Followers

UPI Credit Line क्या है | खाते में पैसे न होने पर भी कर सकेंगे UPI के जरिये भुगतान | बड़ा अपडेट

 UPI क्रेडिट लाइन 6 अप्रेल को RBI की ओर स मौद्रिक निति की घोषणा करते समय क्रेडिट लाइन सुविधा का भी ऐलान किया है | आइये जानते है की कैसे आप इस सुवधा का लाभ उठा सकते है 




भारत में उपि ऑनलाइन लेनदेन करने का एक लोकप्रिय जरिया बन गया है आप चाय की टपरी से लेकर बड़े बड़े शोरपपं तक एक क्लिक में भुगतान कर सकते है आप इसकी लोकप्रिय का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की अकेले मार्च 2023 में ही UPI से 14 लाख करोड़ से अधिक की लेनदेन हुए थे 

सरकार के तरफ से UPI को आगे बढ़ाने के काफी सारे प्रयास किये जा रहे है इसी कड़ी में RBI ने 6 अप्रेल को मौद्रिक निति का ऐलान करते हुए कहा था की UPI में अब Credit Line की भी सुविधा शुरू की है इसके बाद अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी होते है तो भी आप लेनदेन कर सकते है | 






क्या है क्रेडिट लाइन सुविधा ?

क्रेडिट लाइन सुवधा के तहत अकाउंट में पैसे न होने पर बैंक द्वारा निर्धारित की गयी है कर्ज की सीमा तक आप भुगतान कर सकते है कर्ज की सीमा बन की ओर से Approve की जाती है उदाहरण के लिए आपने बैंक के माध्यम से 10 हजार रुपये की क्रेडिट लाइन ले ली है इसके बाद आप अकाउंट में पैसे न होने पर 10 हजार रुपये तक UPI से खर्च कर सकेंगे आप जितना खर्च करेंगे ,उतने पर ही बैंक ब्याज लेगा 

UPI क्रेडिट लाइन का कैसे कर सकते है उपयोग ?

UPI क्रेडिट लाइन का उपयोग करना बेहद आसान है आम UPI भुगतान की तरह ही आप इसका इस्तेमल कर सकते है बैंक की ओर से निर्धरिते कर्ज की सीमा से ज्यादा आप खर्च नहीं कर सकते है 

क्या लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज ?

अगर आप QR कोड या फिर नंबर के जरिये UPI भुगतान करते है तो फिर कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा हालाँकि अगर आप प्रीपेड वॉलेट में 2000 रुपये से अधिक का TOPUP करते है तो NPCI के नियम के अनुसार आपको 1.1 प्रतिशत का ट्रांसक्शन शुल्क देना होगा | 

UPI क्रेडिट लाइन से कितने रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है 

UPI क्रेडिट लाइन के तहत आपकी प्रोफाइल के हिसाब से बैंक कर्ज की सीमा तय करता है इस कारण हर व्यक्ति हर व्यक्ति के लिए ये सीमा अलग अलग हो सकती है | 


UPI  क्रेडिट लाइन के जरिये लिए पैसो का कैसे भुगतान होगा ?

फ़िलहाल ये सुविदा आईसीआईसीआई बैंक की  ओर से शरू की गयी है बैंक ने बताया की UPI क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बाई नाउ पे लेटर सुविधा के लिए आवेदन करना होगा खाते में कम बैलेंस होने पर QR के जरिये भुगतान करने भी क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ मिलेगा हलाकि उधार लिए गयी पैसे तीन छह या फिर नौ महीने के अंदर वापस करने होंगे 


 तो दोस्तों आसा करता हूँ की ये जानकारी आपके लिए बहुत महत्वा पूर्ण रही होगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे इस पेज को फोलो करें | 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने