हेलो दोस्तों आज मै आपको बताने वाला हूँ की अगर आप अपना Paytm अकाउंट हमेसा के लिए Delete करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं तो अगर आप भी जानना चाहते है की Paytm अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे किया जाता है तो आप इस आर्टिकल को धयान से पढ़ें | मै आपको विस्तार से बताता हूँ तो चलिए शुरू करते है |
तो दोस्तों आपको अपना Paytm अकाउंट डिलीट करने लिए कुछ बातों का ध्यान देना पड़ता है वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है इसलिए जैसे जैसे आपको इस आर्टिकल में बताया जा रहा है वैसे वैसे आप स्टेप फॉलो कीजिये |
स्टेप :1 अगर आपके Paytm में बैलेंस है तो उस केस में क्या करेंगे :
या तो आप उस बैलेंस का इस्तेमाल कर लें या फिर उस को किसी दूसरे Paytm नंबर पर ट्रांसफर कर लें |
या तो आप किसी दूसरे Paytm सर्विस पर ट्रांसक्शन कर लें |
या आप किसी बैंक में ट्रांसफर कर लें |
अपना Paytm अकाउंट बंद करने से पहले गाइड लाइन अच्छे से पढ़ लें | जैसे की आपको निचे image में दिखाई रहा है
तो चलिए फिर मै आपको बताता हूँ की कैसे आपको Paytm अकाउंट Delete करना है
1 : सबसे पहले आपको अपने Paytm Application में अपने पुराने नंबर से लॉगिन करना है यानि जिस नंबर से आपने पहले Paytm में रजिस्टर किया था उसी नंबर से आपको लॉगिन करना है जैसे की आपको इमेज में दिखाई दे रहा है
3:उसके बाद आपके सामने प्रोफाइल Open हो जाएगी तो आपको सबसे निचे एक Option दिखेगा 24*7 Help का तो आपको उसपे क्लिक करना है जैसे की आपको निचे Image में दिखाई दे रहा है
4: उसके बाद जैसे ही आप 24*7 Help पर क्लिक कर देंगे तो आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेंगे तो आपको Profile Settings का Option देखना है कहाँ है और प्रोफाइल सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की आपको निचे Image में दिखाई दे रहा है |
5: उसके बाद जब आप प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने बहुत सारा Option दिखाई देगा लेकिन आपको वही ऑप्शन चुनना है जिसकी आपको जरुरत है यानी आपको I Need To Close/Delete My Account वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है जैसे की आपको निचे Image में दिखाई दे रहा है
6: उसके बाद जब आप I Need To Close/Delete My Account पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपसे कारण पूछा जायेगा की आप Paytm Account Delete क्यों करना चाहते है तो आप इनमे से कोई भी ऑप्शन Choose कर सकते है जैसे example के लिए मैंने choose किया है I Don't Use This Paytm Account तो आप अपने हिसाब से Choose कर सकते है जैसे की आपको निचे Image में दिखाई दे रहा है |
7: उसके बाद आपके सामने मैसेज करने का ऑप्शन दिखाई देगा यानि उसमे आपको बताना पड़ेगा अपनी प्रॉब्लम के बारे में की क्यों आप डिलीट करना चाहते है रिटेन में लकिन उससे पहले आपसे कन्फर्मेशन ली जाएगी की आपने अपना सारा Balance use कर लिया है उसके बाद describe करके और जो आपसे डॉक्यूमेंट माँगा जायेगा वो अपलोड कर देना है और आपको Request Send कर देना है बस आपका काम गया है जैसे की आपको निचे Image में दिखाई दे रहा है
Note : आपको सारा Guidlines अच्छे से पढ़ लेना है मैंने आपको बस प्रोसेस बताया है |
अब Pytm टीम आपके Request को Verify करेगी और आपके अकाउंट को डिलीट करेगी उम्मीद हूँ आपको ये आर्टिकल Usful लगा होगा अगर लगा हो तो कमेंट्स करके जरूर बताएं |