दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताना वाला हूँ की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। आज के समय में हर किसी को पैसे कमाने है और वह सबकी जरुरत भी होती है। लेकिन सही तरीका या नॉलेज न होने के कारण वह इससे चूक जाते है। हम सब अक्सर यूट्यूब पे वीडियो देखते है और सोचते है की सब लोग आखिर यूट्यूब में काम कैसे करते है ,क्यों करते है और यूट्यूब पे पैसे कैसे कमाते है।
आपको यूट्यूब से पैसे कमाने है अगर आपका जवाव हां है तो आज हम Step by Step Youtube से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में देखेंगे। इसके लिए आपको किसी स्पेशल skills की जरुरत नहीं होती है आप खुद यूट्यूब चैनल ओपन करके पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ थोड़ी मेहनत और सही है जो आपको बताने वाला हूँ।
यूट्यूब की शुरुआत कैसे करे।
आपने सोच तो लिया की अब हम यूट्यूब चैनल ओपन करेंगे लेकिन यहां सबसे जरुरी चीज आती है इंटरेस्ट की क्योकि वही आपके यूट्यूब से पैसे कमाने का जरिया बनेगा।
आपको यह बात तो पता है की यूट्यूब पे वीडियो बनाने पड़ते है और उसके लिए आपको कॉन्टैन या टॉपिक की जरुरत पड़ेगी। यूट्यूब वीडियो आप उसी टॉपिक में बना सकते है। जिसमे आपका इंटरेस्ट और नॉलेज है तभी जाकर आप महीने में कम से कम दो वीडियो बना पाओगे ऊपर अपने ऑडियंस के साथ जुड़ पाओगे। आपको अगर अच्छा नॉलेज हैं तभी तो आप सामने वाले को बता पाओगे।
इसीलिए यूट्यूब की शुरआत आपके इंटरेस्ट के हिसाव से टॉपिक ढूढ़कर करनी चाहिए। उसके बाद बारी आती है यूट्यूब चैनल ओपन करने की जो की आप आराम से खोल सकते है इसके लिए सिर्फ आपको नाम लोगो और थोड़ा डिस्क्रिप्शन देना होता है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाना है , अगर आप ईमानदारी करते है। अगर आप Online Earning करने के बारे में सोचते है,तो प्रत्येक व्यक्ति आपको ब्लॉग्गिंग या यूट्यूब का सुझाव देता है। जिन लोगो को ऑनलाइन अर्निंग के बारे में जानकारी है वह लोग ब्लॉग्गिंग की और ज्यादा जाते है। क्योकि ब्लॉग्गिंग में CPC ज्यादा होता है।
वही अगर यूट्यूब की बात की जाए। तो यहां पर CPC कम होता है ,लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाना आसान होता है। यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग की अपेक्षा विजिटर भी ज्यादा होता है , क्योकि ज्यादातर लोग पढ़ने से पसंद करते है। यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है ,इसके बाद चैनल पर वीडियो बनाकर अपलोड करनी होती है।
जब आपके चैनल पर एक साल के अंदर 4000 hours का watch time और 1000 subscribers करने होते है। इसके बाद आपका Youtube channel Monitize हो जाता है ,और आपकी Earning शुरू हो जाती है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए step by Step
यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत आसान है। बस आपको यहाँ पर कुछ चीजों को हमेशा ध्यान में रखना है। तो आइये जानते है , यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप -
1. वीडियो के लिए एक बेहतर Niche का चुनाब करे
- यूट्यूब से कमाने से पहले आपको एक Niche का चुनाब करना जरुरी है। अगर आप शुरुआत में ही एक बेहतर Niche का चुनाब करते है , तो आगे आपको वीडियो बनाने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होती।
- अगर आप एक टीचर है ,तो आपको Teaching से सम्बंधित Niche की चुनना चाहिए।
- अगर आप एक खिलाडी या GYM Trainer है , इसी से सम्बंधित वीडियो का टॉपिक चुनना चाहिए।
- कुछ बच्चो को गेम खेलना बहुत पसंद होता है ,अगर आपको गेम खेलना पसंद है , तो आप गेमिंग से सम्बंधित टॉपिक भी चुन सकते है।
2. यूट्यूब चैनल बनाये।
- वीडियो का Niche चुनने के बाद आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना है।
- यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत आसान है ,आप अपने चैनल की प्रोफाइल को बेहतर तरीके से Customize करे।
- यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको यूट्यूब की वेबसाइट पर जाना होता है।
3. वीडियो अपलोड करना शुरू करे।
- यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब आपको यहां पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर देना है।
