अगर आप पुराना लैपटॉप खरीद रहे है सावधान रहे | पुराना लैपटॉप कैसे खरीदते है मै आपको सारा जानकारी इस आर्टिकल में बताऊगा की कैसे और क्या क्या चीज चेक करना जरुरी होता है जो आपको बेहद पसंद आएगा और आप ये जानकारी जानकर अपना लैपटॉप आसानी से खरीद सकते है बेझिझक तो ये सब जानकारी आपको निचे स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा |
पुराना लैपटॉप खरीदते है तो इन बातो को ध्यान में रखें
अगर आप दुकान से पुराना लैपटॉप ख़िरद रहे है तो उसमे ये सब जरूर चेक करें उसका कंडीशन क्या है वह देखने में कैसा लग रहा है कही ज्यादा पुराना लैपटॉप तो नहीं है उसका बॉडी कही टुटा तो नहीं है उसमे कोई तरह के डैमेज तो नहीं पूरी तरह से बॉडी फिसिकल नहीं होना चाइये बॉडी बिलकुल ओके रहना चाहिए
लैपटॉप का स्क्रीन चेक करें
पुराना लैपटॉप जब लेते है तो उसका स्क्रीन जरूर चेक करें अब बात आती है की स्क्रीन कैसे चेक करें तो मई आपको बता दू स्क्रीन चेक करने के लिए आपको लैपटॉप को ऑन करके बिलकुल व्हाइट कर देना है उसमे पता चल जायेगा की कोई स्पोर्ट तो नहीं कोई तरह डॉट तो नहीं कोई कलर का स्पोर्ट तो नहीं उसके बाद स्क्रीन ब्लैक कर देना है फिर उसमे भी डॉट स्पोर्ट चेक करना है अगर आपके स्क्रीन स्क्रीन में कोई तरह के डॉट नहीं है नहीं कोई स्पोर्ट है तो स्क्रीन ओके है और अगर डॉट या या स्पोर्ट निकल गया तो वह स्क्रीन चेंज करवा ले या दूसरा लैपटॉप खरीद ले
लैपटॉप का बैटरी चेक करें की उसकी लाइफ कितनी है ?
लैपटॉप का बैटरी चेक करें की उसका लाइफ क्या है तो मई आपको बता दू की बैटरी की लाइफ कैसे चेक करे बैटरी की लाइफ चेक करने के लिए आपको रीस्टार्ट करना होगा लैपटॉप और बायोस में जाकर बैटरी सेक्शन पर जाकर देखें की बैटरी एक्सलेंट लिखा है या गुड लिखा है पुअर लिखा है अगर बैटरी पुअर लिखा है और बैकअप भी दे रहा है तो वह बैटरी ख़रब है भले ही बैटरी बैकअप दे वह बैटरी कुछ दिन बाद खराब हो जाएगी और अगर गुड लिखा है वह बैटरी कुछ दिन चलेगा मगर बैकअप नहीं देगा इसका मतलब वह भी बैटरी खराब है और अगर एक्सलेंट लिखा है तो समझ लीजिए बैटरी सही है वह बैटरी आपके काम आएगा और बैकअप भी अच्छा देगा तो इस तरह से अपना लैपटॉप का बैटरी भी चेक कर सकते है
लैपटॉप का SSD या HDD इसका भी हेल्थ जरूर चेक कर ले
लैपटॉप लेते समय अपने SSD या HDD का हे हेल्थ नहीं चेक किया तो आपको आगे चल कर हैंगिंग का सामना करना पढ़ सकता है तो SSD या HDD का हेल्थ कैसे चेक करते है मै आपको बता दू अब आप सोच रहे होंगे की SSD और HDD क्या अगर आपको नहीं पता तो मै आपको बता दू की पहले HDD चलता था जो स्टील बॉडी में आता था और उसके अंदर CD टाइप का रहता था और SSD आगया है जो चिप के तरह रहता है जो वह HDD से फ़ास्ट SSD जैसे टेक्नॉलजी बढ़ रही नई नई तकनीक आ रहा है तो आपके लैपटॉप में HDD के जगह अगर SSD है तो बहुत अच्छा रहेगा वह आपके लैपटॉप को फ़ास्ट चलने में मदद करेगा जिससे आपको लैपटॉप चलाने काफी अच्छा लगेगा तो मै बता दू की उसका SSD का हेल्थ चेक कैसे करते आपको गूगल पर जाना होगा वहा पर आपको सर्च करना है Hdd helth check जैसे आप उस पर सर्च करेंगे तो वह एक साइट खुलेगा वह आप ज़िप फाइल को डाउनलोड करना है उसको रन करा कर अपना hdd helth check कर सकते है बहुत ही आसानी से अगर आपको नहीं करने आता तो इसका आर्टिकल मई लिखा हु वह जाकर पढ़ सकते है तो इस तरह आप भी अपना लैपटॉप का hdd helth check कर सकते है बहुत ही आसानी से
लैपटॉप का कैमरा भी चेक करे
अगर आपने लैपटॉप लेते समय कैमरा चेक नहीं किआ तो बाद फिर दिक्क्त आ सकती है तो आप अपने लैपटॉप का कैमरा जरूर चेक कर ले और उसके साथ साथ उसका माइक्रोफोन भी चेक करना है की काम कर रहा है की नहीं तो यह दोनों आपको चेक करना जरुरी है
ब्लूटूथ भी चेक करें जाने क्या प्रॉब्लम आती है इससे
अगर आप लैपटॉप ले रहे है तो उसका ब्लूटूथ जरूर चेक करे की चल रहा है की क्योकि ब्लूटूथ का प्रॉब्लम बहुत ज्यादा तर आता है और बहुत सारे लैपटॉप में तो ब्लूटूथ चलता ही नहीं है तो ब्लूटूथ चेक करें इस से आपका वाईफाई भी चलता है तो इस लिए ब्लूटूथ जरूर चेक करें
लैपटॉप में कितना रैम होना चाइये
लैपटॉप में कम से कम 8GB रैम रहना चाइये जिस से आपका लैपटॉप अच्छा वर्क करेगा 4GB रैम रहेगा तो भी कोई दिक्क्त नहीं बस थोड़ा श्लो का सामना करना पड़ सकता है तो अगर 8GB रैम है तो बेस्ट है इससे ऊपर रहेगा तो भी ठीक है
लैपटॉप में कितना स्टोरेज होना जरुरी है
लैपटॉप में काम से काम 256GB स्टोरेज होना जरुरी है जिससे आपके लैपटॉप को चलने में आसानी होगा अगर आप चाहते है तो स्टोरेज बड़ा सकते है इसका स्टोरेज अगर SSD लगा रहे है तो 512GB लगा सकते जिससे आपको बहुत अच्छा लगेगा लैपटॉप को चलाने में इससे ज्यादा भी लगा सकते आपको कितना स्टोरेज चाइये उसके लिए आप HDD भी लगा सकते है अगर आपके लैपटॉप में 2 स्लॉट है तो 256GB और 500GB या 1TB लगा सकते है बिलकुल आसानी से लग जायेगा अगर ये सब चेक कर लिए तो अच्छा है तो ठिका है ये होना जरुरी है
लैपटॉप का कीबोर्ड भी चेक करें
लैपटॉप लेते समय कीबोर्ड जरूर चेक करे एक एक की चेक करना जरुरी है सारा की चल रहा है की नहीं अगर आप नहीं चेक कर प् रहे है तो ऑनलाइन कीबोर्ड चेक कर सकते है गूगल पर जकर ऑनलाइन कीबोर्ड चेक सर्च करें वह से जो लिंक आएगा वहा से आप अपना सारा की एक साथ चेक कर सकते है बिलकुल आसानी से
USB पोर्ट भी चेक करें
लैपटॉप लेते समय आप USB पोर्ट भी चेक कर ले सही से काम क्र रहा है की लैपटॉप में जितने भी पोर्ट होते है सरे जैक चेक करना होता है ताकि बाद में कोई दक्क्त न आये इतना कुछ चेक करने के बाद अगर आपका लैपटॉप सब कुछ सही है तो आप लोटोप ले सकते है अगर इसमें किसी तरह के प्रोबलम है तो आप अपने जानकारी में ले सकते है अपने जिम्मेदारी पर
नोट - तो दोस्तों आप लोगो को यह सब बताया मैंने अब आप इस आर्टिकल के कमेंट्स में बताये की यह आर्टिकल कैसा लगा