भारत में आज हर व्यक्ति के पास Aadhar Card होना जरुरी है- फिर चाहे वह बच्चा हो या बड़ा। बच्चों के लिए UIDAL (Unique Identification Authority of India )ने खास व्यवस्था की है जिसे Baal Adhar card कहा जाता है। यह एक नीले रंग का Aadhar होता है जो 5 साल के कम उम्र के बच्चों को जारी किया जाता है।
अब 2025 में UIDAI ने Baal Aadhar card से जुड़ा एक बड़ा अपडेट किया है,जिससे बच्चों की फोटो,एड्रेस और बायोमेट्रिक जानकारी को बदलना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
Baal Aadhar Card क्या होता है ?
Baal Aadhar Card,बच्चों के लिए UIDAL द्वारा जारी किया गया एक identity proof है। इसमें बच्चे की उम्र 5 साल से कम होती है और इस आधार में बच्चे के फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन नहीं लिए जाते।
यह कार्ड माता-पिता के Aadhar और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बनाया जाता है। इसका उपयोग बच्चे के स्कूल admission, सरकारी योजनाओ और पहचान सत्यापन के लिए किया जाता है!
2025 में UIDAL का नया Update
UIDAL ने Baal Aadhar Update Process को 2025 में पूरी तरह digital और आसान बना दिया है। पहले जहा photo या address बदलवाने के लिए Aadhar seva kendra जाना जरुरी होता था, अब इसे online portal और Aadhar App के जरिए भी किया जा सकता है।
UIDAL के अनुसार,अब parents सिर्फ कुछ मिनटों में बच्चे का Aadhar update कर सकते है -चाहे वह photo update हो, address change हो या document correction
अब फोटो अपडेट करना हुआ आसान
पहले बच्चो के Aadhar में जो photo डाली जाती थी, वह जन्म के समय या कुछ महीनों की होती थी। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, पहचान में फर्क आ जाता है
UIDAL ने इस समस्या का समधान देते हुए कहा है कि अब 5 साल और 15 साल की उम्र में Aadhar photo update करना अनिवार्य होगा
फोटो बदलने के दो तरीके :
- Aadhar seva kendra जाकर :
- नजदीकी केंद्र पर जाकर बच्चे का Aadhar update request दे।
- नई फोटो वही live क्लिक की जाएगी।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया Aadhar डाउनलोड किया जा सकेगा
- online update (mAadhar app या uidai.gov. in) से :
- Login करें अपने parent Aadhar से।
- ''update child ''ऑप्शन चुनें।
- नई फोटो अपलोड करें और request submit करे।
- UIDAL की Official website या mAadhar app खोलें
- ''Update Aadhar ''सेक्शन में जाएं।
- ''Address update ''ऑप्शन चुनें।
- parent के Aadhar-verified address proof को upload करें
- update request सबमिट करें।
- parent का Aadhar card (mandatory )
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या hospital-issued document
- Recent passport- size photo (online update के लिए )
- पहली बार जब बच्चा 5 साल का हो जाए
- दूसरी बार जब बच्चा 15 साल का हो जाए
- online update :free
- Aadhar seva kendra पर update :50 प्रति update (photo,address या biometric के लिए )
- स्कूल admission में आसान पहचान
- सरकारी योजनाओ (जैसे scholarship या health benefits )में eligibility proof
- बच्चे के vaccination records से link करने में सुविधा
- digital identity के रूप में उपयोग
- अगर बच्चा 5 या 15 साल की उम्र पार कर चूका है, तो photo और biometric update जरूर कराएं।
- Aadhaar update के बाद नया e-Aadhaar uidai.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
- किसी भी गलती के लिए 1947 (UIDAI helpline पर संपर्क करें।