- अगर आपके पास Camera नहीं है , तो आप अपने मोबाइल से भी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
- वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद उसको किसी भी एडिट सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट करे।
- आमतौर पर मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए Kinemaster का उपयोग किया जाता है।
- आप Kinemaster की मदद से अपनी वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते है।
- वीडियो रिकॉर्ड करते समय वीडियो की वौइस् का भी विशेष ख्याल रखे , इसके लिए आप एक बेहतर mic का उपयोग कर सकते है।
- वीडियो को एडिट करने के बाद आप उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है।
4. यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करे।
- यहां तक सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद ,जब आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 Subscriber हो जाते है तो आप अपने चैनल को मोनतीज़ेशन अप्लाई कर सकते है।
- चैनल मॉनेटिज़शन में कुछ दिन का समय भी लग सकता है ,तब तक आपको चैनल पर कंटिन्यू वीडियो अपलोड करते रहना है।
- जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है ,तो आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर देते है।
- इसके अलावा चैनल मोनेटाइज हो जाता है , तो आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर देते है।
- इसके अलावा और भी कई प्रकार से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है ,जो की हम आपको निचे बताने वाले है।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है
जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की यूट्यूब से पैसे कमाना आसान है ,लेकिन यह आसान तब है जब आप यूट्यूब पर नियमित रूप से अपना समय देते है। और प्रतिदिन एक अच्छा वीडियो बनाते है। आइये जानते है ,यूट्यूब से कमाया जाता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके -
1. Google AdSense
जब भी आप कोई यूट्यूब वीडियो देखते है तब आपको एक ऐड दिखाई पड़ती है। यह जो ऐड होती है वह Google द्वारा आपके चैनल पर दिखाया जाता है और जब आप यूट्यूब पार्टनरशिप के लिए अप्लाई करते है तभी गूगल Adsense का अकाउंट बन जाता है। जब भी आपकी ऑडियंस आपके किसी वीडियो में लगे ऐड को देखते है या क्लिक करते है तब उसके जो भी पैसे होते है वह आपके गूगल AdSense के अकाउंट में आ जाते है।
इसी तरह आप गूगल की ऐड अपने चैनल पर दिखाकर अच्छा पैसा Earn कर सकते है। जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो में लगे ऐड को देखेंगे उतने ज्यादा आप यूट्यूब की मदद से पैसे कमा सकते है।
2. Sponsored Video
Sponsored वो होते है जो की उनके प्रोडक्ट या किसी स चीज को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देते है। जैसे आपका चैनल अच्छे से ग्रो होना शुरू जो जायेगा वैसे ही आपको अलग अलग Sponsored Contact करने लगेंगे।
Sponsored आपको किसी प्रोडक्ट की वीडियो या उसके बारे में जानकारी आपके वीडियो में ऐड करने के लिए बोलेगे जिससे वह ऑडियंस तक पहुंच सके। ज्यादातर रह 30 सेकंड के लेकर 1 मिनट आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बोलते है और इसके लिए वह आपको अच्छे पैसे देते है।
3. Affiliate Marketing
यह तरीका आपको यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाने का एक जरिया बन सकता है। आसान भाषा में कहु तो Affiliate Marketing वह होती है जो की आप किसी और के प्रोडक्ट के बारे में ऑडियंस को बताते वह प्रोडक्ट उन्हें लगता है तो वह आपके दिए गए लिंक से उसे खरीदते है। जब भी कोई आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कुछ कमिशन आपको मिलता है।
Affiliate Marketing और अच्छे से करने के लिए आप किसी प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बना सकते है जैसे किसी प्रोडक्ट का रिव्यु कर सकते है।
आज के समय में हर कोई कुछ ना कुछ खरीदना चाहता है आपके अगर ऑडियंस के पसंद को समझकर उन्हें सही जानकारी देने लगे तो वह जरूर उसे ख़रीदे है और इससे आपको अच्छे पैसे मिलते है।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।
Thank you sir information dene k liye
जवाब देंहटाएं