Followers

Hindi to hindi dictionary | हिंदी से हिंदी translate कैसे करें

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे मैं आप को बताने वाला हूँ की हिंदी से हिंदी में Translate कैसे कर सकते हैं  तो अगर आप भी चाहते हैं हिंदी से हिंदी में Translate करना तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए फिर शुरू करते हैं 




तो दोस्तों कभी कभी क्या होता हैं की कुछ हिंदी भाषा में ऐसे शब्द आजाता हैं जिसका मतलब हमें समझ नहीं आता हैं और उसका मतलब हमें इंटरनेट पर भी ढूढ़ने पर नहीं मिलता हैं हम नवमीं में पढ़ते हैं दसवी में पढ़ते हैं हिंदी में हमें बहुत सारे ऐसे कठिन शब्द अर्थ मिलते हैं जिनका अर्थ हमें पता तक नहीं चलता है जिसके अनुवाद करने पर भी समझ नहीं आता हैं और उसका डिटेल्स समझ नहीं पाते हैं इसी को ही देखते हुए मैं सोचा हूँ की आप के लिए एक आर्टिकल लिख दूँ जो की आप लोग अच्छे से पढ़ सके और समझ सके 

आप सब जानते हैं की जब हम लोग हिंदी को पढ़ते हैं तो बहुत सारे कठिन शब्द आते हैं जैसे यह एक  महत्वपूर्ण कार्य हैं अब हमें समझ नहीं आता हैं महत्वपूर्ण शब्द क्या होता हैं तो मैं  आप को बता दूँ की एक एप्लिकेशन हैं मेरे पास जिसमें आप को महत्वपूर्ण जैसे शब्द का अर्थ पता चल सकता हैं और उसका पूरा मतलब समझ आजायेगा की महत्वपूर्ण शब्द क्या हैं महत्वपूर्ण शब्द कब बोला जाता हैं ये सब आप समझ सकते हैं उस ऐप्लकेशन को उपयोग कर के ऐसे बहुत सारे शब्द जैसे आलोचना करना ठीक नहीं है अब कुछ लोगों को समझ नहीं आयेगा की आलोचना शब्द क्या होता है आलोचना कैसा होता हैं ऐसे बहुत सारे शब्द जैसे निस्वार्थ कर्म धर्म अपवाद अनुवाद संक्रमक प्रतिष्ठा जनहित अत्यधिक अभ्यार्थी ऐसे बहुत सारे शब्द आते हैं तो आप इन सारे शब्द का अर्थ जानने के लिए इस ऍप्लिकेशन का उपयोग करें इस ऍप्लिकेशन को चिल्ड्रेन नाम की कम्पनी ने बनाया हैं इस ऍप्लिकेशन का नाम हिंदी टू हिंदी डिस्केनरी साहित्य चिंतन हैं 


first of all अब मैं आप लोगों को बताऊंगा की आप इस app का use कैसे करते हैं और कहा से आप को डाउनलोड  करना हैं सबसे पहले मैं आप को बता दू की इस आप का नाम (hindi to hindi sahity chintan ) हैं इस app का खास बात ये हैं की इस aap को चलाने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती हैं और आप की Ram भी नहीं भरता हैं इस aap के अंदर आप को 50 हज़ार  से भी अधिक शब्द के अर्थ मिल जायेंगे जो हमारे Daily Use में काम आते हैं आप की हिंदी भाषा की बेहतरीन के लिए ये app सबसे Best हैं 10th class 12th class के सारे शब्द के अर्थ मिल जायेंगे इसमें Students को  कोई दिक्कत भी नहीं आएगी आपको अपने टीचर से पूछने  जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप इस तरह से अपना प्रोबलम हल कर सकते हैं  

तो चलिए फिर मै आपको बता देता हूँ की कैसे आपको इस एप्प को डाउनलोड करना है 

* सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Play स्टोर ओपन करना है उसके बाद आपको Search बार में type करना है Hindi To Hindi Dictionary Sahitya Chintan और सर्च कर लेना है Search करने के बाद आपको इसको Install कर लेना है जैसे की आपको नीचे Image में दिखाई दे रहा है | 



* उसके बाद जब आप इसको इनस्टॉल कर लेंगे तो आपको इसको ओपन करना है ओपन करने बाद आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाई देगा जैसे की देवनागरी भासा का प्रयोग करने के लिए कहा जायेगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 



* उसके बाद अब आपको ऊपर 3 लाइन दिखाई दे रहा होगा आपको उसपे क्लिक करके अगर कुछ सेटिंग करना है तो कर सकते है जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 



* जब आप सेटिंग कर लेंगे तो आपको ऊपर Search करने का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां से सर्च करना है जो भी सब्द हो हिंदी का आप उसमे लिखेंगे और अर्थ आपके सामने आजायेगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिखाई दे रहा है 



* ऐसे ही आप कुछ कठिन शब्दों का अर्थ जो की हिंदी का है आप आसानी से खोज पाएंगे और समझ पायंगे जैसे 


तो देखा आपने मैंने कितना आसान भासा में आपको बताया की कैसे आप हिंदी के कुछ कठिन शब्दों का अर्थ बहुत आसानी से खोज सकते है 

तो दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन लोगो भी इसका लाभ मिल सके और आप भी कमेंट करके जरूर बताये की क्या ये आर्टिकल आपके लिए लाभदायक रहा | 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने