- शुरू करने लिए चित्र में निचे दिखाई गए अनुसार PhonePe आइकॉन खोजना शुरू करे |
- इस बात की सम्भाबना हो सकती है की आपको आइकॉन न मिले क्योकि आपके पास एप नहीं है |
- चिंता की कोई बात नहीं आप PhonePe App को Mobile में इनस्टॉल कर सकते है |
- इनस्टॉल करने के बाद एप को ओपन करने के लिए उस पर क्लिक करे |
- इसके बाद फोनपे अकाउंट बनाए |
चरण 2 : अपनी प्रोफाइल पर जाए : दूसरा स्टेप है अपनी प्रोफाइल पर जाना |
- बार जब आप अपना खाता बना लेते है तो इस डैशबोर्ड पर वापस आ जाए |
- ऊपरी बाए कोने पर देखे |
- जैसा की चित्र में दिखाया गया है आपको एक आइकॉन दिखाई देगा |
- इसे स्पॉट करने पर आइकॉन पर क्लिक करे
- आइकॉन आपको आपकी प्रोफाइल पर ले जायेगा |
> अपनी प्रोफाइल पर जाने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे |
>पेज में कई विकल्प होंगे भुगतान सेटिंग देखे |
> Payment Setting के तहत आपको एक विकल्प मिलेगा जिस पर UPI ID लिखा होगा |
> यूपीआई आईडी वह विकल्प है जो आपको अंतिम चरण की और ले जायेगा |
>इसलिए यूपीआई आईडी पर क्लिक करे |
चरण 4 : यहां आप अपनी यूपीआई आईडी देख सकते है : यह अंतिम चरण है इसके बाद आपको अंत में पता चल जायेगा की आपकी यूपीआई आईडी क्या है |
>एक बार जब आप यूपीआई आईडी पर क्लिक करते है तो आपको दूसरे पेज पर ले जाया जाएगा |
>उस पेज पर आपको चित्र में निचे दिखाई गए अनुसार आईडी मिलेंगे |
>फोनपे कई यूपीआई आईडी प्रदर्शित करता है आप किसी एक का उपयोग कर सकते है सभी सही है |
इतना ही Phonepe के जरिये आप इस तरह अपना UPI आईडी ढूंढ सकते है | यूपीआई आईडी अत्यंत उपयोगी है इनका उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है |
यूपीआई आईडी यूपीआई नेटवर्क पर एक सतत अपरिवर्तनीय पहचान प्रदान करता है जो उन उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी डिजिटल संपत्तियों और भुगतानों पर नियंत्रण बनाए रखना चाहते है | कई उपयोगकर्ताओ को 12 या 18 अंको के कोड के रूप में यूपीआई आईडी प्राप्त होगी जिसका उपयोग वे अपने वर्चुअल वॉलेट तक पहुंचने और यूपीआई नेटवर्क पर भुगतान करना शुरू करने के लिए कर सकते है |
तो दोस्तों देखा आपने की कैसे हमने आपको बताया की आप फोनपे युपीआई आईडी चेक कर सकते है आशा करता हूँ आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
#phonepe #phonepeupiids #aadhaarupi