महीनो के इंतजार और अटकलों के बाद आखिरकार सैमसंग ने मोबाइल दुनिया में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपना पहला 'Samsung Galaxy Z Trifold 'स्मार्टफोन दुनिया के सामने पेश कर दिया है। यह फोन हुवावे (Huawei)के ट्राई-फोल्ड फोन को सीधी टक्कर देगा।
इस फोन की खासियत यह है कि यह दो बार खुलता है और एक विशाल 10-इंच के टैबलेट में बदल जाता है। लेकिन जब इसे बंद किया जाता है,तो यह एक नॉर्मल 6.5-इंच के फोन जैसा दीखता है। अगर आप गैटेज प्रेमी है और इस भविष्य के फोन को खरीदने का सपना देख रहे है तो रुकिए खरीदने से पहले आपको इसके बारे में ये 5 जरुरी बाते जरूर जान लेनी चाहिए।
- डिजाइन
सैमसंग ने इस फोन की इंजीनियरिंग में कमल कर दिया है।
थिकनेस :खुलने पर यह फोन मात्र 3.9 mm पतला है। बंद होने पर भी यह इतना कॉम्पैक्ट है की आसानी से जेब में आ जाता है।
मटेरियल :मजबूती के लिए इसमें टाइटेनियम हिंज और आर्मर एल्युमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। बैंक पैनल सिरमिक-ग्लास फाइबर से बना है जो टूटने से बचता है
खास हिंज :इसमें दो अलग अलग साइज के आर्मर फ्लेक्स हिंज लगे है जो स्क्रीन के गैप को ख़त्म कर देते है अगर आप फोन को गलत तरीके से मोड़ेंगे ,तो इसका ऑटो-अलार्म सिस्टम आपको तुरंत चेतावनी दे देगा।
2 .स्पेसिफिकेशन
यह फोन सिर्फ मुड़ता नहीं बल्कि परफॉमेंस में भी सबसे आगे है
डिस्प्ले:मेन स्क्रीन 10इंच QXGA+डायनामिक AMOLED 2X है (1600 निट्स ब्राइटनेस ) बाहर की स्क्रीन 6.5 इंच की है जो 2600 निट्स तक चमक सकती है।
प्रोसेसर :इसमें दुनिया का सबसे तेज Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा है।
कैमरा:फोटोग्राफी के लिए इसमें 200-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा ,12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस (3 X जूम )है। सेल्फी के लिए इसमें दो 10MP के कैमरा है।
बैटरी : फोल्डेबल फोन में अब तक की सबसे बड़ी 5,600 mAh की बैटरी है जो तीनों पैनल्स में बंटी हुई है। 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।
- कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गलैक्सी जेड ट्राइफोल्ड़ सबसे पहले 12 दिसंबर को कोरिया में उपलब्ध होगा।
कीमत ;इसकी कीमत 3,590400 कोरियाई वॉन यानी लगभग $2,500 (करीब 2,20,000 रूपये )रखी गयी है। ये पुरानी अफवाहों ($3 ,000 )से काफी काम है और Galaxy Z FOLD 7 से सिर्फ 63,000 रूपये महंगा है।
भारत में कब आएगा ? अभी भारत में लॉन्च की तारीख साफ नहीं है। अमेरिका में यह 2026 की पहली तिमाही में आएगा।
ऑफर : खरीदारों को Google AI Pro का 6 महीने का फ्री ट्रायल और डिस्प्ले रिपेयर पर 50 %की छुट मिलेगी।
- AI फीचर्स और ' डेस्कटॉप ' मोड
यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट से लबालब भरा है।
Galaxy AI इसमें ' फोटो असिस्ट 'और स्केच टू इमेज जैसे फीचर्स है जो बड़ी स्क्रीन पर एडिटिंग को आसान बनाते है।
Standalone deX :यह फोन का सबसे बड़ा फीचर्स है। अब आपको डेस्कटॉप जैसे अनुभव लेने के लिए मॉनिटर की जरुरत नहीं है। आप फोन की स्क्रीन पर ही एक साथ 4 वर्कस्पेस और 20 ऐप्स चला सकते है।
- मुकाबला
सैमसंग के इस फोन का सीधा मुकाबला Huawei Mate XT ($2,520 )से है। शाओमी और ऑनर भी अपने ट्राई-फोल्ड फोन लाने की तैयारी में है। वहीं Apple इस रेस में काफी पीछे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ,एप्पल का पहला फोल्डेबल फोन 2026 के अंत तक आएगा और उसकी कीमत भी $2,399 के आसपास हो सकती है। फ़िलहाल,ट्राई-फोल्ड मार्केट में सैमसंग ने बाजी मार ली है।
Tags
Gadgets
