हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की Titanic जहाज दिखाने ले गयी पनडुब्बी कैसे गुम हो गयी इसके बारे में कुछ पॉइंट्स ये तो अगर आप भी जानना चाहते है की पनडुब्बी कैसे डूबी तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
तो दोस्तों टाइटैनिक जहाज सन 1912 में डूबा था और आज भी 100 साल से ज्यादा समय के बाद भी इसका रहस्य बरकरार है इतने सालों बाद भी लोग इसके मलबे को देखने गहरे समंदर में जा रहे थे लोग अब यह जानना चाहते है की आखिर उस जहाज में ऐसा क्या था |
हाइलाइट्स
अप्रैल 1912 में अंटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज डूबा और 1500 लोगो की मौत हो गयी
टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए गयी एक छोटी सी पनडुब्बी दुब गयी और 5 लोग मारे गए
टाइटैनिक का मलबा किस जगह पर पड़ा है उसकी पहली जानकारी साल 1985 में सामने आयी थी
अप्रैल 1912 में अंटलांटिक महासागर में टाइटैनिक में टाइटैनिक जहाज डूबा और 1500 लोग गहरे समंदर में समां गए 111 साल बाद उसी टाइटैनिक जहाज की वजह से एक बार फिर पांच लोग सागर में डूबकर मरने के लिए मजबूर हो गए टाइटैनिक के मलवे को देखने के लिए गयी एक छोटी सी पनडुब्बी जिसमे 5 लोग सवार थे उसका मालवा काफी तलाश के बाद मिल गया है टाइटैनिक जहाज के मलवे को इतिहासकार सबसे मशहूर मलवा बताते है अपनी पहली यात्रा से लेकर डूबने तक और आज भी टाइटैनिक हमेशा उस चर्चा का विषय है जो रहस्य से भरी हुई थी आखिर इस जहाज के मलवे में ऐसा क्या है जो लोग अभी तक इसे देखना चाहते है
मलवे वाली जगह
हाल के कुछ दसक में टाइटैनिक जाहज की कलाकृतियों को फिर से हासिल करने के लिए और जहाज के मलवे पर नजर रखने के लिए अंटलांटिक महासागर में कई लोग राउंड लगा चुके है इन हाई प्रोफ़ाइज़ ,सी विसीट्स ने कई उपन्यासों नाटकों और टीवी शो और फिल्मो को प्रेरणा दी है सिरैक्यूज़ Univercity में ब्लेयर सेंटर फॉर टेलीविजन एन्ड पॉपुलर कल्चर के संस्थापक निदेशक रोबर्ट थाम्पसन ने ABC न्यूज़ को बताया टाइटैनिक मूल रूप से उस रात से ही लोकप्रिय है जिस रात को वह ग्लेसियर से टकराकर डूब गया था
टाइटैनिक का मलवा उत्तरी अंटलांटिक महासागर में नूफाउंडलैंड कनाडा के तट से करीब 600 किमी दूर है
लोगों की यादें |
15 अप्रैल 1912 को अंटलांटिक में एक ग्लेसियर के टकराने से टाइटैनिक जहाज इसमें ही समां गया था इसके टकराने के बाद ही एक साइलेंट फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया था तितनिक जहाज पर हाई सोसाइटी के पैसेंजर का होना उस समय जहाज की असाधारण स्पीड उच्च मृत्यु दर और कभी न डूब सकने के अकल्पनीय दावे की वजह से यह आज तक रहस्य का विषय बानी है थाम्पसन की माने तो अगर को सड़क पर भी है और बाकी जहाजों के बारे में बातें होती है तो लोगो को बस टाइटैनिक ही याद आता है
अमीर लोग सवार थे
द ओसियन फाउंडेशन के एक सीनियर फेलो ओले वर्मर के अनुसार टाइटैनिक आज तक मशहूर है इसका एक कारण यह भी है की इसके डूबने की खबर तेजी से फैली थी वर्मर के मुताबिक टाइटैनिक का डूबना टेलीग्राफ सेवाओं सा था मार्कोनी मार्कोनी वायरलेस टाइटैनिक पर ही था उन्होंने कहा की यह शायद पहला हादसा था जिसमे बड़ी संख्या में लोग मारे गए थ्री उनमे से कई प्रसिद्ध और अमीर लोग थे और यह खबर टेलीग्राफ के कारन दुनिया भर में फ़ैल गयी थी थाम्पसन ने कहा डूबने की रात को रेडियो की शुरूआती इतिहास में महँ क्षणों में से एक माना जाता है उनका कहना था की यह 20वीं सदी की एक इतनी विशाल कहानी थी जिसके साथ बहुत सी कहाणीआ जुडी थी
मलवे वाली जगह पर देखा गया की ओसीनेट अभियान का हिस्सा रहे एक व्यक्ति ने कहा आप जमीन पर टाइटैनिक का कुछ मालवा कुछ प्लेटें देख सकते है इसके अलवा एक झूमर भी दीखता है जिसके क्रिस्टल साफ़ नजर आते है साथ ही वह मशहूर हिस्सा भी नजर आता है जिसे जहाज के बो के तौर पर जानते है नेशनल जिओग्राफी के मुताबिक आज टाइटैनिक के मलवे वाली जगह कूड़े कचरे से भरी पड़ी है इसमें बियर और सोडा की बतलें रेस्क्यू टीम का सामान चैन और कार्गो नेट शामिल है
टाइटैनिक को देखने गए लोग और पनडुब्बी कैसे गुम हो गयी
18 जून को टाइटन पनडुब्बी कनाडा के नूफाउंडलैंड तट के नजदीक मलवा दिखाने निकली थी डुबकी लगाने के लगभग दो घंटे बाद टाइटन का सतह से संपर्क टूट गया सम्पर्क टूटने के आठ घंटे बाद यू एस कोस्ट गार्ड को अलर्ट किया गया उसके बाद कोस्ट गार्ड ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया टाइटन में 5 लोग सवार है
पाकिस्तानी अरबपति सहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान ब्रिटिश उद्योगपति हामिश हार्डिंग। ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश और फ़्रांसिसी खोजी पाल आनरी नारजेलेन्ट हामिश हार्डिंग एक जाने मने खोजी है वो अंतरिक्ष तक जा चुके है और उनके नाम तीन गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स भी है
लेटेस्ट अपडेट क्या है ?
पनडुब्बी जहाँ गायब हुई है वह से खटखटाने की आवाज बहुत देर तक आयी इसके बाद सर्च ऑपरेशन को उसी एरिया में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पनडुब्बी में ऑक्सीजन का स्टॉक लगातार खत्म हो रहा है 22 जून की दोपहर साढ़े 3 बजे इसकी डेडलाइन है अगर उससे पहले तलाश पूरी नहीं हुई तो लोगो को बचा पाना मुश्किल होगा और इसके लिए लड़ाकू विमान भी लगाए गए है लकिन अभी रंग के वजह से ढूंढ पाना मुश्किल हो गया है। ...
तो दोस्तों असा करता हूँ की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट्स करके जरूर बताएं |