हेलो दोस्तों कैसे हैं आपलोग आशा करता हु ठीक होंगे तो आज इस आर्टिकल में मै आपको UPI की कुछ ट्रांसक्शन की कुछ लिमिट के बारे में बताने वाला हूँ जैसे की अगर आप फोनपे गूगल पे पेटीएम का इस्तेमाल करते है या कोई भी UPI अप्प का इस्तेमाल करते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको ट्रांसक्शन लिमिट के बारे में पता चल सके तो चलिए फिर शुरू करते है |
तो दोस्तों अगर आप भी UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो यह ख़बर आपके लिए बहुत ही काम की हैं | क्या आप जानते हैं कि आपका बैंक आप पर लेनदेन की सीमा लगता हैं ?ये तो सभी लोगो को पता होगा की सीमा लगता हैं लेकिन आप UPI एप से एक सीमा तक ही भुगतान कर सकते हैं upi लेनदेन के लिए हर बैंक की एक दैनिक सीमा होती हैं इसका ,मतलब है की आप एक दिन में निश्चित राशि तक ही पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं
और आप चाहते है की इसके अलावा एक बार में कितने पैसे upi के जरिए भेज सके या प्राप्त के सके इस पर भी अलग अलग बैंको की अलग अलग सीमाएं हैं हालांकि ,इन पेमेंट ऐप्स से किसी को पेमेंट करने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नहीं है |
लेन-देन की सीमा
NPCI की की गाइडलाइंस के मुताबिक आप UPI के जरिए एक दिन में 1 लाख रूपए तक का मनी टट्रांजेक्शन कर सकते हैं यह सीमा एक बैंक से दूसरे बैंक में भिन्न हो सकती है केनरा बैंक में दैनिक सीमा केवल 25000 रूपए हैं जबकि SBI में दैनिक सीमा 1 लाख रूपए है मनी ट्रांसफर सीमा साथ एक दिन में किय जा सकने वाले upi ट्रांसफर की संख्या की भी सीमा होती हैं |
दैनिक यूपीआई ट्रांसफर सीमा -20 लेनदेन पर निर्धारित की गई है लिमिट खत्म होने के बाद लिमिट रिन्यू करने के लिए 24 जानते घंटे तक इंतजार करना पड़ता हैं हालांकि अलग अलग यूपीआई ऐप की अलग अलग लिमिट होती हैं |
* तो दोस्तों चलिए चेक करते हैं की किस ऐप के जरिये आप हर दिन कितना ट्रांजेक्शन कर सकते है
Phone pay
फ़ोन पे upi के माध्यम से एक दिन में अधिकतम एक लाख रूपए की राशि की सीमा भी तय की हैं वही अब इस ऐप के जरिए एक दिन में अधिकतम 10 या 20 ट्रांजेक्शन कर सकते है phone pay ने किसी भी घंटे के लेन-देन कि सीमा तय नहीं की है |
Google Pay
Google Pay के साथ भारतीय उपयोग करता पुरे दिन में upi के माध्यम से १ लाख तक का भुगतान कर सकते है हालांकि एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजेक्शन ही कर सकते है यानि आप एक दिन में अधिकतम 10-10 हजार के 10 ट्रान्जेशन पुरे कर सकते हैं हालांकि गूगल पे ने हर घंटे की लेनदेन की कोई सिमा तय नहीं की हैं
Paytm
पेटीएम upi के जरिए आप एक दिन में सिर्फ एक लाख रूपए ही ट्रांफर कर सकते हैं वही अब आप पेटीएम से एक घंटे में सिर्फ 20,000 रूपए ट्रांसफर कर सकते हैं इस एप के जरिए आप एक घंटे में 5 ट्रांजेक्शन और एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
ऐसे और भी जितने UPI अप्प है सबसमे कुछ न कुछ लिमिट है और कुछ क्राइटेरिया है
तो दोस्तों जैसे की आपने देखा की हमने आपको बताया UPI की कुछ ट्रांसक्शन लिमिट के बारे में उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोसतों में इसे जरूर शेयर करें और हमे भी बताएं की आपको ये पोस्ट कैसा लगा
#upitransactionlimit #phonepe #googlepay #paytm #aadhaarupi #upilite