हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप किसी भी लैपटॉप की बैटरी का health /Report कैसे चेक कर सकते है तो अगर आप भी सेकंड हैंड या नई लैपटॉप खरीदने जा रहे है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है
तो दोस्तों देर न करते हुए इस आर्टिकल को पढ़ते है और अपने लैपटॉप की बैटरी हेल्थ चेक करते है
सबसे पहले आप अपने लैपटॉप को ऑन करे ऑन करने के बाद 2 .3 बार रिफ़्रेश करें
उसके बाद आपको लैपटॉप type here to search बार पे जाना है वहा command prompt लिखना हैं उसके बाद इंटर key दबा देना है उसके बाद कुछ इस तरह के इंटर फेस आयेगा
यहां कमांड पर लिखना हैं powercfg batteryreport लिखना हैं उसके बाद सिंपल आपको कुछ इस तरह के intar face आयेगा
इस लिंक को copy करना हैं और सिंपल अपने google chorme या किसी ब्राउजर के सर्च बार पे pest करना है और इंटर कर देना है उसके बाद आपके लैपटॉप के बैटरी का रिपोर्ट आजायेगा उसमे आप देख सकते है जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है और अपने बैटरी का हेल्थ टेस्ट कर सकते है और आप इस तरह किसी भी लैपटॉप के बैटरी रिपोर्ट निकाल सकते है
Good information
जवाब देंहटाएं