Followers

Phonepe में Rupay क्रेडिट कार्ड कैसे Add करें ?

 हेलो दोसतों कैसे है आप लोग आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप फोनपे अप्प में रूपए क्रेडिट कार्ड ऐड कर सकते है तो अगर आप भी जानना चाहते है तो आप इस आर्टकिल को लास्ट तक पढ़ सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है | 


फोनपे में रूपए क्रेडिट कार्ड जोड़ने से Customers के लिए Payment करना आसान हो जायेगा और फोनपे को देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी | 

Users फोनपे एप्प में डेबिट कार्ड accept करने वाले physical स्टोर और डेबिट कार्ड accept करने वाले online स्टोर पर अपने rupay डेबिट कार्ड का उपयोग करके payment करने में सक्षम होंगे उपयोगकर्ता अपने rupay कार्ड का उपयोग करके आवर्ती भुगतान भी सेट कर सकेंगे कंपनी ने कहा की इससे customers आवर्ती भुगतान करने के लिए फोनपे पर अपने डेबिट को pre - authorized करने में सक्षम होंगे 

*  Rupay के साथ आप सीधे अपने दोस्तों और परिवार को उनके मोबाइल नंबर का उपयोग करके भुगतान कर सकते है 

* अब आपके अपना क्रेडिट कार्ड नंबर या बैंक खता नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं है बस उनका मोबाइल नंबर ही काफी है 

* आप  फोनपे स्कैंनर का उपयोग करके Rupay का उपयोग करके अपने व्यापारी को पेमेंट कर सकते है ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है और ऑनलाइन बिल का भी पेमेंट कर सकते है | 

Phonpe ऐप में क्रेडिट /डेबिट कार्ड कैसे ऐड करें | 

Phonpe में रुपे कार्ड जोड़ने के 7 प्रकार है 

स्टेप : 1 सबसे पहले आप को फोनपे अप्प को इनस्टॉल करना पड़ेगा इंसटाल करने के बाद आपको फोनपे अप्प को ओपन करना पड़ेगा तो आपको फोनपे अप्प पर क्लिक करना पड़ेगा | 


स्टेप : 2 अपनी प्रोफाइल पर जाएँ : जब आप फोनपे अप्प को ओपन करंगे तो आपके सामने फोनपे अप्प का प्रोफाइल ओपन हो जायेगा उसके बाद 

1 ऊपर के साइड सबसे ऊपर को देखना है 

2  एक प्रोफाइल आइकॉन दिखेगा 

3  तो आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है 

4  उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पे अजायँगे | 


स्टेप 3 : व्यू ऑल पेमेंट्स  मेथड पर तप करें : अगले स्टेप के लिए व्यू ऑल पेमेंट मेथड पर क्लिक करना होगा | 

* अपनी प्रोफाइल पर पहुंचने  के बाद थोड़ा निचे के साइड में स्क्रॉल करें 

*  स्क्रॉल करने पर आपको व्यू ऑल मेथड्स विकल्प मिलेगा 

* प्रक्रिया में आगे जाने के लिए विकल्प पर क्लिक करें 


स्टेप 4 : अब  कार्ड जोड़ने के लिए ADD NEW पर क्लिक करें 

* सभी Payment method देखें  पर क्लिक  पर क्लिक  पर आपको दूसरे पेज पर ले जायेगा 

* पेज में वो सभी पेमेंट्स मेथड होंगी जिन्हे आपने आज तक जोड़ा 

* आपको उप - शीर्षक ,क्रेडिट /डेबिट कार्ड मिलेंगे 

* क्रेडिट /डेबिट कार्ड के ठीक सामने , आपको एक option मिलेगा जो कहता है नया जोड़ें 

* कार्ड जोड़ने के लिए नया जोड़े पर tap करें 


स्टेप 5 : अब यहाँ पे क्लिक करने के बाद आपको अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नंबर डालना है यानी कार्ड डिटेल्स डालना है 

* नया जोड़े पर क्लिक करने से आप एक इ फार्म पेज पर पहुंच जायेंगे 

* पेज आपसे आपके रुपे कार्ड के सभी आवश्यक डिटेल्स भरने के लिए कहगे 

* इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स भरिये 

* आप अपने कार्ड के सभी डिटेल्स रुपे कार्ड पर ही प्राप्त कर सकते है 


स्टेप 6 : कार्ड जोड़ने के लिए जोड़ें पर Tape करें  आप लगभग process के एन्ड में है इस कदम के लिए आपको कार्ड जोड़ने के लिए ऐड पर टेप करना होगा 

*आवश्यक विवरण भरने के बाद , पेज के अंत तक निचे स्क्रॉल करें 

*आपको एक ऑप्शन जोड़े मिलेगा 

*जोड़े पर क्लिक करें 

स्टेप 7 : अब आपका rupay कार्ड जुड़ गया है नया कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया में ये लास्ट स्टेप था अब आपने प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब आपके पास फोनपे से पेमेंट करने के लिए एक नया रुपे कार्ड है 


तो दोस्तों देखा आपने की कैसे हमने आपको बताया की आप फोनपे कैसे रुपे कार्ड जोड़ सकते है असा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | 

#phonepe # rupaycard #creditcard 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने