अगर आप भी संतरे खा कर उसका का छिलका फेक देते है तो जान ले संतरे के छिलके को इस्तमाल करके गजब तरीका घर महकाने के साथ ही शाइन भी करने लगेगा
अगर आपको भी बिटामिन सी की कमी पूरी करनी और इम्यूनिटी बूस्ट करनी है तो संतरे जरूर खाते होंगे अक्सर लोग संतरे के छिलके को फेक देते है वही कुछ लोग संतरे के छिलके को सूखा कर फेस फैक की इस्तमाल करते है लेकिन आप इन फ्रेश छिलके को कभी न फेके यह घर महकाने के लिए बेस्ट फ्रेशनर है तो चलिए जान लेते है की कैसे बेस्ट रूम फ्रेशनर है यह संतरे के छिलके
संतरे के छिलके से बनाये रूम फ्रेशनर
जब आप संतरे खाते है तो उसका छिलका आप फेक देते है लेकिन अब फेकना नहीं है अब आपको संतरे का छिलका को नहीं फेकना है | जब आप संतरे खाते है तो आपके पास कमरे में या जहा कहते है वहा पर संतरे जैसा महक आने लगता है तो बस आपको क्या करना है इस संतरे के छिलके को किसी जालीदार पाउच में पैक करके जहा चाहते है उहा पर टांग सकते है जिस से की उसकी महक धीरे धीरे कमरे में महक आती रहेगी
संतरे के छिलके को उबालकर रख ले फिर
संतरे के छिलके को पानी में डाले और साथ में लौंग और एक टुकड़ा दाल चीनी डाल कर उबाले इसके उबालने से घर में महक फैलने लगती है आप इस मिक्सर के स्प्रे को किसी बोतल में भर कर रख दे और इसका इस्तमाल किसी अच्छे जगह पर स्प्रे करे जिससे वहा महक आएगी
लकड़ी के टेबल को भी साफ कर सकते है
संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है अगर आप इस संतरे के छिलके को किसी लकड़ी की टेबल या कुर्सी पर रगड़ते है तो छिलके में भरा आयल लकड़ी के कुर्सी को टेबल को चिकना और साफ बनाएगा बल्कि कमरे में अच्छा ऑरेंज महक भी फैलाएगा
संतरे के छिलके से कैंडल भी बना सकते है
संतरे की महक को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहते है तो संतरे को भींच से कट करके सारा गुदा निकाल दे छिलका निकालते समय लास्ट का रेसा छिलके में बाती का काम करेगा इसमें तेल डाल कर और कमरे जला कर रख सकते है
ये भी पढ़ें