Followers

गुजरात में बाढ़ जैसे हालात 9 की मौत ; दिल्ली ,मुंबई के लिए बारिश का पूर्वानुमान : मानसून अपडेट

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग( IMD ) ने अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,उत्तरखंड राजस्थान , महाराष्ट्र में तेजी से बारिश की सम्भवना की है गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है जिससे निचले इलाको में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो गई है एक अधिकारी ने शनिवार को कहा की राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF ) की टीमो को कच्छ जामनगर जूनागढ़ और नवसारी में सबसे अधिक परवभावित कुछ छेत्रो में तैनात किया गया है 




भारी बारिश के कारण छेत्रो में बाढ़ आने के बाद जूनागढ़ के सुत्रेज्ञ गांव के पास फसे दो लोगो को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉफटर को तैनात किया गया था | 

राज्य आपातकालीन परिचालक केंद्र (एस ई ओसी ) के अनुसार गुजरात में बरिश से संभंधित घटनाओ में पिछले दो दिनों में कम से कम नौ लोगो की मौत हो गई 

इस बिच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग( IMD) ने शनिवार को अगले पांच दिनो में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान और महाराष्ट्र में भारी से भारी से बारिश होने की सम्भवना है 



नया मौसम अपडेट  

 * बिहार में लगातार हो रही है बारिश गोपालगंज में लगातार बारिश होने के कारण गडक नदी का जल स्तर बढ़ गया है कल रात से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण गोपालगंज के कुछ हिस्सों में जलजमाव की भी खबर है 

* लगातार बारिश के कारण गुजरात के निचले इलाको में बाढ़ की स्थ्तिी देखी गई सौराष्ट्र -कच्छ और दक्षिण गुजरात छेत्रो के कई जिलों में पिछ्ले 24 घंटो में भारी बारिश हुई 

* राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ( एसईओसी ) ने कहा की गुजरात में पिछले दो दिनों में बारिश सभंधित गंटनाओ से कम से कम 9 लोगो की मौत हो गई 

* एसईओसी आंकड़ों के अनुसार जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका में शनिवार सुबह 6 बजे सप्ताह 34 घंटो में 398 मिमी की बहुत भारी बारिश हुई 

* अधिकारिओ ने कहा की जूनागढ़ जामनगर कच्छ वलसाड नवसारी मेहसाणा और सूरत में कई गांव और कस्बो में बढ़ आगयी है 

* कर्णाटक और उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश राजस्थान उत्तराखंड और महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है 




* मौसम विभाग ने कहा 02 जुलाई 2023 से दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागो और आसपास के चले और मध्य स्तरों पर स्थित है 

दिल्ली में 5 और 6 जुलाई को माध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी है उससे पहले अधिकांश स्थानों पर बूंदा बंदी से लेकर हलकी बारिश होगी 

* असं के बारपेटा इलाके में भारी बारिश का केहर है जारी जिससे भूत सारे परिवार बेघर हो गए है 

आज के आर्टिकल में बस इतना है ऐसे ही अपडेट के लिए इस पेज को फॉलो करें। ..

#mansoonupdate #delhimausamupdate 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने