हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की अगर आप भी Gb Whatsapp का इस्तेमाल करते है और आपको भी Gb Whatsapp में Unexpected Error आ रहा है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं तो चलिए फिर शुरू करते है |
Gb Whatsapp Unexpected Error
तो दोस्तों आर्टिकल में आगे जाने से पहले चलिए Gb Whatsapp के बारे में थोड़ा जान लें |
1 . Gb Whatsapp क्या है
Gb whatsapp ,व्हाट्सप्प का एक mod apk Version है आजकल लोग mod apk चलाना बहुत पसंद कर रहे है क्योंकि उसमे बहुत सारे फीचर मिलते है जो की Official Whatsapp में नहीं मिलते है अगर होता भी तो वो Paid होता |
2 . सबसे पहले हम इसके फीचर के बारे में जान लेते है |
Gb Whatsapp के साथ आप दूसरे Whatsapp का भी इस्तेमाल कर सकते है |
Gb Whatsapp में आप दूसरे के व्हट्सप्प स्टेटस को भी कॉपी कर सकते है जो की Normal Whatsapp में नहीं कर सकते है |
ये Gb Whatsapp Multiple langauage को सपोर्ट करता है यानी आप इसमें अपनी मन पसंद भाषा चुन सकते है इसमें आपको अलग अलग भाषा मेंअनुवाद करने की सुविधा दी जाती है |
इसमें आप अपनी मर्जी से Custom Theme सेलेक्ट कर सकते है |
Whatsapp स्टेटस लिखने की सब्दो को बढ़ा कर 250 कर सकते है इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर दिए जाते है
लेकिन हमे तो मेन टॉपिक पर चलना है की आखिर Gb Whatsapp में Unexpectd Error को कैसे Fix किया जाये |
3 . Gb Whatsapp काम क्यों नहीं करता है ?
Gb Whatsapp आपको अपने Whatsapp chat प्रोग्राम को कस्टमाइज करने की इज़ाज़त देता है आप Gb Whatsapp का इस्तेमाल तब भी कर सकते है जब आपके फ़ोन में Official Whatsapp इनस्टॉल हो |
सबसे पहले आपके पास एक चालू नंबर होना चाहिए नम्बर का इस्तामल वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है एक OTP आता है और फिर Whatsapp में Login हो जाता है
4 . आईये अब जान लेते हैं की Gb Whatsapp कभी कभी ठीक से काम क्यों नहीं करता है
Gb Whtasapp में Unexpected Error की Problem तब आती है जब Whatsapp में कुछ New Update होता है या कुछ नया फीचर डाला जाता है जिसके तुरंत बाद प्रोग्राम उस तरह से काम नहीं करता है जैसे पहले कर रहा था तरह तरह की प्रॉब्लम आती रहती है उन्ही में से एक प्रॉब्लम है Unexpected Error जिसमे की Gb Whatsapp की Screen पे ओपन करते ही Unexpected Error दिखाई है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
5 . Users को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है निचे कुछ प्रॉब्लम के बारे में लिखा है
*Unexpected Erorr On Gb Whatsapp
*The Program Is Not Running Properly
*Not Getting Message
*Gb Whatsapp Does Not Open Automatically
*Update To Gb Whatsapp version 17.10
6. Gb Whatsapp ठीक से काम नहीं कर रहा है तो कैसे ठीक करे
> सबसे पहले अपने फ़ोन का Date & Time Check करें अगर सेट नहीं है यानी सही नहीं है तो सही करें या Auto पे सेट कर दें और मोबाइल को बंद करके दुबारासे चालू करें और एरिया सेलेक्ट करें |
> Gb Whatsapp का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ऑनलाइन और Active कनेक्शन होना जरुरी है
> सभी सेफ्टी को Disable करना पड़ेगा या Gb Whatsapp से Whitelist करना पड़ेगा
> इसके बाद भी अगर सही नहीं हुआ तो आपको Gb Whatsapp Unistall करके Reinstall करना पड़ेगा |
> Gb Whatsapp के New version का इस्तेमाल करना पड़ेगा
> या आपके Whatsaap में अपडेट करने का ऑप्शन आ रहा है तो आपको अपडेट कर लेना है लेकिन उससे पहले आप chat का backup लेलें
> Update करने से पहले Clear Cache जरूर कर लें उसके बाद Update करें |
बस यही कुछ Bugs होते है जो आपको बताया है जिससे आपका Gb Whatsapp ठीक से काम नहीं करता है दिए गए स्टेप को फॉलो करके ठीक करने की कोसिस कर सकते है |
Gb Whatsapp Unexpected Error
तो दोस्तों इस आर्टिकल में सब कुछ बताया है अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें और कमेंट्स करके जरूर बताएं |