हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ की आप आधार कार्ड की मदद से UPI PIN कैसे बना सकते है तो अगर आप भी जानना चाहते है की बिना ATM कार्ड के UPI पिन कैसे बनाया जाता है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
आधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाये : अगर आप भी बिना एटीएम कार्ड के अपना UPI पिन नहीं बना पा रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी अपना UPI पिन सेट कर सकते है और इसका लाभ पा सकते है तो चलिए फिर मै आपको बता देता हूँ की कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन बना सकते है
बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन बनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना जरुरी है जैसे अगर आप बिना एटीएम कार्ड के UPI पिन सेट करना चाहते है तो आपको जरुरी है की आपके BANK ACCOUNT और आपके AADHAAR CARD में एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है ताकि आसानी से OTP को वेरीफाई किया जा सके |
आधार कार्ड से UPI पिन बनाने का स्टेप बई स्टेप प्रक्रिया |
बिना ATM CARD के या DEBIT CARD के UPI PIN बनाने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है |
आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाये
आधार कार्ड से UPI पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में ,BHIM APP डाउनलोड या INSTALL करना पड़ेगा जो की आपको GOOGLE PLAY STORE या APPLE STORE से डाउनलोड करना पड़ेगा
जब आप भासा चुन लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज OPEN होगा जिसमे लिखा होगा Please allow access for sms,call and location तो आपको PROCEED वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है जैसे की आपको निचे IMAGE में दिखाई दे रहा है
PROCEED वाले ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद सब कुछ ALLOW कर देना है उसके बाद आपके सामने SIM SELECT करने का ऑप्शन आजायेगा VERIFY MOBILE NUMBER तो आपको वही SIM सेलेक्ट करना है जो आपके बैंक और आधार में लिंक है
जब आप SIM सेलेक्ट कर लेंगे तो नंबर वेरीफाई होगा OTP के द्वारा जैसे की आपको निचे IMAGE में दिखाई दे रहा है
जब आपका SIM वेरीफाई हो जायेगा तो आपके सामने एक नई पेज ओपन हो के आजायेगा जिसमे आपको NEW PASSCOD बनाने का ऑप्शन आजायेगा तो आपको नई PASSCOD बना लेना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
जब आप PASSCOD बना लेंगे तो आपको PASSCOD ENTER करके भीम APP के HOME स्क्रीन पे चले जाना है उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा ताकि आप भीम APP का इस्तेमाल कर सके आप को ADD बैंक वाले ऑप्शन पे क्लिक करके बैंक लिंक कर लेना है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
बैंक लिंक करने के लिए आपको सबसे ऊपर कार्नर पे क्लिक करना पड़ेगा अगर आपने पहले भी कभी बैंक लिंक किया होगा तो आपको ऊपर बैंक दिखाई देगा अगर आप पहली बार भीम अप्प पर आये होंगे तो आपको बैंक ऐड करने का ऑप्शन प्रोफाइल पे ही दिखाई देगा आपको ऐड बैंक पे क्लिक कर देना है जैसे की आप देख रहे होंगे की मेरा पहले से ही एक बैंक लिंक है तो मै बैंक पे क्लिक कर देता हूँ उसके बाद हमारे सामने सभी बैंक आजायेंगे जैसा की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है