हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ कैसे आप फोनपे एप्प से बैंक अकाउंट हटा सकते है तो अगर आप भी जानना चाहते है तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है |
हम धन का स्थान्तरण के लिए फोनपे का उपयोग केवल तभी कर सकते है जब आपके पास इससे जुड़ा कोई बैंक खाता हो | आप अपने एक फोनपे एप्लीकेशन में एक से अधिक खाते अथार्त 2 खाते जोड़ सकते है | इस लेख में संक्षेप में बताया गया है की आप अपने फोनपे बैंक खाते को कैसे हटा सकते है |
फोनपे से अकाउंट को परमानेंटली कैसे डिलीट करे
चरण 1 - फोनपे एप्लीकेशन खोले : आपको सबसे फोनपे एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा
- यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त कर सकते है | एप्पल उपकरणों पर हम इसे एप्प स्टोर से प्राप्त कर सकते है |
- एक नया उपयोगकर्ता नाम और फ़ोन नंबर दर्ज करके एक फोनपे खाता बनाए | आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा |
- उसके बाद आपको अपने पिछले खाते को जोड़ने के लिए अपनी मूलभूत जानकारी के साथ - साथ अपनी खाता जानकारी भी प्रदान करनी होगी |
- अब आप फोनपे का का उपयोग करने के लिए तैयार है |
चरण 2 - अपनी प्रोफाइल पर जाए : इस प्रष्ट पर आपको कुछ विज्ञापन और साथ ही सभी भुगतान और बिलिंग विकल्प मिलेंगे
- आप इस प्रष्ट पर नए भुगतान भी कर सकते है |
- यहां नया भुगतान करने का तरीका भी बनाया गया है |
- आपकी प्रोफाइल पसंद ऊपर बाई और दिखाई देगी |
- एक बार उस पर टेप करे |
चरण 3 - उस खाते का चयन करे जिसे आप हटाना चाहते है : अब आपके सभी खाते दिखाई देंगे
- फोनपे आपको दो खाते जोड़ने की अनुमति देता है |
- यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप यहां जान सकते है |
- वह खाता चुने जिसे आप ड्राप डाउन मेनू से हटाना चाहते है |
- किसी खाते को हटाने के लिए इसे एक बार टेप करे |
चरण 4 - नीचे जाए और बैंक खाते को अनलिंक करे पर टेप करे : आप अपने बैंक खाते को फोनपे से डिसकनेक्ट करने से कुछ ही क्लिक दूर है
- आपको प्रष्ट के निचले भाग में अनलिंक करने का विकल्प मिलेगा |
- यदि आप इस पर टेप करते है तो आपका खाता स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा |
- आपकी खाता जानकारी फोनपे में सहेजी नहीं जाएगी |
फोनपे प्राइवेट लिमिटेड भारत का सबसे लोकप्रिय ई कॉमर्स पेमेंट प्लेटफार्म है | दिसंबर 2015 में डिजिटल वॉलेट फर्म बनाई गई थी | यह पोर्टल 11 से अधिक छेत्रीय भारतीय भाषाओ में सेवाए प्रदान करता है |
आप एक उपयोगकर्ता के रूप में कैब बुक करने होटल सेवाए खरीदने ऑनलाइन भोजन खरीदने रेडबस टिकट के लिए भुगतान करने और हवाई जहाज के टिकट के लिए भुगतान करने के लिए एप्प का उपयोग कर सकते है |
- फोनपे एक मोबाइल भुगतान प्लेटफॉर्म है जो आपको UPI के माध्यम से पैसे भेजने फ़ोन नंबर रिचार्ज करने और उपयोगिता बिलो का भुगतान करने की सुविधा देता है |
- फोनपे एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस UPI तकनीक का उपयोग करता है और आपको केवल अपनी बैंक खाता जानकारी दर्ज करनी होती है और एक UPI आईडी जनरेट करनी होती है |
- यूपीआई के बारे में सबसे अच्छी बात यह है की यह छुट्टियों और सप्ताहांत सहित सप्ताह सतो दिन 24 घंटे उपलब्ध है । सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड और आईओएस दोनो उपकरणों के लिए उपलब्ध है ।
- यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो आपकी सभी बैंकिंग मांगो को एक ही छत के नीचे सरल तरीके से पूरा करने में आपकी सहायता कर सकता है ।
- लाभार्थी को पंजीकृत करने या बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता संख्या या IFSC कोड प्रदान करने की समय लेने वाली प्रक्रिया से गुजरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी ।
- केवल एक लाभार्थी भुगतान पता VPA आवश्यक है जिसका उपयोग कही से भी और किसी भी समय पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या अकाउंट डिएक्टिव करने के बाद फोनेप हमारा डाटा स्टोर कर सकता है ?
कोई फोनपे आपके विवरण को स्टोर नही कर सकता है और न ही करता है । एक बार आपका अकाउंट डिलीट हो
2. क्या फोनपे अपनी सेवा का उपयोग करने के लिए हमसे शुल्क लेता है
नहीं | फोनपे उनके एप्प का उपयोग करने के लिए शुल्क नहीं लेता है | यह उपयोग करने के लिए निशुल्क है और आप एक रूपये से लेकर अधिकतम तक का लेनदेन कर सकते है |
3 क्या फोनपे का इस्तेमाल सुरक्षित है |
फोनपे का उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है क्योकि आपकी जानकारी और बैंक विवरण किसी के साथ साझा नहीं किए जाते है और न ही कही संग्रहित किए जाते है
तो दोस्तों देखा आपने की कैसे हमने आपको बताया की आप फोनपे एप्प से बैंक अकाउंट कैसे हटा सकते है आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
#phonepe #phonepebankunlink
Tags
Technology