Followers

Vivo V50 5G पर बड़ी छूट!कैमरा और बैटरी है जबरदस्त,6000 रूपये की होगी बचत।

अगर आप एक नया और स्लाइलिश 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे है ,तो Vivo V50 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अमेजन पर इस फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है , जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है। 


स्मार्टफोन में कीमत के लिहाज से तगड़े स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए है। इस फोन पर क्या डील ऑफर की जा रही है। आइए चेक करते है फुल डिटेल। 


Vivo V50 5G पर धमाकेदार डील  

Vivo V50 5G को 34,999 रूपये में लॉन्च किया गया था।,लेकिन अभी अमेजन पर 28,898 रूपये में लिस्टेड है। यानी आपको सीधे 6,101 रूपये की बचत हो रही है। 

 

EMI ऑप्शन :अगर आप एक साथ पैसे नहीं देना चाहते है ,तो इसे 1,401 रूपये की शुरूआती मंथली EMI पर भी घर ला सकते है। 


एक्सचेंज ऑफर :अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप 27,350 रूपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते है। (यह राशि आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी ) 


Vivo V50 :क्यों है यह फोन खास ?

डिस्प्ले :फोन में 6.77 इंच बड़ा AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। इसकी 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस कड़ी धुप में भी स्क्रीन को साफ दिखाती है। 

परफॉर्मेंस : इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है ,जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी दमदार है। साथ में ही 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। 

कैमरा : फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ )और 50MP का वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है। 

बैटरी :फोन में 6,000 mAh बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन आराम से चल सकती है। इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 90W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी है। 

सॉफ्टवेयर :यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। 

क्यों है बेस्ट डील ?

30,000  रुपये से कम कीमत Vivo V50 5G एक शानदार पैकेज है। अगर आपको अच्छी परफॉमेंस ,बेहतरीन कैमरा और लम्बा बैटरी बैकअप चाहिए ,तो यह डील मिस करने लायक नहीं है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने