गीज़र ख़रीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान दे : ठण्डी आ गई है और बाजारों में गीज़र की बिक्री तेजी से होने लगी है अगर आप भी गीजर खरीदना चाहते है तो ये ये जानकारी लेना आपके लिए बेहद जरुरी है ज्यादा तर लोग जल्दी बाजी के चक्कर में गीजर खरीद लेते है बाद में पछताना पढ़ता है।
इस लिय गीजर खरीदते समय कुछ बातो का ध्यान देना बेहद जरुरी है। वरना आपका पैसा तो जायेगा और साथ में आपको ख़तरा भी बढ़ सकता है अगर आप भी गीजर खरीदना चाहते है। तो इन बातो का ध्यान देना जरुरी है
सबसे पहले आप अपने जरूरत हिसाब से गीजर का साइज देख ले।
ज्यादा तर लोग बिना सोचे समझे बड़ा गीजर ज्यादा बड़ा ले लेते है और बाद में पछताना पढता है। अगर आपका फैमिली छोटी है तो काम से काम 15 लीटर तक की गीजर काफी है बड़ी फैमली के लिए 25 लीटर या उसे बड़ा भी ले सकते है ज्यादा बड़ा अगर लेते है। आपका बिल ज्यादा गिरने लगेगा।
बिजली की बचत पर ध्यान दें
गीजर बिजली का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले उपकरणों में से एक है। इसलिए गीजर खरीदते समय BEE रेटिंग या स्टार रेटिंग जरूर देखे। 5 स्टार रेटेड गीजर धोड़ा महंगा जरूर होता है ,लेकिन लम्बे समय में बिजली की बचत के कारण ये किफायती साबित होता है।
टैंक की क़्वालिटी और वारंटी चेक करें
कई लोग सिर्फ ब्रांड देखकर गीजर खरीद लेते है ,लेकिन टैंक की क़्वालिटी और वारंटी पर ध्यान नहीं देते। स्टील या ग्लास-लाइन टैंक वाले गीजर लम्बे समय तक चलते है और जंग नहीं लगते। साथ ही ,काम से काम 4-5 साल वारंटी वाला मॉडल लेना बेहतर रहता है।
इंस्टॉलेशन और सेफ्टी फीचर्स को न भूलें
गीजर खरीदते के बाद उसकी सही इन्टोलेशन भी उतनी ही जरुरी है। थेमोस्टेट कंट्रोल ,प्रेशर रिलीज वाल्व और ऑटो कट-ऑफ़ सिस्टम जैसे फीचर सेफ्टी के लिए जरुरी है। गलत इंटरिलेशन से न केवल गीजर ख़राब हो सकता है , बल्कि शॉट सर्किट या ब्लास्ट जैसी दुर्घटना भी हो सकता है।
सस्ते ऑफर के चक्कर में न पड़ें
ऑनलाइन या लोकल मार्केट में कई बार गीजर पर भरी डिस्काउंट देखने को मिलता है। लेकिन सस्ते ऑफर के लालच में लोकल या नकली ब्रांड खरीदने से बचें। इससे न सिर्फ बिजली बिल बढ़ता है,बल्कि सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
