Followers

आधार कार्ड खो गया है तो नंबर कैसे निकाले सबसे आसान तरीका | आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें ?


 हेलो दोस्तों तो कैसे आप लोग दोस्तों आज मै आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु की आप अपने आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाल सकते है बिलकुल आसान तरीका बताऊंगा आपको ध्यान पूवर्क पढ़ना है 


दोस्तों अगर आप अपना आधार कार्ड का नंबर नहीं पता है तो आप अपने आधार कार्ड का नंबर पता करना है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है

यदि आप नया आधार कार्ड बनवाया है और आपका आधार कार्ड बन गया है और उसका नंबर पता करना है या आपका आधार कार्ड कही गुम हो गया है और उसका नंबर आप पता करना चाहते है तो निचे दी गई पूरी जानकारी को पढ़े 

आधार कार्ड क्या है 

आधार कार्ड एक तरह का पहचान पत्र होता है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है  जो 12 नंबर का होता है जिसमे क्यू आर कोड भी लगा होता है भारत सरकार यह भारत के पत्येक नागरिक के लिए यह कार्ड अनिवार्य किया है 

आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले ?

आधार कार्ड का नंबर पता करना है तो निचे दिए गए स्टेप by स्टेप को फॉलो करे 

सबसे पहले आपको UIDAI (unique identification authority of india ) के आधारित वेबसाइट पर जाना है 



होम पेज पर Aadhaar Services  के अंतर्गत Retrieve lost forgotten EID /UID पर क्लिक करना है जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है 



अब आपको यहां पर दूसरे नंबर पर जो  विकल्प मिलेगा जिसमे Aadhaar Number ऑप्शन को select  करना है 
  • निचे आधार कार्ड में जो नाम लिखा हुआ है वही नाम यहां पर डाले 
  • आधार में पंजीकरण मोबाईल नंबर डाले 
  • और फिर captcha कोड डाले फिर सेंड OTP पर क्लिक करें 
जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है 



उसके बाद आप अपना नाम  आपके मोबाईल नंबर डालना है उसके बाद ईमेल आईडी उसके बाद captcha डालना है उसके बाद send otp पे क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाईल फ़ोन पे एक OTP  आएगा उस OTP को सबमिट पर क्लिक करें 
उसके बाद आपके मोबाईल फ़ोन पे आपका आधार कार्ड नंबर 12 नंबर का भेज दिया जायेगा 
इस तरह  से आप अपना आधार कार्ड का नंबर निकल सकते है 

आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें 

दोस्तों जैसे मै उपर बतया हु की आप पने आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले वैसे ही मै आपको बताने वाला हु की आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ?

  • सबसे पहले क्या करना है   ( UIDAI ) Unique Identification Authorty of india की अधिकारी वेवसाइट पर जाना है 
उसके बाद होम पेज पर Aadhaar servces  >cheack Aadhaar stetus पर क्लिक करना है 
जैसे इमेज  में दिखाई डी रहा है 




  • यहां पर आपको check Aadhaar update stetus पर क्लिक करना है उसके बाद एक नई पेज ओपन होगा  
  • अब आपको यहां पर 28 नंबर का Enrolnent id >  captcha और submit पर क्लिक करना हैं जैसे इमेज में दिखाई दे रहा है | 



इस तरह से आप अपना आधार  स्टेटस चेक कर सकते है बिलकुल आसानी से 


 दोस्तों आशा करता हु की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ सेयर जरूर करे  


tags 

aadhaar card kho gaya hai number kaise pata karen
aadhaar card me koun sa mobile number link hai kaise pata kare 
aadhaar card ka status kaise pata karen






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने