBG कैसे डाउनलोड करे।
आप PUBG Mobile को काफी आसानी से Playstore या फिर Apple Store से डाउनलोड कर सकते है इसे download करना बहुत ही आसान काम हो।
अगर आपका system या Smartphone game के सभी requirements है fulfill कर रहा हो तो आप उसे अपने mobile या computer में download कर सकते है और खेल सकते है। इसमें आपको कोई भी तकलीफ नहीं होगी।
PUBG से Contact कैसे करे
अगर आप PUBG खेलते है और आपको यह गेम अच्छा लगता है साथ में आप इस एन्जॉय भी करते है ता बाप इनके Facebook page को join भी कर सकते है इनके साथ जुड़ने के लिए PUBHG Mobile के Official facebook पेज जाए।
अगर आपका कोई सवाल है जिसे आप पूछना आप इसके कस्टमर सर्विस से भी कांटेक्ट कर सके है इस Email id से।
Future Development क्या होगा।
PUBG के developers निरंतर अपने game को और भी बेहतर बनाने के लिए कोशिस कर रहे है। इनकी ये current version game की final quality को represent नहीं करती है क्योकि वो उसे और भी optimize करना चाहते है और उसमे कई नई features भी add करने वाले है।
players के demand के हिसाव से और उसे ज्यादा interactive बनाने के लिए उनकी team के पास ऐसे बहुत से plans है जो की वो निकट के भविष्य में game में जरूर implement करेंगे।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।