Followers

sharechat app kya hai ? यहाँ नया अकाउंट कैसे बनाये ? हिंदी में जाने |

 हेलो दोस्तों तो कैसे है आप लोग तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की Sharechat ऐप  है और इसके फाउंडर कौन हैं और Sharechat ऐप  पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो चलिए फिर स्टार्ट करते है 




शेयर चैट ऐप क्या है ?

share chat एक भारतीय शोसल मिडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसका इस्तेमाल लोगो द्वारा फोटो विडिओ जोक्स जीआईएफ और मिम्स को शेयर करने के लिए किया जाता है इस ऐप जरिये आप अपने दोस्त परिवार और समुदायों से जुड़ सकते है और उनसे बात कर सकते है 

इस एप में आपको अलग अलग  प्रकार के ग्रुप मिलेंगे जिनमे आप  रूचि के हो आप उसमे ऐड  सकते और न्यू और अच्छे अच्छे पोस्ट देखने  मिलेगा जैसे हिंदी उर्दू मराठी गुजराती पंजाबी तेलगु बंगाली और अभी और भासा है जिसमे आपको पोस्ट मिलेंगे 

ShareChat ऐप एक शोसल मिडिया ऐप हैं जिसे 2015 में IIT कानपूर के तीन उधमियों द्वारा लांच किया गया था  इस ऐप मुख्य रूप से हिंदी तमिल तेलगु मराठी बंगाली और पंजाबी सहित छेत्रिय भारतीय भाषाओ में सामग्री साझा करने के लिए उपयोग किया जाता है | 

नया अकाउंट कैसे बनाये 

सबसे पहले अपने मोबाईल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से शेयर चाट एप डाउनलोड करे और इंस्टाल करें 

फिर आप  एप को खोले और  गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें 

आपके सामने फोन नंबर सत्यापन का विकल्प आएगा अपना फ़ोन नंबर दर्ज करे और ओ टी पि otp भेजें पर क्लिक करें  

फिर कुछ समय इंतजार करना होगा जैसे otp आएगा आपको शिपल उसमे भर देना भरने के बाद आपको वेरिफाई करना होगा 

उसके बाद अपना नाम एंटर करना होगा और प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना होगा इसके लिए आप  या तो एक फोटो ले उसपर पर क्लिक कर के गैलरी में जाके एक फोटो ले सकते है या न्यू फोटो भी खींच सकते है 

अब आपको अपने अकाउंट के लिए एक यूजर चुनना होगा यूज़रमेन यूनिक होना चाहिए और प्रोफइल के निचे अपना कंटेंट बना ले जिस कंटेंट पर पोस्ट करेंगे वो बना ले 

उसके बाद आपका शेयर चैट एकाउंट  बन के तैयार हो जायेगा अब  आप एक न्यू पोस्ट करें जो जोक्स टाइप फन्नी न्यूज़ जो कंटेंट आप बनाये होंगे उसी तरह के पोस्ट कर सकते हैं 

Sharechat app के फाउंडर कौन हैं 

शेयर चैट की स्थापना तीन लोगो ने किया जिनका नाम नाम फरीद अहसान और अंकुश सचदेवा भानु शिंग ने 2015 में की थी ये सभी भारतीय प्रोधोगिकी सस्थान (आई आई टी ) कानपूर के पूर्व छात्र हैं शेयर चैट एक सोसल मिडिया प्लेटफॉर्म हैं जोउपयोगकर्ताओं को भारत की छेत्रिय भाषाओ में सामग्री बनाने और साझा करने की अनुमति देता हैं ऐप ने उन उपयोगकर्ताओं के बिच लोकप्रियता हासिल की जो अपनी मूल भासाओ में संवाद करना और सामग्री का उपभोग करना पसंद करते है | 

तो दोस्तों उम्मीद  करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे और हमे भी कमेंट करके जरूर बताएं 

#sharechat #sharechatapp #sharechatfounder  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने