हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको e Rupi क्या है कैसे काम करता है ये सब बताने वाला हूँ तो अगर आप भी जानना चाहते तो आप इस आर्टिकल को end तक जरूर पढ़ें तो चलिए फिर शुरू करते है |
e Rupi digital payment system को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2022 में लॉन्च कर दिया था यह एक QR Code या फिर SMS BASED प्रणाली है | नागरिक बिना किसी रुकावट के TRANSFER कर सके इस उद्देस्य से Cashless और Contactless Digital Payment के इस नए तरीके को शुरू किया है जिस काम लाभार्थी इसका लाभ प्राप्त करना चाहेंगे यह सिर्फ उसी के लिए प्रयोगे किया जायेगा digital payment system में यह e Rupi एक अहम् भूमिका निभाएगा तो चलिए eRupi के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने के कोशिश करते है |
eRupi क्या है ?
इ-रूपी एक कैश और कांटेक्ट लैस Payment मोड है e Rupi Cashless और Contactless digital Payment Service होगी यह सर्विस Sponsor और Beneficery को Digitaly Connect करेगा साथ ही अलग अलग walfare Service की लीक प्रूफ डिलीवरी को भी सुनश्चित करेगा |
इ - रूपी भारत की मुद्रा रूपया का डिजिटल स्वरुप है यह डिजिटल टोकन के रूप में होगा और पारम्परिक रूपया की तरह एक लीगल टेंडर होगा इसकी कीमत रुपये के बराबर होगी यानी 100 इ -रूपी 100 रुपये के बराबर होंगे
इ -रूपी उन्ही मूल्यों में उपलब्ध होगा जिनमे नोट और सिक्के उपलब्ध होते है इसका मतलब यह केवल एक दो पांच दस 20 ,50 ,100,500 और 2000 रुपये के मूल्यों में उपलब्ध होगा इसे आसानी से नकदी में बदला जा सकेगा |
e rupi लाभार्थी की सुरक्षा को ध्यान रखकर बनाया गया है यह Beneficiaries की Details को गुप्त तरह से सुरक्षित रखता है पैसा भेजने और पैसा प्राप्त करने वाले के अलावा किसी तीसरे Person को इसकी भनक भी नहीं लग सकती है
इस इ-रूपी डिजिटल पेमेंट सुविधा को DFS (DEPARTMENT OF FINANCIAL SERVICE) और NHA (NATIONAL HEALTH AUTHORITY) दोनों के ही समर्थन से डेवलप किया गया है और इसे (NPCI) NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA द्वारा ऑपरेट किया गया है
e -Rupi को कब launch किया जायेगा ?
डिजिटल करेंसी e -Rupi को 1 दिसंबर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लांच कर दिया गया है
इ- रूपी कैसे काम करता है ?
यह एक तरह का Cashless और Contactless डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो Beneficiaris के फ़ोन पर SMS या Qr कोड के रूप में प्राप्त होगा यह Prepaid Voucher की तरह ही होता है इसे किसी प्रॉपर सेंटर पर जहाँ यह Accept किया जायेगा वहां Redeem करवाया जा सकता है वो भी किसी internet banking 'डेबिट - क्रेडिट कार्ड और मोबाइल ऐप्प के बिना
बस आपके पास नार्मल सा फ़ोन होना चाहिए फिर आप इसका Benefit ले सकते है |
इ -रूपी के द्वारा Transaction बहुत ही तेजी से और Secuerly होता है इसमें पहले से ही अमाउंट संग्रहित रहता है यह Physical Interface के बिना सेवाओं के प्रयोजक को डिजिटल रूप में Beneficiaries और सर्विस प्रोवाइडर के साथ है
इ -रूपी फायदे क्या क्या है
1. इ -रूपी में सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए छोटे bussiness का सपोर्ट योग्यता है |
2 . इसके अंदर voucher का प्रयोग किया गया है या नहीं इसे भी ट्रैक किया जा सकेगा
3 . इ-रूपी लाभार्थियों को जानकारी को पूर्ण रूप से गोपनीय बनाये रखेगा
4 . इसकी सेवा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास किसी मोबाइल ऐप्प ,कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग या किसी बैंक अकाउंट की जरुरत नहीं है
5 . Prepaid Voucher होने की वजह से इ - रूपी सेवा प्रदाता को Real time payment का विश्वास दिलाएगा
6 . यह साधारण फ़ोन पे भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए जिनके पास Smartphones नहीं है या जहाँ पर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है ये उनके द्वारा भी प्रयोग किया जा सकता है |
तो दोस्तों आर्टिकल में मैंने आपको बताया की इ- रूपी क्या है और ये कैसे काम करेगा |
मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आई होगी अगर आपको इस आर्टिकल से जानकरी मिली हो इ-रूपी लेकर के या कोई doubt हो या इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो हमे Comment करके जरूर बताएं | और इसको शेयर करे ताकि और भी लोगो को इस आर्टिकल का लाभ हो |