हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की अगर आप भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कर पा रहे है आपको भी इंस्टाग्राम पर Video Can't Be Posted की प्रॉब्लम आ रही है तो आपने बिलकुल सही आर्टिकल पे क्लिक किया है आज मै आपको बताऊँगा की ये प्रॉब्लम क्यों आती है इंस्टाग्राम पर और आप इसे कैसे सही कर सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है
तो दोस्तों आमतौर पर आपको इंस्टाग्राम पर Video Can't Be Posted की प्रॉब्लम तब आती है जब आप इंस्टग्राम के द्वारा दिए गए Guidlines को फॉलो नहीं करते है
अगर आप Guidlines का उलंघन कर रहे है , आप जो वीडियो अपलोड कर रहे है वो चोरी होता है या कही से कॉपी की गयी हो या फिर आप स्पैमिंग कर रहे है ,या वीडियो या छवि को प्रारूप समर्थित नहीं है तो instagram आपको पोस्ट नहीं करने देगा , अन्यथा यह आपका खराब इंटरनेट कनेक्शन है जो आपको पोस्ट करने रहा है |
यही कारण है की आप पोस्ट नहीं कर सकते है ये जान लें की आप अकेले नहीं है जो इस बग से परेशान है और आप भी इसमें अकेले नहीं है इसे ठीक करना बहुत मुश्किल नहीं है जो अच्छी खबर है अगर आप किसी कारण से इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कर पा रहे है तो यह सही है आप पोस्ट नहीं कर सकते है आपको सबसे पहले ये पता लगाना होगा की आखिर ये प्रॉब्लम क्यों आ रही है एक बार जब आप जान जाते है की क्या गलत है तो इसे ठीक करना कठिन नहीं होगा जब आप इंस्टाग्राम पर अपने अच्छे SHORTS पोस्ट नहीं कर सकते है तो हम आपके द्वारा किये जाने वाले सर्वोत्तम और आसान तरीको को कवर करेंगे अगर एक समाधान विफल हो जाता है तो दूसरा प्रयास करें
Video can't be posted on instagram
अब तक Instagram पर आपने उन लोगो से सुना है जो पोस्ट नहीं कर सकते है वो लोग कहते है की यह एक बग है आपको बता दें की ये इंस्टाग्राम की गलती नहीं है ये आपके फोन की बात भी हो सकती है
Example के लिए अगर आपका इंस्टरनेट सबसे अच्छा है या पूरी तरह से Connection Fail है तो आप इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे
वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ सबसे प्रभावशाली है इसलिए यह समझ में आता है की कोई भी अपना स्वं का पोस्ट अपलोड करना चाहता है इंस्टाग्राम को कैसे डिज़ाइन किया गया है इसके कारण सामान्य शॉर्ट्स की तुलना में वीडियो शॉर्ट्स के देखें जाने की संभावना ज्यादा होती है इसलिए एक अच्छा हस्टाग लगा के पोस्ट करने से वीडियो की देखने की संभावना बढ़ जाती है जिससे यह संभवना बढ़ जाती है की यह discover टैब पर दिखाई देगा चाहे वे एक मानक पोस्ट के लिए नियोजित हो , उपयोगकर्ता की कहानी का एक घटक या IGTV सभी वीडियो इंस्टाग्राम एप्प के माध्यम से अपलोड किये जाते है
तो दोस्तों चलिए फिर मै आपको बता देता हूँ की अगर आपको इंस्टाग्राम पर Video can't Be Posted की प्रॉब्लम आती है तो कैसे आप उसे ठीक करेंगे
अगर आप को भी ये प्रॉब्लम आती है तो निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप इस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है
1 . वीडियो अटके रहने और इंस्टग्राम पर पोस्ट नहीं किये जाने का मुख्य कारण इंटरनेट कनेक्शन भी हो सकता है तो सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करना है की ठीक है की नहीं अगर नहीं है तो अपना राऊटर रिसेट करें
2 . अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करें किसी भी एप्प या समस्या होती है जिसके कारन वह काम करना बंद कर सकता है इसलिए सबसे पहले अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करना है शायद आपका समस्या का समाधान हो जाये
3 . अगर इसके बाद भी नहीं होता है आपकी प्रॉब्लम का सलूशन तो आपको इंस्टाग्राम एप्प का क्लियर cache करके और आपको फ़ोन को रीस्टार्ट करना है
4 . अगर इसके बाद भी आपकी प्रॉब्लम वही रहती है तो आपको लास्ट में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरेज क्लियर करना पड़ेगा लेकिन इसमें क्या होता है की जब आप स्टोरेज क्लियर डाटा करेंगे तो आपका जितना भी ड्राफ्ट वीडियो होगा वो सब डिलीट हो जायेगा और आपको इंस्टाग्राम में दोबारा से लॉगिन करना पड़ेगा इसलिए सारा प्रोसेस करने के बाद लास्ट में आपको ये Clear Data वाला तरीका अपनाना है
note
इंस्टाग्राम को क्लियर डाटा करने से पहले यूजरनाम और पासवर्ड कही सेव करके रख लें
क्लियर डाटा करने के बाद आपको इंस्टाग्राम को दुबारा से खोलना है और लॉगिन करना है और आपको दिखेगा की आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हुई मिलेगी
तो क्लियर डाटा अपने ड्राफ्ट वीडियो को पब्लिक करने के बाद करें ताकि आपकी वीडियो सेफ रहे |
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आपकी समस्या का समाधान हुआ होगा अगर ऐसा है तो आप अपने दोस्तों में इसे शेयर करें
Thank you
जवाब देंहटाएं