Followers

क्या Phonepe पर अकाउंट एग्रीगेटर सेवाओं का इस्तेमाल करने पर शुल्क लिया जायेगा | Will be charged for using Account aggregator services on phonepe ?

हेलो दोसतों कैसे है आप लोग तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है फोनपे के एक नये अपडेट के बारे में जिसका नाम है फोनपे बैंक स्टेटमेंट अकाउंट एग्रीगेटर की ये क्या है इसको कैसे एक्टिवटे करना है बैंक कैसे Add करना है फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर को इस्तेमाल करने में कितना चार्ज करेगा फोनपे सब कुछ जानेंगे इस आर्टिकल में तो आगर आपको जानना है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े तो चलिए फिर शरू करतें है 



 * तो दोसतों अगर आप को नहीं पता तो मई आपको बता दूँ की फोनपे एप्लीकेशन में एक नया अपडेट या फीचर आया है जिसका नाम है अकाउंट एग्रीगेटर बैंक स्टेटमेंट जिसके अंतर्गत आप अपने बैंक अकाउंट को फोनपे एप्लीकेशन में जोड़ के अपने बैंक अकाउंट के Financial Data  को मैनेज कर सकते है One place for all linked account and consent .

फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर में सबसे पहले आपको अपना बैंक जोड़ना पड़ेगा उसके बाद आपको आपके बैंक अकाउंट को मैनेज करने का परमिशन दिया जायेगा  चलिए मै आपको विस्तार से बताता हूँ 

1 . सबसे पहले आपको फोनपे एप्लीकेशन डाउनलोड करना है अपने मोबाइल नंबर से आपको उसमे Singup कर लेना है उसके बाद आप फोनपे एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आजायेंगे। 

2 . उसके बाद आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और add बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बैंक जोड़ लेना है जब बैंक जुड़ जायेगा तो आप फोनपे एप्लीकेशन के सर्विस का इस्तेमाल करने के योग्य हो जाएंगे।

3 . उसके बाद बात आजाती है अकाउंट एग्रीगेटर की ये विकल्प आपको कहा मिलेगा। 

सबसे पहले मै आपको ये बताऊँगा की आपको फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर एक्टिवटे कैसे करना है उसके बाद मै आपको बताऊँगा की कितना चार्जेज है उसके बाद बैंक कैसे जोड़ना है उसके बाद स्टेटमेंट कैसे देखना है अपने बैंक का तो चलिए शरू करते है 


4 . फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर को एक्टिवटे करने के लिए सबसे पहले आपको फोनपे एप्लीकेशन को खोलना है उसके बाद आपके सामने फोनपे एप्लीकेशन का होम स्क्रीन आजायेगा उसके बाद आपको बाएं हाथ पे सबसे ऊपर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगि आपको उसपे क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सरे ऑप्शन अजायँगे जिसमे की एक ऑप्शन आपको फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर का दिखाई देगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 



5 . अब अगर आप फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर को एक्टिवटे करना चाहते है तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ रूल्स दिखाए जायेंगे जिसमे की आपको सबसे निचे एक्टिवटे का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको एक्टिवटे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर भर देना है एक OTP आएगा आपको सबमिट कर देना है जैसे ही सबमिट करंगे तो आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आपको नोटिफाई किया जायेगा की आपका फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर एक्टिवटे हो गया है। फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर एक्टिवटे हो जायेगा तो आपके सामने कुछ इस तरीके इंटरफेस दिखेगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 


6 . जब आप फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर को एक्टिवटे कर लेते है तो अगला स्टेप आपका आजाता है बैंक जोड़ने का क्यूंकि बैंक जुड़ेगा तभी तो आपके बैंक का फाइनेंसियल डाटा मैनेज होगा।  तो बैंक जोड़ने के लिए आपको बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना बैंक सेलेक्ट करके अपना बैंक जोड़ लेना है जब आपका बैंक जुड़ जायेगा तो आप फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर का लाभ उठा सकते है जितना भी आपको यहाँ फीचर दिखाई दे रहा है | 

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल की क्या फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर को एक्टिवटे करने पर या इसके फीचर का इस्तेमाल करने पर कुछ चार्जेज भी देना पड़ेगा सबसे के मन में यही सवाल रेहता है अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो अभी सब पता चल जायेगा | 

दोस्तों जब से फोनपे एप्लीकेशन में अकाउंट एग्रीगेटर का अपडेट आया है तब से लोग इसको एक्टिवटे करने से दर रहे है की कही वो उसको एक्टिवटे करें और कुछ पैसे न कट जाये लेकिन आपको डरने की या घबराने की जरूरत नहीं है ये जो आपका सवाल है की 

क्या फोनपे पर अकाउंट एग्रीगेटर सेवाओं का लाभ उठाने पर कोई शुल्क लगेगा ये बिलकुल सही सवाल है 

तो दोस्तों अगर आपको जानना है की क्या फोनपे  एग्रीगेटर को इस्तेमल करने या फिर एक्टिवटे करने पर शुल्क देना होगा की  खुद भी देख सकते है चलिए मै आपको बता देता हूँ की कैसे आपको देखना है 

 1 . सबसे पहले आपको फोनपे एप्लीकेशन को खोलना है उसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको सबसे ऊपर (? ) का आइकॉन दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई रहा है 


2 . उसके बाद आपको अकाउंट एग्रीगेटर का ऑप्शन दिखाई देगा सबसे लास्ट में आपको उसपे क्लिक करना है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 


3 . उसके बाद जैसे ही आप अकाउंट एग्रीगेटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने About Account Aggrigator का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपे क्लिक कर देना है 

4 . उसके बाद आपको सबसे लास्ट में एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नाम है Will i be charged for using account aggrigator service on phonepe ? तो आपको उसपे क्लिक कर देना है 

5 . जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे पूरा डिटेल में लिखा है की अभी फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर का इस्तेमाल करने या एक्टिवटे करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है आगरा कभी आगे फ्यूचर में ऐसा कोई अपडेट आता है तो आपको बता दिया जायेगा आप निचे इमेज भी पढ़ सकते है मैंने स्क्रीन शॉट लगा दिया है 


यानी अगर आप फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर का इस्तेमाल करते है या एक्टिवटे करते  किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा आगे फ्यूचर में कभी ऐसा हुआ की देना पड़ेगा तो  फोनपे के तरफ से आपको नोटिफिकेशन आजायेगा  


तो दोस्तों  आपको ये जानकारी कैसी लगी कमैंट्स करके जरूर बताये और अपने दोसतों के साथ इसे जरुर शेयर करें उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा | 


#phonepe #accountaggrigator #phonepenewupdate 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने